इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन न्यू दिल्ली राष्ट्रीय अधिवेशन का कार्यक्रम मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ पर आयोजित हुआ

==================
रतलाम।मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ स्थित पहाड़ी पर कामाख्या शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध मंदिर मां अन्नपूर्णा का जहां पर विगत 2 वर्षों से अखंड मिर्ची हवन विश्व शांति सनातन धर्म की रक्षा हिंदू एकता और अखंडता राष्ट्रधर्म सर्वोपरि की पहल के साथ सर्व कार्य सिद्धि जनकल्याण की शक्ल से अखंड रूद्र चंडी महायज्ञ अनवरत रूप से चल रहा है जहां पर
श्री मधुसूदननानंदन जी महाराज की कठिन तप और तपस्या से मानव कल्याण आध्यात्मिक क्रांति का कार्य हो रहा है। यह मंदिर संसार में एक ऐसा मंदिर है जो भारत का केंद्र बिंदु बताया जा रहा है यह भारत के केंद्र बिंदु पर स्थित मां अन्नपूर्णा का मंदिर है जहां पर पिछले कई समय से कई नेता राजनेता अतिरिक्त मनोरंजन की दुनिया के कई प्रख्यात कलाकार ने मां के दर्शन किए हैं जिसमें प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण के अभिनेता श्री अरुण गोविल प्रसिद्ध हास्य टीवी सीरियल अभिनेता श्री दिलीप जोशी जेठालाल के अतिरिक्त कई फिल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर भी मां अन्नपूर्णा के दर्शन प्राप्त कर महायज्ञ में आहुति देने के लिए पहुंचे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए।
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनरलिस्ट यूनियन न्यू दिल्ली सस्ता का राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम जावरा सेमलिया मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री मधुसुदानंद जी महाराज मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ आश्रम पर आईएफडब्ल्यू जे IFWJ के अध्यक्ष अवधेश जी भार्गव के नेतृत्व में पूरे भारतदेश के 14 राज्यों से उपस्थित पत्रकारों का एक कार्यक्रम शक्ति पीठ पर रखा गया जिसका मुख्य उद्देश्य मां अन्नपूर्णा मंदिर के बारे में देश में चर्चा हो यहां पर 73 वा वर्षगांठ कार्यक्रम आईएएफडब्ल्यू जे का रखा गया जिसमें हर राज्य के पत्रकार ने शिरकत की वह देश की अनेक समस्याओं का चिंतन मनन किया एवं शासन की पत्रकारों से संबंध कई योजनाओं की जानकारी इस कार्यक्रम में दी गई।
मुख्य अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री भरत बैरागी महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान मध्य प्रदेश शासन भोपाल वह आईएफडब्ल्यू जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव एवं समाजसेवी व मानवाधिकार आयोग की प्रदेश अध्यक्ष हसीना भुआ और शक्ति पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री मधुसूदन नंदन जी महाराज एवं मालवा के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्री भीमाशंकर जी शास्त्री ऑल इंडिया स्मॉल न्यूज़ पेपर एसोसिएशन आइसना के ज़िला प्रभारी दिलीप आर्य वह सभी आइसना के पदाधिकारी गण एवं कई समाज जन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
जहां पर महाराज जी के मुखारविंद से शक्तिपीठ के संबंध में जानकारी दी गई कि यह भारत देश का एक केंद्र बिंदु है यहां विगत 2 वर्षों से मिर्ची हवन देश की संस्कृति को बचाने एवं हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना के लिए यह हवन सतत चल रहा है वह एक लाख रुद्राक्ष की शक्ति पीठ से वितरित किए गए हैं जिससे समाज में शांति एकता और भाईचारा बना रहे वह पत्रकारों को संदेश देते हुए अनेकता में एकता का वह प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ है जिसमें पत्रकारों की धर्म और संस्कृति के प्रति जागृत करने की पहल के बारे में भी महाराज जी ने बताया पत्रकारों को समाज में अच्छा वातावरण बना रहे इसके लिए पहल करना चाहिए।