समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 23 जनवरी 2024
समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 23 जनवरी 2024
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
मंत्री श्री काश्यप ने शहर की विभिन्न बस्तियों में किया मिठाई वितरण
रतलाम 22 जनवरी 2024/ श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा शहर की विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर मिठाई वितरण कर क्षेत्रवासियों का मुंह मीठा नहीं कराया। मंत्री श्री काश्यप ने इस कार्य का शुभारंभ सुभाष नगर क्षेत्र से किया। इसके पश्चात अंबेडकर नगर में पहुंचकर क्षेत्रवासियों को मिठाई वितरीत की। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त शहर के अन्य क्षेत्रों में भाजपा नेता एवं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई वितरण का कार्य किया। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर शहर की विभिन्न बस्तियों में हर्षोल्लास का माहौल छाया रहा। शहरवासियों ने आतिशबाजी करने के साथ घरों में दीप जलाए और धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना कर आरती कर प्रसादी वितरण की। प्रभु के आगमन को लेकर हर कोई एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देता नजर आया। इस मौके पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री मनोहर पोरवाल, श्री मनोज शर्मा, श्री अरूण त्रिपाठी, श्री कृष्ण कुमार सोनी, श्री विनोद यादव, श्री नंदकिशोर पंवार, श्री कमल सिलावट, श्री सुदीप पटेल, श्री सुरेंद्रसिंह भाटी, श्री प्रहलाद राठौड़, श्री मोहन वर्मा, श्री सुब्रेंद्र गुर्जर, श्री तेजसिंह हाड़ा, श्री सुनील लोधवाल, श्री भरत तंवर, श्री सुनील जोशी, श्री अमन बोयत, श्री अजय गोमे, कुसुम सोलंकी, जीवन ज्योति, श्री प्रभुलाल मेघवाल, श्री पुष्कर व्यास, श्री कमल पुष्कर, श्री मनोज अकोदिया सहित बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
=======================
मतदाता सूची में पात्र युवाओं का नाम जोड़ने का कार्य सतत जारी रहे
रोल ऑब्जर्वर तथा संभाग आयुक्त डॉ. संजय गोयल ने रतलाम में बैठक लेकर दिए निर्देश
रतलाम 22 जनवरी 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा रोल ऑब्जर्वर तथा उज्जैन संभाग आयुक्त डॉ. संजय गोयल ने एक बैठक में करते हुए निर्देशित किया कि मतदाता सूची में जिले के पात्र युवाओं का नाम जोड़ने का कार्य सतत जारी रहे। कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामर, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में संभाग आयुक्त डॉ. गोयल ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की विस्तृत समीक्षा की। निर्देश दिए कि जो भी त्रुटियां हैं उन्हें दूर की जाए। इस दौरान उनके समक्ष जिले की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन किया गया जिसमें वर्तमान मतदाता संख्या, स्त्री, पुरुष मतदाता संख्या आदि जानकारी प्रस्तुत की गई। डॉ. गोयल ने राजनीतिक दलों से भी आग्रह किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में शुद्ध कार्य हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करें। जो भी मतदाता 18 वर्ष आयु के हो चुके हैं उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए सहयोग करें। निर्वाचन आयोग के कॉल सेंटर 1950 की सहायता से कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
डॉ. गोयल ने जिले में जिन क्षेत्रों में विगत विधानसभा क्षेत्र में कम मतदान हुआ है उन पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीप अभियान के दौरान विगत विधानसभा निर्वाचन के कमजोर मतदान वाले क्षेत्रों पर विशेष रूप से कार्य किया जाए।
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
रतलाम भ्रमण पर आए उज्जैन संभाग आयुक्त तथा निर्वाचन आयोग के रोल ऑब्जर्वर डॉ. संजय गोयल ने सोमवार को रतलाम ग्रामीण तथा शहर के मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्रवाई का निरीक्षण किया, वहां तैनात बूथ लेवल अधिकारियों से चर्चा की। दावे, आपत्ति, नाम जोड़ने, घटाने संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान संभाग आयुक्त द्वारा रतलाम शहर के मतदान क्रमांक 177, 178, 179 तथा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सरवड के प्राथमिक विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।
=====================
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
जिले में अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लास
आज महर्षि वाल्मिकीजी को याद करने का दिन – मंत्री चेतन्य काश्यप
सनातन धर्म महासभा ने सुभाष नगर सिथत एकमात्र मंदिर पर किया कार्यक्रम का आयोजन
