भगवान राम के स्वागत में हजारों श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब, राम मय हुई छोटी काशी
****//////////////*******
सीतामऊ। धर्म की नगरी रही छोटी काशी सीतामऊ में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में सर्व हिंदू समाज द्वारा अंबेडकर बस्ती में प्रातः 10:00 बजे से खाती मोहल्ला स्थित चारभुजानाथ मंदिर पर अयोध्या से भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण उपस्थित भक्तों द्वारा देखा गया ।
तत्पश्चात भगवान चारभुजा नाथ से प्रार्थना करते हुए मंगल भवन अमंगल हारी… कि चौपाई के साथ भगवान से हर घर में मंगल होने और अमंगल का हरण करने कि कामना कि इसके पश्चात महा आरती कर ढोल ढमाके बैंड बाजा तथा अयोध्या मंदिर, श्री राम कि झांकियां व गोपाल मालवीय द्वारा वासुदेव जी का प्रति रुप में भगवान श्री कृष्ण बाल गोपाल के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया।कलशयात्रा चारभुजा नाथ मंदिर से रामद्वारा खेड़ा रोड़ मोड़ी माताजी नगर के गणेश चौक , वैद्यनाथ मंदिर महावीर चौक, लोहारी चौक आजाद चौक सदर बाजार, राजवाड़ा चौक भ्रगु ऋषि द्वार से परशुराम मार्ग होते हुए महाराणा प्रताप लदुना चौराहा से बस स्टैंड सुवासरा मंदसौर रोड़ से मोती कुआ हनुमान जी मंदिर होकर क्षत्रिय खाती पंचायत पहुंची जहां पर कलश यात्रा का समापन किया गया।
कलश यात्रा में पहली बार ऐतिहासिक 10 से 15 हजार के लगभग हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर महिला पुरुष बच्चों सहित भजन कीर्तन नारे के साथ नाचने हुए राम कि धुन में रमते देखा गया।कलश यात्रा का नगर में नागरिक द्वारा बड़ी संख्या में स्वागत अभिनंदन किया गया। कलश यात्रा में उपस्थित जनों में परिवार कि तरह का अपना पन का भाव देखने को मिला हर कोई एक दुसरे से राम राम के अभिवादन कर रहे थे जिससे दिपावली उत्सव कि झलक प्रगट होते देखी जा रही थी। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन शांति और सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से तैनात रहा।