आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग में प्रधान आरक्षक को लगी गोली, हुई मौत
=========================
सिवनी पुलिस वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाशों को पकड़ने गई थी। इस दौरान बम्होडी गांव के पास बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दी। फायरिंग में एक प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर को गोली लग गई। हेड कांस्टेबल राकेश की हालत गंभीर होने पर नागपुर रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फायरिंग करने वाला आरोपी फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घटना सिवनी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, डूंडा सिवनी पुलिस वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाशों को पकड़ने गई थी। इस दौरान बम्होडी गांव के पास बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दी। फायरिंग में एक प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर को गोली लग गई। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
वही हेड कांस्टेबल राकेश की हालत गंभीर होने पर नागपुर रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फायरिंग करने वाला आरोपी फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सूचना मिलते ही मौके पर एसपी राकेश कुमार पहुंच गए थे। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है। गोली चलाने वाला मौके से फरार हो गया है। पकड़े गए आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपी भिंड का रहने वाला है पकड़े गए आरोपियों में भी एक भिंड का निवासी है पूरे मामले की जांच की जा रही है।