चौमहला /झालावाड़
रिपोर्टर रमेश मोदी
सांसद दुष्यंत सिंह का जन्मदिन भाजपा ने हर्षोल्लास व उमंग से मनाया

श्री खेड़ापति वज्रांगी हनुमान मंदिर परिसर में स्थित गोशाला में डग विधायक कालूराम मेघवाल की अध्यक्षता में चौमहला मंडल अध्यक्ष अशोक गायरी ,मंडल महा मंत्री,शक्ति केंद्र प्रभारी ,समस्त बूथ अध्यक्ष ,एवं उन्हेल ,चौमहला मंडल के सभी पदाधिकारी ,कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सांसद दुष्यन्त सिंह लोकसभा क्षेत्र बारां- झालावाड) का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया , जन्मदिन के अवसर पर हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया व सांसद दुष्यंत सिंह के स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की साथ ही गोशाला की गायो को चारा व गुड खिलाकर जन्मदिन मनाया ।