गांधीसागर रेंज पश्चिम में हुआ 02 दिवसीय इको अनुभूति का समापन
मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड के माध्यम से वन मंडल मंदसौर अन्तर्गत अनुभूति कार्यक्रमों की श्रंखला में इको अनुभूति कैंप के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए पर्यावरण के प्रति प्रशिक्षण सह जागरूकता हेतु द्वितीय अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन अभयारण्य गांधीसागर के वन परिक्षेत्र पश्चिम अंतर्गत टपकेश्वर महादेव पर किया गया! अनुभूति कैंप हेतु मास्टर ट्रेनर श्री राज कमल आर्य ,श्री जगदीश चन्द्र व्यास अधीक्षक गांधीसागर अभयारण राजेश मंडावलिया एवं वन स्टाफ द्वारा बच्चों को जंगल की अनुभूति कराई गई! अनुभूति कैंप के दूसरे दिवस में ग्राम रावली कुड़ी व ग्राम डायली के माध्यमिक एवं हाई स्कूल के 120 बच्चे सम्मिलित हुए!
बच्चों को अनुभूति पुस्तक एवं कैप का वितरण किया गया
विभिन्न पारिस्थितिकीय तंत्र के बारे में बच्चों को समझाया स्कूली बच्चों को जंगल भ्रमण के साथ साथ अभ्यारण गांधीसागर में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के शाकाहारी एवं मांसाहारी वन्य प्राणी , पक्षियों , तितलियों, एवं सरीसृप के बारे में जानकारी दी गई तथा मानव जीवन में इनके महत्व को समझाया गया!
जंगल भ्रमण करते हुए बच्चो को वन्य प्राणियों के अप्रत्यक्ष प्रमाण जैसे कि तेंदुआ, लकड़बग्घे एवं सियार की विष्ठा, नीलगाय एवं चिंकारा एवं चीतल हिरण की लेंडिया व पगमार्क दिखाये गए !
बच्चों को कराया प्राकृतिक व्याख्या पथ का भ्रमण
बच्चों को प्राकृतिक व्याख्या पथ पर जंगल भ्रमण के दौरान जलीय एवं चारागाह क्षेत्र में पाए जाने वाले पक्षियों की विभिन्न प्रजाति के बारे में मास्टर ट्रेनर द्वारा अवगत कराया।
नवाचार के रूप में अधीक्षक गांधीसागर द्वारा बच्चों को वन्य प्राणी आकलन के विभिन्न तरीकों कैमरा ट्रैप, पग मार्क इंप्रेशन पेड एवं लाइन ट्रांजेक्शन आदि के बारे में बच्चो को जानकारी दी गई! साथ ही चारागाह, तालाब एवं नदी पारिस्थितिकीय तंत्र के बारे में बताया गया!
मै भी बाघ थीम पर हुए अनुभूति का आयोजन– मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा इस वर्ष के अनुभूति कैंप हेतु निर्धारित मै भी बाघ थीम पर बच्चों को जंगल में बाघ एवं अन्य वन्य जीवों के महत्व के बारे में बताया।
प्लास्टिक के स्थान पर स्टील की थालियों में खिलाया भोजन-
वन मंडल मंदसौर में इस बार अनुभूति कैंप में नई पहल के तौर पर प्लास्टिक का उपयोग न करते हुए स्टील की थालियों में बच्चों को भोजन कराया गया! ताकि प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया जा सके!
सर्प (सांपो) से संबंधित भ्रांतियों के बारे में बच्चों को दी जानकारी -अधीक्षक गाँधीसागर द्वारा ग्रामीण इलाकों में सर्प के बारे में फैली भ्रांतियों एवं अंधविश्वास से बच्चों को अवगत कराते हुए उन्हें इनके वैज्ञानिक तथ्यों से अवगत कराया गया है! जिसे बच्चों द्वारा रुचि पूर्वक सुनते हुए अनेक जिज्ञासाओं को शांत किया!
जंगल भ्रमण उपरांत बच्चों के लिए जैव विविधता प्रश्नमंच का आयोजन किया गया।
250 से अधिक बच्चे हुए सम्मिलित – गाँधीसागर गेम रेंज पश्चिम के इको अनुभूति कैम्प में 02 दिवस में लगभग 240 से अधिक बच्चों ने प्रकृति को नजदीक से जाना एवं जंगल की अनुभूति की।
कैंप के दौरान गेम रेंज पश्चिम एवं
अंकित सोनी, वनपाल दिनेश कुशवाह, अनिश शेख ,वनरक्षक राधू दामा, कुलदीप शाक्य, , दिलशाद खान गांधीसागर मेडिकल स्टाफ एवं ग्राम रावलिकुड़ी के स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे!