योजनामंदसौरमध्यप्रदेश

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित,जिला मन्दसौर एवं नीमच में बैंक की प्रमुख योजनाएँ

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित,जिला मन्दसौर एवं नीमच में बैंक की प्रमुख योजनाएँ

बैंक की प्रमुख योजनाएँ

1 . प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना :-प्रीमियम राशि- रुपये 20/- रुपये वार्षिक,पात्रता – 18 से 70 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बचत बैंक खाता धारकों के लिए,बिमा धन- 2.00 लाख रुपये, सिमा अवधि- 1 वर्ष (दिनांक 31 मई तक) जो कि नवीकरणीय है।

प्रीमियम की राशि खाता धारक बचत खाते से बैंक द्वारा “ऑटो डेबिट” सुविधा के माध्यम से कोई भी व्यक्ति केवल एक बचत खाता द्वारा इस योजना के लिये पात्र होगा।

क्लेम पात्रता (अ) – दुर्घटना में मृत्यु और पूर्ण विकलांगता पर 2.00 लाख रुपये,(ब)- दुर्घटना में आशिक विकलांगता पर 1.00 लाख रुपये,

2. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना:– प्रीमियम राशि- 436/- रुपये वार्षिक फरवरी तक देय प्रीमियम 228/- रुपये, पात्रता- 18 से 50 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बचत बैंक खाता धारकों के लिए,बिमा धन – 2.00 लाख रुपये, बीमा अवधि- 1 वर्ष (दिनांक 31 मई तक) ,क्लेम पात्रता – बीमित होने के बाद धारक की किसी भी कारण से मृत्यु होने पर जोखिम बीमाकृत राशि उनके नॉमिनी को प्रदान की जाएगी।

3. अटल पेंशन योजना:- हर महिने रुपये 1000/- से रुपये 5000/-पेंशन पाएँ।पात्रता- 18 से 40 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बचत बैंक खाता धारकों के लिए,अंशदान राशि – (अ)ग्राहक मासिक/तिमाही/अर्द्ध-वार्षिक आधार पर ए.पी.वाई. में योगदान कर सकते हैं,

(ब) ग्राहकों के लिए न्यूनतम मासिक पेंशन की गारंटी है, जो की 60 वर्ष की आयु में पहुंचते ही रुपये 1000/- से रुपये 5000/- प्रतिमाह प्राप्त कर सकते है। मासिक पेंशन ग्राहक के लिए उपलब्ध होगी, उसके बाद धारक के पति या पत्नि को और उनकी मृत्यु के बाद ग्राहक की 60 वर्ष की आयु में जमा की गई पेंशन राशि ग्राहक के नॉमिनी व्यक्ति को दी जावेगी,

4. लॉकर सुविधाः-वाणिज्यिक बैंकों / निजी बैंकों की लॉकर किराया दरों से भी अत्यंत कम दरों पर बैंक की 22 शाखाओं में लॉकर सुविधा उपलब्ध है, 1. – लॉकर साईज (छोटा) – साईज (7*5*23) -किराया राशि (रु.700/- वार्षिक + जीएसटी),2. – लॉकर साईज (मध्यम) – साईज (5*15*23) -किराया राशि (रु.1200/- वार्षिक + जीएसटी),3. – लॉकर साईज (बड़ा) – साईज(11*15*23) -किराया राशि (रु.2000/- वार्षिक + जीएसटी)

5. रुपे डेबिट कार्ड (ए.टी.एम. कार्ड) सुविधाः– रुपे डेबिट कार्ड – रुपे ए. टी. एम – सह डेबिट कार्ड मात्र रु. 125/- एवं GST के शुल्क पर उपलब्ध है, जिसमें जारीकर्ता बैंक अथवा अन्य किसी भी बैंक के ए. टी. एम. से नगद राशि प्रत्येक माह में कुल 10 संव्यवहार निःशुल्क किये जा सकते हैं। SMS सुविधा के साथ।

6.आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी. सुविधा:-भारत वर्ष के किसी भी बैंक की शाखा में स्थित नाम, संपत्ति के शुल्क पर तत्काल राशि भुगतान, बैंक की सभी संपत्तियों में फंडरा सूची की सुविधा उपलब्ध है।

7. भारत बिल पेमेन्ट सिस्टम (बी.बी.पी.एस.) सुविधा:- बैंक के ग्राहकों हेतु बिजली बिल, अन्य सेवाओं के बिल भुगतान हेतु परत बिल पेन्ट सेवा अन्तर्गत OSTAAPP के माध्यम से बैंक द्वारा प्रदत्त ए. टी. एम. कार्ड (डेबिट कार्ड) के माध्यम से भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।

8. पॉजिटिव पे सिस्टम (पी.पी.एस.) सुविधा:-भारतीय रिजर्व बैंक के नियमानुसार रु. 50000/- या अधिक राशि के चैक विलयरिंग में प्रस्तुत करने से पहले खाता धारक बैंक द्वारा संचालित AAP के माध्यम से चेक की जानकारी बैंक को उपलब्ध कराकर संभावित हेराफेरी / धोखाधड़ी से बचने की सुविधा उपलब्ध है।

9. ऋण सेवाएं :-किसान क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत कृषकों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रु.3.00 लाख तक 0% प्रतिशत ब्याज दर पर (देय तिथि तक ऋण जमा करने पर) फसल ऋण सुविधा उपलब्ध हैं।

10. बैंक की आकर्षक जमा योजनाएं:-जमाओं पर हमारी सर्वाधिक ब्याज दरें को लेकर कई योजना पेपर चार्ट के माध्यम से समझाई गई,

 पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत पशुपालकों को पशुओं के रख-रखाव हेतु ०% प्रतिशत ब्याज दर पर कार्यशील पूंजी साख सीमा फण की सुविधा उपलब्ध है।, फिशरमेन क्रेडिट कार्ड योजना 0% प्रतिशत ब्याज दर पर मत्स्य पालन हेतु फिसरमेन क्रेडिट कार्ड वितरण की सुविधा उपलब्ध है।, मध्यकालीन कृषि ऋण योजना अन्तर्गत पशुओं की खरीदी, ड्रिप, स्प्रिंकलर, पाईपलाईन, थ्रेसर, ट्रेक्टर, हॉर्वेस्टर एवं अन्य कृषिगत उद्देश्यों हेतु ऋण सुविधा उपलब्ध है।,अकृषि ऋण योजना: बैंक की शाखाओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अकृषि ऋण जैसे आवास ऋण, भूमि भवन तारण ऋण, व्यापारियों को साख सीमा, व्यक्तिगत ऋण इत्यादि ऋण बैंक द्वारा आसान शर्तों पर ऋण सुविधा उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}