नीमचमध्यप्रदेश

सुरक्षा व हितों की रक्षा हेतु संगठन को मजबूत बनावें-उमाशंकर गुप्ता

वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई की बैठक संपन्न

नीमच, निप्र। वैश्य महासम्मेलन नीमच जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के विशेष आतिथ्य में स्थानीय होटल राज पैलेस में संपन्न हुई। मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरुआत की गई। प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता एवं प्रदेश महामंत्री जगदीश अग्रवाल का वैश्य पगड़ी दुपट्टा बांध व शाल उड़ाकर सम्मान किया। ततपश्चात महिला सदस्यों द्वारा वैश्यगान गाया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुवे वैश्य महासम्मेलन के जिला मीडिया प्रभारी विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व गृह मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री उमाशंकर जी गुप्ता ने बैठक में मौजूद वैश्य समाज बंधुओं को सम्बोधित करते हुवे कहाकि वैश्य बंधुओं की सुरक्षा व हितो की रक्षा करने के लिए वैश्य महासम्मेलन जैसा संगठन बना है। वैश्य बंधुओं के भविष्य को सुरक्षित करना है तो संगठन को मजबूत बनाना होगा।
प्रदेशाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि पवित्र मन वह अच्छे उद्देश्य से काम करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर आदरणीय बनारसीदास जी गुप्ता ने संगठन की स्थापना की ताकि वैश्य की रक्षा संगठन कर सके। वैश्य कल्याण के काम कर रहा है।
गुप्ता ने जिला इकाई, महिला इकाई, युवा इकाई सहित तहसील इकाई के पदाधिकारियों का परिचय लिया व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को समझा तथा तीनों इकाई को प्रदेश द्वारा दिये गए वर्षभर में चार-चार कार्यक्रम करने के आवश्यक निर्देश भी दिए। गुप्ता ने राजधानी भोपाल में बन रहे भवन के लिये अपनी स्वेच्छानुसार सहयोग राशि एकत्रित करने तथा नवीन सदस्य बनाने पर भी जोर दिया।
बैठक में बतौर अतिथि पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कहाकि वर्ण व्यवस्था में बंटे चार वर्णों में वैश्य समाज का बड़ा महत्व है। वैश्य समाज के संस्कार, परोपकार व धर्म पर आधारित है। हम हमारे आधार संस्कृति, संस्कार व सभ्यता से जुड़कर रहे। अपनी आने वाली पीढ़ी को संगठन से बांधकर रखे।
प्रदेश महामंत्री जगदीश अग्रवाल ने कहा कि संगठन में काम करने वालों की आवश्यकता है। आप संगठन को प्राथमिकता में रखें और सकारात्मक सोच रखकर काम करें।
संभागीय अध्यक्ष संतोष चोपड़ा ने बताया कि नीमच में वैश्य वाटिका बनाकर उसे विकसित करने का काम किया है। प्रदेश संगठन से निवेदन किया कि आप नए कार्यक्रम बनाएं ताकि युवाओं को जोड़ सके उन्हें रोजगार व पढ़ाई के अवसर मुहैया करा सके। चौपड़ा ने वैश्य सदस्यों से आह्वान किया कि यदि हम प्रदेश नेतृत्व को मजबूत करने का काम करेंगे तो निश्चित ही वह हमें पूर्ण सहयोग करेंगे।
बैठक को मंचासीन नीमच जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल, जिला प्रभारी विजय मुच्छाल, महिला इकाई संभागीय अध्यक्ष मनोरमा मूंदड़ा, युवा संभागीय अध्यक्ष अमित जैन व युवा इकाई जिलाध्यक्ष मनोज महेश्वरी आदि ने भी विचार रखे।
बैठक के दौरान मनासा, जावद, रामपुरा, नीमच सहित महिला इकाई द्वारा आगामी आयोजन के बारे में विस्तार से बताया तथा वर्ष भर किये कार्यो का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। महिला इकाई की निवर्तमान अध्यक्ष अनिता समदानी ने संगठन हित में महत्वपूर्ण सुझाव दिये। महिला इकाई जिलाध्यक्ष संगीता जारोली, संरक्षक डॉ हरनारायण गुप्ता व मनोहरसिंह लोढ़ा ने संगठन को मजबूत बनाने के लिये सभी सदस्यों को प्रेरित किया।
इस दौरान संरक्षक जम्बुकुमार जैन, वासुदेव गर्ग, सुरेश सिंहल, ओमप्रकाश खण्डेलवाल, दिलीप बांगड़, सुनील सिंहल, तुषार लालका, सुनील जैन, संदीप खाबिया, पारस लसोड़, विमल मोगरा, पारस नागौरी, पारस डूंगरवाल, डॉ मनीष चमड़िया, सहित बड़ी संख्या में वैश्य महासम्मेलन से जुड़े महिला व पुरुष पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन संगीता जारोली व आभार जिला कोषाध्यक्ष हरिवल्लभ मुच्छाल ने व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।
उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी विवेक खण्डेलवाल ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}