मंदसौरमंदसौर जिला
दशपुर जागृति संगठन ने हेमू कालानी का बलिदान दिवस मनाया
/////////////////////////////
अपने साथियों को बचाने के लिये स्वयं को दोषी बताकर फांसी स्वीकार करने का अद्वितीय उदाहरण हेमू कालानी ने प्रस्तुत किया – कृष्णपाल सिंह शक्तावत
मन्दसौर। दशपुर जागृति संगठन द्वारा हेमू कालानी का बलिदान दिवस प्रतिमा स्थल पहुंचकर मनाया।
इस दौरान संगठन के वरिष्ठ सहयोगी एवं सदस्य कृष्णपाल सिंह शक्तावत मुंदेड़ी ने कहा कि आज संपूर्ण राष्ट्र ऐसे महान क्रांतिकारियों को नमन करता है जिन्होंने त्याग और बलिदान कर देश को आजाद कराकर उसकी जिम्मेदारी हमें सौंप कर चले गए। ऐसा ही हेमू कालानी का बलिदान संपूर्ण राष्ट्र याद रखेगा। हेमू कालानी अंग्रेजों के अत्याचारों को रोकने के लिए रात्रि के समय ट्रेन की पटरी उखाड़ते समय पकड़े जाने पर अपने साथियों को बचाते हुए बहुत छोटी उम्र में यह कहते हुए कि मेरे साथियों ने ट्रेन की पटरी नहीं उखाड़ी, इसका दोषी मैं हूं मुझे दंड दिया जाना चाहिए और अंग्रेजों ने उन्हें फांसी दे दी थी। 21 जनवरी का वह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा गया है।
क्रांतिकारियों की पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संगठन के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पौराणिक ने कहा कि संगठन लगातार महान क्रांतिकारियों को उनकी विचारधारा को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहा है और यह चौराहे चौराहे पर प्रतिमाएं संदेश देगी की बलिदान कभी भी बेकार नहीं जाता । आज क्रांतिकारियों का अनुसरण करने की आवश्यकता है ।
संगठन के संरक्षक रविंद्र पांडे ने कहा कि क्रांतिकारियों के बलिदान से विचारधारा का देश यदि आजादी के तुरंत बाद बनाया जाता तो यह भ्रष्टाचारी पैदा नहीं होते और इस राष्ट्र को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले जो भी भ्रष्टाचारी हैं उनके कारण ही यह देश मजबूत नहीं बन पा रहा है लेकिन दशपुर जागृति संगठन ने शुरुआत कर दी है 2026 तक इसके सुखद परिणाम आएंगे।
संगठन के संरक्षक राजाराम तंवर ने बुलंद नारों ‘‘जब तक सूरज चांद रहेगा हेमू कालानी तेरा नाम रहेगा, हेमू कालानी का यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान‘‘ लगाकर हेमू कालानी को श्रद्धांजलि दी। संगठन के उपाध्यक्ष बी एस सिसोदिया ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया गया है । आपने कहा कि महान क्रांतिकारियों के लिए अब समय निकालने का समय है। संगठन के सचिव आशीष बंसल द्वारा संगठन के नवीन सदस्य उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक श्री बैरागी को संगठन की सदस्यता दिलाई।
संगठन के परामर्शदाता विनोद मेहता, सुनील बंसल, राजेंद्र चास्टा ने कहा है कि यह देश का पहला संगठन है जो क्रांति खड़ी कर रहा है आने वाले समय में इसकी विचारधारा पर पूरा देश चलेगा इसका हमें विश्वास है। संगठन ने जो मांग भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने की रखी है उसके लिए केंद्र सरकार से भी संगठन मांग कर रहा है। संगठन के कन्हैयालाल सोनगरा, संगठन की महिला इकाई की वरिष्ठ जिलाध्यक्ष सीमा चौरडिया ने भी इस आंदोलन को और तेज करने की शपथ ली। संगठन के वरिष्ठ सदस्य कमलेश दुबे ने मांग की है देश में परिवर्तन का दौर चल रहा है नई नई क्रांति खड़ी होगी और यह छोटे-छोटे संगठन बड़ी आवाज उठाते रहे। यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम ने दी।