रतलाम 22 जनवरी 2024/ सोमवार को रतलाम जिले में भी अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लास रहा। जिले भर में प्रभातफेरियों का आयोजन, जुलूस, मंदिरों पर भजन कीर्तन आदि आयोजन हुआ। स्थान-स्थान पर हर्षोल्लास प्रकट किया गया। अयोध्या में आयोजित श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया।
श्री सनातन धर्म महासभा द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप के आतिथ्य में सुभाष नगर स्थित शहर के एकमात्र महर्षि वाल्मिकी मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मंत्री श्री काश्यप द्वारा प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मणजी, हनुमानजी और महर्षि वाल्मिकी जी के प्रतीक स्वरूप में उपस्थित बच्चों का स्वागत अभिनंदन किया गया।
श्री वाल्मिकी मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि आज महर्षि वाल्मिकीजी को याद करने का दिन है। प्रभु श्री राम का जो स्वरूप आज हमारे सामने है, वह महर्षि वाल्मीकिजी के कारण ही हम देख व समझ पा रहे है। प्रभु श्री राम ने जो आदर्श स्थापित किए हैं, वह अनुकरणीय है। आरंभ में सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष श्री अशोक सोनी, श्री गोविंद काकानी, श्री राजू केलवा, श्री भुपेन्द्र सोनी, श्री अरविन्द सोनी, श्री राजेश ओझा, श्री रवि सोनी, श्री गोपाल सोनी, श्री विजय सोनी, डॉ. सोनी, वाल्मिकी समाज के श्री कमल भाटी, श्री मोहन वर्मा सहित क्षेत्रवासियों ने श्री काश्यप का स्वागत किया।
कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, विधानसभा संयोजक श्री मनोहर पोरवाल, श्री सुरेन्द्र सुरेखा, श्री विरेन्द्र वाफगांवकर, श्री गोपाल काकानी, श्री ऋषि शर्मा, श्री जयवंत कोठारी, श्री मनोज शर्मा, श्री अरुण त्रिपाठी, श्री कृष्ण कुमार सोनी, पार्षद अनिता कटारा, श्री प्रभु नेका, श्री सुदीप पटेल, श्री कमल तिवारी, श्री रमेश व्यास आदि उपस्थित रहे।
देवस्वरूपानंदजी ने बताई वाल्मिकी महिमा
सनातन धर्म महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अखण्ड ज्ञान आश्रम के संत श्री देवस्वरूपानंदजी महाराज भी शामिल हुए। उन्होंने उपस्थितजनों को महर्षि वाल्मिकी की महिमा का वर्णन किया और कहा कि देश में श्रीराम के प्रति अटूट श्रद्धा का भाव निर्मित करने में वाल्मिकीजी का अहम योगदान है। इस अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन भी हुआ, जिसमें सनातन धर्म महासभा के पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों के साथ एक संगत-एक पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की।
=====================
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री रामराजा सरकार के दर्शन और पूजन के साथ प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की
मुख्यमंत्री ने ओरछा के श्री रामराजा मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण देखा
रतलाम 22 जनवरी 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज ओरछा में श्री रामराजा सरकार मंदिर में भगवान श्री राम की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ श्री रामलला की जन्मभूमि अयोध्या के भव्य, अलौकिक, दिव्य-नव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण देखा। अयोध्या में श्री रामलला की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना के साथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री रामराजा सरकार मंदिर, ओरछा में आचार्य पंडित श्री वीरेन्द्र बिदुआ और उनके सहयोगियों के श्लोक एवं मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। डॉ. यादव ने आदित्यादि नवग्रह मंडलम पीठ, सर्वोत्तोभद्र मंडलम पीठ, श्री गणेश गौरी पीठ, श्री षोडष मातृका पीठ की विधि पूजन किया। भगवान श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्पण करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ आरती भी की। पूजा संपन्न होने के बाद भजन गायिका सुश्री माधुरी मधुकर ने भगवान श्री राम पर आधारित भजन प्रस्तुत किये। पूजन संपन्न कराने वाले आचार्य श्री वीरेन्द्र बिदुआ ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का पुष्पहार से स्वागत किया।
अयोध्या के लाईव प्रसारण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनप्रतिनिधियों के साथ मंदिर में श्री रामराजा सरकार के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान श्री राम से मध्यप्रदेश की समृद्धि और प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिये प्रार्थना की। मंदिर परिसर में ही उन्होंने श्री रामराजा लोक के मॉडल का अवलोकन किया तथा उसकी प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ओरछा के श्री रामराजा सरकार के दरबार में आयोजित भंडारे में महिला श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी परोसी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के हाथों से प्रसाद पाकर राम भक्त महिला श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा उन्हें अपना आर्शीवाद दिया। मुख्यमंत्री के हाथों भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहीं महिला श्रद्धालु श्रीमती सविता एवं सरोजनी ने कहा कि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने मुख्यमंत्री के हाथों प्रसादी पाना वे अपना सौभाग्य मानती हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनप्रतिनिधियों के साथ श्री रामराजा दरबार में चल रहे भंडारे में शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण की।
