दलौदामंदसौर जिला

दलौदा पुलिस द्वारा अपह्त बालक व बालिका को दस्तयाब किया

============

 

दलौदा- पुलिस अधीक्षक  श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सुश्री कीर्ती बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा निरीक्षक संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा थाना दलौदा के अपराध क्रमाकं 22/2023 धारा 363 भादवि एंव अपराध क्रमांक 25/2024 धारा 363 भादवि में त्वरित कार्यवाही कर दस्तयाब किया गया।

16.01.2024 को फरियादिया ने थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया था कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग लडकी को दिनांक 16.01.2024 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप.क्र. 22/2024 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया था अपह्त बालिका के द्वारा लगातार ट्रैन मे चल रही थी जिसके द्वारा दलौदा से इन्दौर उसके उपरान्त भिलवाडा गई थी जहाँ पर जानकारी मिलने पर जी.आर.पी. एंव आरपीएफ भिलवाडा के द्वारा भी उसकी तलाश करते वह नही मिली उसके उपरान्त अपह्ता का जोधपुर रेलवे स्टेशन के आसपास होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम जोधपुर रवाना की गई जिस पर जौधपुर रेलवे स्टेशन से अपह्ता ट्रैन मे बेठकर जैसलमेर तरफ चली गई जिस पर टीम ने जैसलमेर रेलवे स्टेशन के बाहर से अपह्ता को दस्तयाब किया है ।

• दुसरे मामले मे दिनांक 18.01.2024 को फरियादि ने थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया था कि उसका 16 वर्षीय नाबालिग बालक को दिनांक 16.01.2024 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप.क्र. 25/2024 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया था उक्त अपह्त बालक का इन्दौर मे जाने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम को इन्दौर भेजकर बालक की तलाश कर बालक को इन्दौर से दस्तयाब किया गया है

सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा उनि संजीव सिह परिहार, उनि ममता अलावा, सउनि अजय चौहान, सउनि प्रमोदसिह तोमर प्रआऱ 141 राजपालसिह प्रआर 681 दिगपालसिह प्रआऱ 295 राकेश शर्मा मप्रआऱ 07 लक्ष्मी पाटीदार मप्रआऱ 193 आशा कुमावत प्रआर आशीष बैरागी ( सायबर सेल ) आर 701 मुजीब आर 742 अर्जुन आर 754 राजेश गढवाल , आर मनीष बघेल (सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}