इस दौरान संगठन के वरिष्ठ सहयोगी एवं सदस्य कृष्णपाल सिंह शक्तावत मुंदेड़ी ने कहा कि आज संपूर्ण राष्ट्र ऐसे महान क्रांतिकारियों को नमन करता है जिन्होंने त्याग और बलिदान कर देश को आजाद कराकर उसकी जिम्मेदारी हमें सौंप कर चले गए। ऐसा ही हेमू कालानी का बलिदान संपूर्ण राष्ट्र याद रखेगा। हेमू कालानी अंग्रेजों के अत्याचारों को रोकने के लिए रात्रि के समय ट्रेन की पटरी उखाड़ते समय पकड़े जाने पर अपने साथियों को बचाते हुए बहुत छोटी उम्र में यह कहते हुए कि मेरे साथियों ने ट्रेन की पटरी नहीं उखाड़ी, इसका दोषी मैं हूं मुझे दंड दिया जाना चाहिए और अंग्रेजों ने उन्हें फांसी दे दी थी। 21 जनवरी का वह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा गया है।
क्रांतिकारियों की पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संगठन के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पौराणिक ने कहा कि संगठन लगातार महान क्रांतिकारियों को उनकी विचारधारा को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहा है और यह चौराहे चौराहे पर प्रतिमाएं संदेश देगी की बलिदान कभी भी बेकार नहीं जाता । आज क्रांतिकारियों का अनुसरण करने की आवश्यकता है ।
संगठन के संरक्षक रविंद्र पांडे ने कहा कि क्रांतिकारियों के बलिदान से विचारधारा का देश यदि आजादी के तुरंत बाद बनाया जाता तो यह भ्रष्टाचारी पैदा नहीं होते और इस राष्ट्र को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले जो भी भ्रष्टाचारी हैं उनके कारण ही यह देश मजबूत नहीं बन पा रहा है लेकिन दशपुर जागृति संगठन ने शुरुआत कर दी है 2026 तक इसके सुखद परिणाम आएंगे।
संगठन के संरक्षक राजाराम तंवर ने बुलंद नारों ‘‘जब तक सूरज चांद रहेगा हेमू कालानी तेरा नाम रहेगा, हेमू कालानी का यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान‘‘ लगाकर हेमू कालानी को श्रद्धांजलि दी। संगठन के उपाध्यक्ष बी एस सिसोदिया ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया गया है । आपने कहा कि महान क्रांतिकारियों के लिए अब समय निकालने का समय है। संगठन के सचिव आशीष बंसल द्वारा संगठन के नवीन सदस्य उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक श्री बैरागी को संगठन की सदस्यता दिलाई।
संगठन के परामर्शदाता विनोद मेहता, सुनील बंसल, राजेंद्र चास्टा ने कहा है कि यह देश का पहला संगठन है जो क्रांति खड़ी कर रहा है आने वाले समय में इसकी विचारधारा पर पूरा देश चलेगा इसका हमें विश्वास है। संगठन ने जो मांग भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने की रखी है उसके लिए केंद्र सरकार से भी संगठन मांग कर रहा है। संगठन के कन्हैयालाल सोनगरा, संगठन की महिला इकाई की वरिष्ठ जिलाध्यक्ष सीमा चौरडिया ने भी इस आंदोलन को और तेज करने की शपथ ली। संगठन के वरिष्ठ सदस्य कमलेश दुबे ने मांग की है देश में परिवर्तन का दौर चल रहा है नई नई क्रांति खड़ी होगी और यह छोटे-छोटे संगठन बड़ी आवाज उठाते रहे। यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम ने दी।