====================
कछार, असम- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राघब चंद्र नाथ मिले कछार जिले के वांगारपार ग्राम के बालिकाओं से।राघब चंद्र नाथ ने बालिकाओं से बातचीत की तथा राघब चंद्र नाथ बालिकाओं से जाने की भविष्य में वे किया होना चाहते हैं, ओर राघब चंद्र नाथ ने बालिकाओं को बताया कि वे केसे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
राघब चंद्र नाथ “हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है” स्लोगन के वारे में बताया एवं हर संडे को वृक्ष रोपण करने के लिए बताया, सभी बालिकाओं ने बताया कि वे अव से हर संडे वृक्ष रोपण करेंगे।
बालिकाओं में पायेल नाथ ने रक्तदान के वारे में जानने की इच्छा जताई तो राघब चंद्र नाथ ने बताया कि वे १८ साल उम्र के होने के बाद रक्तदान कर सकते हैं, ओर रक्तदान से किस प्रकार लोगों कि प्राण बचा सकते हैं । ऐ सब जानकर बालिकाओं ने १८ साल उम्र होने के बाद रक्तदान करने की इच्छा जताई।