गरोठ तहसील के ग्राम पावटी में राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर निकला ऐतिहासिक जुलूस
//////////////////
पावटी। अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गरोठ तहसील के ग्राम पावटी में भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा जुलूस निकला समस्त धर्म प्रेमी ग्राम वासियों के द्वारा गांव के प्रसिद्ध श्री राम मंदिर पर चल रही अखंड रामायण पाठ का समापन होने तथा भगवान श्री राम मंदिर पर आरती होने के पश्चात श्रीराम लखन सीता की झांकी के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो कि नगर के प्रमुख मार्गो चौराहे से डीजे ढोल धमाके जय जय श्री राम नारों की गूंज के साथ आतिशबाजी बैंड बाजे के साथ संपूर्ण ग्राम में भ्रमण करते हुए ढोल नगाड़ों की धुन पर माता बहने व बालिकाएं नाचते गाते हुए श्री राम मंदिर पहुंची ।
चल रहे सात दिवसीय अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम का भी समापन हुआ । श्री राम मंदिर सेवा समिति के सदस्य एवं ग्राम वासियों ने बढ़कर हिस्सा लिया धार्मिक कार्यकर्ता समिति के सदस्य
डॉ शंभू सिंह , चौहान सरपंच प्रतिनिधि नेपाल सिंह राठौड़, डॉ भंवर सिंह, सोलंकी गोकुल सिंह चौहान, ईश्वर सिंह चौहान सह सचिव मोहन गुर्जर ,नेपाल सिंह चौहान, सरदार सिंह चौहान सचिन गुर्जर,धर्मेंद्र खींची, भरत सेन तूफान सिंह चौहान जय दुर्गा ट्रैवल्स विशाल चौहान राहुल जैन श्याम बैरागी पीयूष ट्रेलर दशरथ लोहार राजेश राठौर आशीष लोहार देवेंद्र लोहार समिति के और भी कई सदस्य एवं समस्त ग्राम वासी धर्मप्रेमी माता बहने युवा साथी ने इस कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा लिया आज अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन पर्व पर ग्राम पावटी मे ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ आज ऐसा लगा कि दीपावली पर्व मनाया गया।