खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश
साई ए की टीम ने मुकाबला 3–0 से जीता कर फाइनल में प्रवेश जीता 7–साइडर का खिताब
जिला फुटबॉल संघ, मंदसौर द्वारा चल रहे तीन दिवसीय 7–साइडर फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे और अंतिम दिन सुबह सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए जिसमे पहला मुकाबला सीएफसी 1 और साई ए के बीच खेला गया। पहला हाफ में दोनो ही टीमें एक दूसरे पर हावी रही । दोनो ही टीम के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और गोल मारने के लिए पसीना बहाते नजर आए। पहले हाफ के अंतिम क्षणों में साई ए के खिलाड़ी संदेश ने पहला गोल मारकर साई ए को बढ़त दिला दी। सेकंड हाफ में शुरू से ही दोनो टीमों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन साई ए के खिलाड़ी देवांशू जाधव और निमिष दुग्गड ने मिले मौकों का पूरी तरह फायदा उठाते हुए गोल मारते हुए अपनी टीम की बढ़त को 3–0 कर दिया। सीएफसी 1 के खिलाड़ियों को मिले मौकों का उनका कोई भी खिलाड़ी फायदा नहीं उठा पाए और साई ए की टीम ने मुकाबला 3–0 से जीता कर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच सीएफसी 2 और ब्लैक टाइगर्स के बीच खेला गया। कश्मकश भरे इस मुकाबले में दोनो ही टीम एक दूसरे पर भारी पड़ी। जहां एक तरफ सीएफसी की अनुभवी सीनियर टीम थी वही दूसरी तरफ युवा जोश से भरी ब्लैक टाइगर्स की टीम थी। दोनो ही हाफ बड़ा ही संघर्षपूर्ण रहा जिसमे दोनो ही टीम के खिलाड़ी गोल स्कोर करने में असफल रहे। मुकाबला बराबरी पर रहने के कारण निर्णय के लिए पेनाल्टी शूटआउट खेला गया जिसमे भी मुकाबला 2–2 से बराबर रहा उसके बाद खेले गए सडन डेथ में ब्लैक टाइगर्स की टीम ने सीएफसी 1 को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
शाम को 4:00 बजे साई ए और ब्लैक टाइगर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमे साई ए ने शुरआती 8 मिनट में ही ब्लैक टाइगर्स की टीम को एक के बाद एक गोल के झटके देते हुए 3–0 की बढ़त बना ली और पूरे मैच पर एक तरह से अपना कब्जा जमा लिया। पहले हाफ की समाप्ति पर साई ए 3–0 से बढ़त बनाकर आगे थी। दूसरे हाफ के शुरू होते ही ब्लैक टाइगर्स ने जवाबी प्रहार करते हुए साई ए की टीम पर हावी होने की कोशिश की लेकिन कामयाब न हो सके। जहां पहला हाफ साई ए की तरफ रहा वहीं दूसरा हाफ ब्लैक टाइगर्स के कब्जे में रहा लेकिन साई ए के खिलाड़ियों ने ब्लैक टाइगर्स को गोल मारने का कोई मौका नहीं दिया। मैच समाप्ति के बाद स्कोर 3–0 रहा जिसके कारण साई ए ने 7–साइडर के खिताब पर अपना कब्जा जमाया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंदसौर के नवनिर्वाचित विधायक श्री विपिन जैन, विशेष अतिथि जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, पी. जी. कॉलेज के खेल अधिकारी श्री राजू कुमार सर, श्री रघुवीर सिंह मसराम, मंदसौर हॉकी एसोसिएशन के सचिव श्री अविनाश उपाध्याय उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री विपिन जैन जी ने मंदसौर में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए अपने स्तर पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि फुटबॉल को आगे बढ़ाने में जैसा भी सहयोग या आर्थिक सहायता लगेगी वो उसका प्रबंध करने का प्रयास करेंगे। साथ ही संघ के सदस्यों द्वारा फुटबॉल स्टेडियम के अधूरे कार्य का मुद्दा भी उठाया गया। विशेष अतिथि खेल अधिकारी श्री देवडा जी ने संघ को अंडर–14 स्कूल के बच्चों की लीग शुरू करने, बच्चों के फुटबॉल कैंप लगाने के लिए उनके विभाग की ओर से सहयोग प्रदान करने के लिए कहा। वही पी.जी. कॉलेज खेल अधिकारी राजू कुमार जी ने सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और खेल संबंधी जानकारी उनके साथ साझा की।कार्यक्रम का संचालन श्री अंशुल शर्मा ने किया और आभार श्री विपिन शर्मा ने व्यक्त किया।
चंबल फुटबॉल क्लब के दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय जितेंद्र सिंह मसराम के पिताजी श्री रघुवीर सिंह मसराम की तरफ से जिला फुटबॉल संघ को फुटबॉल की जर्सी प्रदान की गई।
आज के कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर, दीपक शर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, कमल कंडारे, मेममुड खान, सूरज ग्वाला, प्रतीक रोखले,, अज्जू नागौरी, देवरथ तुगनावत, मिथुन सैनी, शैलेंद्र भैय्या, अजय सिंह गौर आदि सदस्य उपस्थित रहे।