खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमंदसौर जिला
2 फरवरी को होगा वात्सल्य प्रीमियर लीग-2 का शुभारंभ
सफल वॉरियर्स एवं मंदसौर स्ट्राईकर्स के बीच होगा पहला मैच
मन्दसौर। गनेड़ीवाल चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित वात्सल्य प्रीमियर लीग-2 का आगाज 2 फरवरी से नूतन स्कूल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। दूधिया रोशनी में मंदसौर शहर के युवा अपनी खेल प्रतिभा का परिचय देंगे। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी भी भाग लेंगे। 2 फरवरी को रात्रि 8 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। प्रतियोगिता में प्रथम मैच सफल वारियर्स (कप्तान अमन खान) एवं मंदसौर स्ट्राईकर्स (कप्तान दीपक पुनिया) के बीच होगा।
वात्सल्य प्रीमियर लीग-2 के आयोजनकर्ताओं ने बताया कि 10 दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 फ़रवरी को प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें 6 टीमें भाग ले रही है। वीपीएल में जो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे उसमे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की और से खेल चुके अमन खान, किंग्स 11 पंजाब की और से खेल चुके शिवम सिंह, रमनदीप सिंह (केकेआर), शुभम् गढ़वाल (राजस्थान रॉयल्स), दीपक पुनिया (मुंबई इंडियंस), मोहित राठी (किंग्स 11 पंजाब) तथा भारत की और से अंडर 19 विश्व कप खेल चुके मयंक रावत भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
6 टीमें ले रही है हिस्सा- क्रिकेट को बढ़ावा देने तथा युवाओं को खेल से जोड़ने के लिये अंतर्राष्ट्रीय एवं नगर के खिलाड़ियों से लब्ध 6 टीमें भाग ले रही है जिसमें वात्सल्य प्रीमियर लीग, सफल वॉरियर्स, मंदसौर मावेरिक्स, सर्क स्पार्टन्स, राज राइडर्स, मंदसौर इंडियंस तथा मंदसौर स्ट्राइकर टीम हिस्सा ले रही है।
वात्सल्य प्रीमियर लीग-2 के आयोजनकर्ताओं ने बताया कि 10 दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 फ़रवरी को प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें 6 टीमें भाग ले रही है। वीपीएल में जो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे उसमे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की और से खेल चुके अमन खान, किंग्स 11 पंजाब की और से खेल चुके शिवम सिंह, रमनदीप सिंह (केकेआर), शुभम् गढ़वाल (राजस्थान रॉयल्स), दीपक पुनिया (मुंबई इंडियंस), मोहित राठी (किंग्स 11 पंजाब) तथा भारत की और से अंडर 19 विश्व कप खेल चुके मयंक रावत भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
6 टीमें ले रही है हिस्सा- क्रिकेट को बढ़ावा देने तथा युवाओं को खेल से जोड़ने के लिये अंतर्राष्ट्रीय एवं नगर के खिलाड़ियों से लब्ध 6 टीमें भाग ले रही है जिसमें वात्सल्य प्रीमियर लीग, सफल वॉरियर्स, मंदसौर मावेरिक्स, सर्क स्पार्टन्स, राज राइडर्स, मंदसौर इंडियंस तथा मंदसौर स्ट्राइकर टीम हिस्सा ले रही है।