कृषि उपज मंडी गरोठ मे गोदाम निर्माण हेतु विधायक श्री धाकड़ द्वारा भूमि-पूजन किया गया

*************************
गरोठ। कृषि उपज मंडी समिति गरोठ के प्रांगण में विधायक महोदय माननीय श्री देवीलाल धाकड़ के द्वारा शापकम गोदाम निर्माण हेतु भूमि का पुजन किया गया।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री चन्द्रप्रकाश पण्डा, भा.ज.पा. मण्डल अध्यक्ष श्री उमरावसिंह चौहान,श्री दिनेश पाटीदार, श्री राजेन्द्र जैन,श्री राहुल पाटीदार, श्री संजय अग्रवाल,श्री विजय सेठिया, श्री बद्रीलाल दानगढ, श्री महेंद्र अग्रवाल ,श्री सोम अग्रवाल, श्री विपिन नाहटा, श्रीचन्द्रप्रकाश वेद, श्री अरूण पाटीदार, श्री तन्मय अग्रवाल, श्री राजेन्द्र मांदलिया,श्री रमेश ग्वाला, आदि के साथ मंडी समिति के कर्मचारी श्री राम गोपाल मालवीय, श्री संजय सोनी, श्री प्रकाशचन्द्र मालवीय,श्री प्रवीण मालवीय,श्री विरम सिह पंवार आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ है।
विधायक द्वारा मंडी को नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश मंडी समिति प्रशासन को दिये। मंडी को सुचारू रूप से चलाने में आने वाली हर समस्या के निराकरण का विश्वास को दिलाया।