===================
ताल – शिवशक्ति शर्मा
हमारे राम हमारी प्रेरणा विषय पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि नगर परिषद अ यक्षध्यक्ष मुकेश परमार थे। अध्यक्षता बालक संकुल प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने की। वरिष्ठ शिक्षाविद शिव शक्ति शर्मा एवं लक्ष्मी नारायण व्यास, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम राठौड़ एवं पार्षद एडवोकेट पंकज शुक्ला विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने कहा कि राम हमारे जीवन की चेतना है ।उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ समाज में एक नई चेतना का संचार हो रहा है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संकुल प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि राम का जीवन नर से नारायण बनने का उदाहरण है ।राम का जीवन मर्यादा और मित्रता का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हमें राम के आदर्शों पर चलकर उनकी संस्कृति को जीवित रखना है।
वरिष्ठ शिक्षाविद लक्ष्मी नारायण व्यास ने कहा कि राम ने अपने जीवन में मित्रता को महत्व दिया ।उन्होंने विभीषण एवं सुग्रीव जैसे वंचित वर्ग को अपना मित्र बनकर एक नया उदाहरण समाज के सामने प्रस्तुत किया।
शिक्षाविद एवं पत्रकार शिव शक्ति शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में राम से सीख लेकर परिश्रम करना चाहिए ।विद्यार्थी जितना परिश्रम करेंगे उनका जीवन उतना ही उज्जवल होगा।
पार्षद एडवोकेट पंकज शुक्ला ने कहा कि हजारों वर्षों के बाद भी राम के बिना भारतीय संस्कृति अधूरी है। शुभम राठौड़ ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर-घर में उत्सव मनना चाहिए।
स्वागत भाषण प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट ने दिया। इस अवसर पर श्रीमती नाजनी मंसूरी एवं छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया। आभार मृदुल सिंह चौहान ने माना ।कार्यक्रम में अतिथि स्वागत प्राचार्य प्रमोद भट्ट,शंकर लाल प्रजापत, ओम प्रकाश परमार, प्रिया वर्मा ,अनीता भिड़े, मृदुल सिंह चौहान सुनील चरोडिया हर्षिता बैरागी सोनू शर्मा अंजली श्रीवास्तव निशा दुबे आदि ने किया ।कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत गीत व राम स्तुति श्रीमती ज्योति शर्मा एवं श्रीमती ज्योति सोनी ने प्रस्तुत किया श्रीमती प्रीति शर्मा ने श्री राम चालीसा प्रस्तुत की।