वन विभाग द्वारा अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया
विद्यार्थियों को वन भ्रमण के साथ दिया मार्गदर्शन
नीमच
डॉ बबलु चौधरी
मध्य प्रदेश इको टूरिज्म बोर्ड के अंतर्गत बुधवार को वन विभाग द्वारा अनुभूति कैंप का आयोजन तहसील के ग्राम अंबा चौराहा स्थित बस देवी माताजी में किया गया।
कैंप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोज्या के 117 छात्र-छात्राओ को वन भ्रमण करवाया गया तथा उन्हें थीम सॉन्ग “मैं भी बाग” सुनाया गया इसके अलावा बिना सिला बैग बनाना सीखाने के साथ ही मिशन LIFE के तहत शपथ दिलाई।
वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वन और वन्यप्राणियो के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई।
परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरण किए गए। कैंप में छात्र छात्राओं ने बढ चढ़ कर भाग लिया।
कैंप में मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त उज्जैन मस्तराम बघेल, वनमंडलाधिकारी नीमच श्रीमान एस के आटोदे, उप वनमंडलाधिकारी नीमच दशरथ अखंड, वन परिक्षेत्र आधिकारी रतनगढ़ पी एल गहलोत, वन परिक्षेत्र अधिकारी जावद विपुल प्रभात कोरिया, मास्टर ट्रेनर रिटायर्ड वनपाल इकराम कुरैशी, अंबा पंचायत सरपंच कमलेश कुमावत , परलाई पंचायत सरपंच बाबूलाल धाकड़, कोज्या पंचायत सरपंच प्रतिनिधि सागरमल भील, वनपाल बापुलाल दायना, वनरक्षक अजय तोमर, राजू कबाडिया, भूपेंद्र बैरागी, नयन मालवीय, नीतेश रावत, मदन धनगर,और सदा शिव धाकड़ एवं ग्राम वन समिति अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।