भाजपा प्रत्याशी श्री देवडा ने दीपावली पर अनेक गांवों में किया तूफानी जनसंपर्क मिल रहा है आशीर्वाद

///////////////////////////////////////
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़ मध्य प्रदेश शासन के वित्त मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक एवं मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के झारङ बंङ पिपलिया पल्साई पीपलखूंट पूर्व लोध पलसाई लोध कुंडी खेड़ा भटाना रठाना रूपाली नेततावली सहीत अनेक गावो मे किया तूफानी जनसंपर्क और सभी गांव में नुक्कड़ सभाए की और मतदाताओं को बताया की मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हर खेत को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा उसके लिए चंबल माता का पानी की योजना 1000 करोड रुपए की विगत दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने भूमि पूजन कर दिया है ठेके हो गए हैं टेंडर हो गए हैं और साल भर में पानी हर खेत में पहुंच जाएगा लाडली बहन योजना के प्रत्येक बहन के खातों में 12:50 सो रुपए प्रतिमा आ रहे हैं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना सीएम किसान सम्मान निधि जिसमें साल के हर किसान के खाते में ₹6000 आ रहे हैं इसी प्रकार पीएम किसान सम्मन निधि के भी ₹6000 सभी किसानों के खाते में आ रहे हैं और पीएम हाउस योजना के तहत प्रत्येक हीग्राही के खातों में ढाई ढाई लाख रुपये डालें और पूरे देश के अंदर 4 करोड़ से भी ऊपर मकान बन चुके हैं उसमें हितग्राही रह रहे हैं हजारों करोड़ का काम मल्हारगढ़ विधानसभा में हो चुका है जिसमें 600 करोड़ की तो केवल सड़के ही बनी है कॉलेज के भवन आईटीआई कॉलेज मल्हारगढ़ नारायणगढ़ पिपलिया मंडी नगर परिषद के नए भवन मल्हारगढ़ जनपद पंचायत का भवन मल्हारगढ़ पिपलिया मंडी में नया सर्किट हाउस गाडगिल सागर बांध पर पर्यटन स्थल के लिए 8 करोड़ खर्च कर वहां पर विकास कार्य करवाए सैकड़ो काम मल्हारगढ़ विधानसभा में हुए हैं तथा आपसे निवेदन है कि आप अधिक से अधिक जन कल्याणकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं और उठाओ और भाजपा को आशीर्वाद प्रदान करो हर गांव के अंदर श्री देवड़ा का आतिशबाजी भव्य स्वागत हो रहा है जगह-जगह उनका केलो और सेवफल से तोला जा रहा है सफा बांदा जा रहा है पुष्प वर्षा का स्वागत किया जा रहा है
इस अवसर पर मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष मानसिंह माछोपुरीया भाजपा के जिला महामंत्री एवं विधानसभा संयोजक राजेश दीक्षित मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जाट राजू राणा सहित मंडल के सभी पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता वरिष्ठ कार्य करता आपके साथ में थे