मंदसौरमंदसौर जिला
रामजी के स्वागत में भगवा पताकाओं से सजा बड़े बालाजी मंदिर क्षेत्र, आज होंगे अनेक आयोजन

भक्तों को राममंदिर, लंका दहन, अशोक वाटिका की मनोरम झाकियों के होंगे दर्शन
मन्दसौर। श्री बड़े बालाजी मंदिर पुराना बस स्टैंड मंदसौर पर 22 जनवरी, सोमवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर उद्घाटन को महापर्व के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन को आनन्द महोत्सव के रूप में मनाते हुए बड़े बालाजी मंदिर पुराना बस स्टेण्ड पर पर भव्य आयोजन होंगे। मंदिर क्षेत्र को भगवा पताकाओं से सजाया गया है तथा राममंदिर, लंका दहन, अशोक वाटिका की मनोरम झांकियों के दर्शन भक्तों को होंगे। 11 क्विंटल नुक्ती के प्रसाद का वितरण भी होगा जिसको लेकर तैयारियां चल रही है।
उक्त जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया की लगभग 500 वर्षों के बाद भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और यह सनातन भक्तों को समर्पित होगा। इसी खुशी के स्वरूप मंदिर समिति 22 जनवरी को प्रातः से संध्या तक उत्सव आनंद महोत्सव बनाया जाएगा। जिसमे हरिहर भक्त मंडल उज्जैन द्वारा सुंदरकांड व उद्घाटन के समय भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता व बालाजी महाराज की भव्य शाही महाआरती होगी। महाआरती में ढोल धमाके आतिशबाजी व कई भव्य रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन होंगे। तथा बालाजीं को 11 क्विंटल नुकती का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
समस्त भक्तजनों से 22 जनवरी को मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील मंदिर समिति के विनय दुबेला, जितेंद्र व्यास, वर्दीचन्द कुमावत विनोद रूनवाल, दिनेश जोशी, हेमंत सुरा, अनूप माहेश्वरी, अनिल सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, सज्जनलाल खमेसरा, कपिल सोलंकी, हरीश साल्वी व समस्त सदस्यों द्वारा की गई।
उक्त जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया की लगभग 500 वर्षों के बाद भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और यह सनातन भक्तों को समर्पित होगा। इसी खुशी के स्वरूप मंदिर समिति 22 जनवरी को प्रातः से संध्या तक उत्सव आनंद महोत्सव बनाया जाएगा। जिसमे हरिहर भक्त मंडल उज्जैन द्वारा सुंदरकांड व उद्घाटन के समय भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता व बालाजी महाराज की भव्य शाही महाआरती होगी। महाआरती में ढोल धमाके आतिशबाजी व कई भव्य रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन होंगे। तथा बालाजीं को 11 क्विंटल नुकती का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
समस्त भक्तजनों से 22 जनवरी को मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील मंदिर समिति के विनय दुबेला, जितेंद्र व्यास, वर्दीचन्द कुमावत विनोद रूनवाल, दिनेश जोशी, हेमंत सुरा, अनूप माहेश्वरी, अनिल सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, सज्जनलाल खमेसरा, कपिल सोलंकी, हरीश साल्वी व समस्त सदस्यों द्वारा की गई।