श्री रामराजा मंदिर परिसर में बने पंडाल में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी, जिस पर श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण किया जा रहा था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, संस्कृति पर्यटन और धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, म.प्र.पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र बरूआ, निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन, जतारा विधायक श्री हरिशंकर खटीक, श्री अखिलेश अयाची, पूर्व विधायक पृथ्वीपुर डॉ. शिशुपाल सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
======================
आज का दिन नए सांस्कृतिक अनुष्ठान का दिन है – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हो रहे भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से भारतवंशी उत्साह में है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तुलसी मानस प्रतिष्ठान के श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
रतलाम 22 जनवरी 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पुनीत दिवस का आरंभ तुलसी मानस प्रतिष्ठान स्थित श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में साफ-सफाई तथा सेवा करने के बाद पूजा-अर्चना के साथ किया। मानस प्रतिष्ठान के संयोजक श्री रघुनंदन शर्मा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मानस प्रतिष्ठान में मीडिया के साथियों से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हो रहे भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से भारतवंशी उत्साह में हैं। देश के साथ-साथ संपूर्ण विश्व का वातावरण राममय हो गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत के लिए आज का दिन बहुत सौभाग्य का दिन है। भगवान श्रीराम अयोध्या में भव्य और दिव्य गृह में प्रवेश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के माध्यम से देश एक नए सांस्कृतिक अनुष्ठान की, एक नए पर्व की अंगड़ाई ले रहा है। मैं प्राण प्रतिष्ठा के दिव्य पलों का साक्षी बनने ओरछा रहूँगा। वहां भगवान श्रीराम, राजा के रूप में विराजमान हैं। आज के इस अवसर पर हम सब आनंद में डूबे हुए हैं पूरे देश और प्रदेश में त्यौहार का वातावरण है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम सब कामना करें कि प्रभु राम सबको सद्बुद्धि प्रदान करें, इस अवसर के माध्यम से भारत अपनी अच्छाइयों को दुनिया में प्रदर्शित करें और मानवता की सेवा में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश और आगे बढ़े। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दुनिया के जिन-जिन देशों में भारतवंशी विराजमान हैं, उन सभी देशों में वातावरण राममय हो गया है। इंग्लैंड की संसद का दृश्य तो देखते ही बनता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी को शुभकामनाएं दीं।
=====================
राजभवन आमजन के लिए तीन दिन खोला जाएगा
केन्द्रीय संचार ब्यूरो की चित्र प्रदर्शनी लगेगी
रतलाम 22 जनवरी 2024/ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के निर्देश पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन आमजन के लिए तीन दिन खोला जाएगा। राजभवन 25 जनवरी से 27 जनवरी 2024 तक निर्धारित अवधि के लिए खुला रहेगा। आम नागरिक 25 और 27 जनवरी को अपराह्न 2 बजे से 7 बजे तक राजभवन में भ्रमण कर सकेंगे। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राजभवन प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुला रहेगा।
इस अवसर पर राजभवन में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, भोपाल द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित, हमारा संकल्प विकसित भारत और मध्यप्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। ब्यूरो के सांस्कृतिक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और कठपुतली के शो भी प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदर्शनी स्थल पर देश की उपलब्धियों के थ्री-डी सेल्फी बूथ लगाए जाएंगे। इस दौरान आगंतुकों के लिए प्रश्नोत्तरी के कार्यक्रम भी किए जाएंगे।