श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शामगढ़ हुआ राममय
///////
पूरे नगर में हो रहे हैं धार्मिक आयोजन
झण्डा चोक पर 3 घंटे की आतिशबाजी होगी मुख्य आकर्षण का केंद्र
शामगढ।500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में एतिहासिक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में भी तैयारियां जोर शोर से चल रही है इसके लिए नगर को भगवा ध्वजाओं और शानदार नयनाभिराम लाइट से सजाया जा रहा है ।संध्या व प्रभात फेरियां से पूरे नगर को राममय बनाता नजर आ रहा है।
21जनवरी से 24घंटे के लिऐ 11 विद्वान पंडित अखंड रामायण का पाठ करेगे शिव हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भजन कीर्तन भंडारे महाआरती निशुल्क पोहा केशर दुध चाय खिचड़ी प्रसादी का अयोजन किया जाएगा सुबह से ही शुद्ध देसी घी के हलवे को प्रसादी के रूप में झंडा चौक पर वितरित किया जाएगा
शाम 6बजे से अनवरवत 3 घंटे के लिए विशाल शानदार आतिशबाजी का आयोजन *नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव* के नेतृत्व में किया जायेगा घर-घर दिवाली मनाई जाएगी एवं रंगोली बनाई जाएगी पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है
नगर के हर मंदिर पर महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है और नगर के हर मंदिर पर विद्युत लाइट व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं।अब देश के साथ पूरा नगर प्रभु राम के आगमन पर उनके स्वागत सत्कार के लिए आतुर दिखाई दे रहे है।इसके अलावा और भी कई धार्मिक आयोजन नगर के दानदाताओं के माध्यम से हर मंदिर एवं नगर के मुख्य चौराहे पर किए जा रहे हैं
नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव में नगर के धर्म पर जनता से अनुरोध किया है कि सभी अपने-अपने घर पर भगवा रंग की ध्वजा लगाए विद्युत सज्जा करें पांच दीपक लगाएं मिस्ठान बनाएं और रंगोली बनाकर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित हो कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।