समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 जनवरी 2024
//////////////////////////////
आगामी समय में स्वच्छता व अन्य गतिविधियों के आयोजन हेतु नपा परिषद चलायेगी विशेष अभियान
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर एवं पार्षदगणों की हुई बैठक
बैठक में नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, सीएमओ सुधीरकुमार सिंह, सभापतिगण श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, सत्यनारायण भांभी, निलेष जैन, श्रीमती निर्मला चंदवानी, श्रीमती कौशल्या बंधवार, रमेश ग्वाला, पार्षदगण आशीष गौड़, ईश्वरसिंह चौहान, श्रीमती सुनीता भावसार, संजय गोयल, विनय दुबेला, सुनील बंसल, अनुप माहेश्वरी, श्रीमती रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, राकेश भावसार, भावना पमनानी, कमलेश सिसौदिया, विक्रम भैरवे, गोरर्धन कुमावत, श्रीमती गरिमा भाटी, श्रीमती भारती पाटीदार, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक अजय मारोठिया, सीटी मिशन मैनेजर अजय शर्मा, स्टोर कीपर राजेन्द्र नीमा सहित कई कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
बैठक में 17 से 22 जनवरी तक नपा परिषद के द्वारा जनसहयोग व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से आयोजित होने वाली गतिविधियों पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व हमें अपने मंदसौर नगर के जो भी मंदिर या धार्मिक स्थान है उन्हें स्वच्छ करना है अर्थात मंदिर व धार्मिक स्थानांे के परिसर में स्वच्छता गतिविधियां आयोजित कर पूरे मंदिर परिसरों की सफाई करवाना है मंदसौर नगर के सभी 40 वार्डों में जितने भी मंदिर है उन स्थानों पर सफाई के लिये नपा परिषद 17 जनवरी से विशेष अभियान शुरू करेगी इसमें स्थानीय नागरिकों व मंदिर समितियों का सहयोग लिया जावेगा। तथा उन्हें साथ में लेकर स्वच्छता का कार्य सभी वार्ड पार्षदों को करवाना है। नपा परिषद नगर के वे मंदिर जहां स्वच्छता का कार्य लम्बे समय से नहीं हुआ है उन पर विशेष ध्यान देगी। नपा परिषद 21 व 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन चयनित मंदिरों व धार्मिक स्थानों पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी करायेगी। वार्ड पार्षदों से आग्रह है कि वे इस कार्य को करवाने हेतु मंदिरों की सूची व जो भी सुझाव है वे देवे।
बैठक में नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला एवं स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना ने भी अपने सुझावों से अवगत कराया। सीएमओ सुधीरकुमार सिंह ने शासन से प्राप्त हुए पत्र का वाचन किया।
=================
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की आदकमद प्रतिमा लगाने हेतु जल्द हो भूमि का अधिग्रहण
दशपुर जागृति संगठन ने ज्ञापन देकर मांग की
दसपुर जागृति संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, उपाध्यक्ष इंजि. बी.एस. सिसोदिया एवं संगठन सदस्य एवं पार्षद सुनील बंसल द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा कि आगामी 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है। इस दिन नगरपालिका को देशभक्त जनता को सौगात देते हुए नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा हेतु भूमि अधिग्रहण कर उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने के मार्ग को प्रशस्त करे जिससे यह नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संगठन ने बताया कि यह मांग 7 वर्ष पूर्व नगरपालिका से की गई थी लेकिन इस फाइल पर अभी तक कार्य नहीं हो पा रहा है।
संगठन की मांग पर संज्ञान में लेते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने आश्वासन दिया गया कि पशुपतिनाथ मंदिर का जो द्वार हैं उसके आगे की भूमि हो सकता है पंचायत की हो लेकिन गेट के अंदर नगर पालिका की भूमि है जहां नेताजी की प्रतिमा स्थापित करने के लिये भूमि अधिग्रहण के पूरे प्रयास किए जाएंगे।
संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने बताया कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्री गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला एवं हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर मुख्य अतिथि रहेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि प्रतिमा स्थापित करने के लिये भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले का निराकरण जल्द होकर भूमि चयन की पूरी संभावना है।
================
कलेक्टर ने पशुपतिनाथ से किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी
मंदसौर 16 जनवरी 24/ अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के लिए जिले में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, मंदसौर एसडीएम सहित सभी जिलाधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री यादव एवं सभी जिलाधिकारी ने पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में सफाई की गई । अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में सभी मंदिरों में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है । रंग एवं लाइट की व्यवस्था की जा रही है । जिले में जगह-जगह प्रभात फेरी निकाली जा रही है । 22 जनवरी को जिले के सभी मंदिरों पर आयोजन होंगे । एलईडी के माध्यम से भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दिखाया जाएगा । भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में 51 हजार दिए जलाए जाएंगे ।
====================
जनसुनवाईं में आज 55 आवेदन आयें
मंदसौर 16 जनवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 55 आवेदकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभागप्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
===================
नगर परिषद नारायणगढ़ में विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंदिरो में की साफ सफाई
मंदसौर 16 जनवरी 24/ नगर परिषद नारायणगढ़ द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निकाय मे स्थित सभी सार्वजानिक एवं आवासीय क्षेत्रो, सभी मंदिरों एवं पवित्र नदियों /जलाशयों के पास विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य उद्घाटन होने के उपलक्ष्य मे नागरिकों को अपने आवास / परिसर के समक्ष साफ-सफाई रखें एवं अपने आवास/ प्रतिष्ठानों के द्वार पर दीप प्रज्जवलन करे इस हेतु जागरूक किया किया जा रहा है। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता जयराज सिंह चौहान, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद जैन एवं निकाय कर्मचारी उपस्थित थे।
=============
राज्य विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री बंजारा का दौरा कार्यक्रम
मंदसौर 16 जनवरी 24/ अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि राज्य विमुक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा 17 जनवरी को बगुनिया में जनसंपर्क कर प्रात: 10 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
==================
जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
मंदसौर 16 जनवरी 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत सभाकक्ष में किया गया । कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण सप्ताह अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बालिका, लाडली लक्ष्मी बालिका, शौर्यदल सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष, सदस्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी एवं शौर्य दल की बालिकाएं उपस्थित रहें।
==============
अनुभूति कार्यकम का हुआ आयोजन
मंदसौर 16 जनवरी 24/ वन विभाग वन परिक्षेत्र गरोठ सामान्य वनमण्डल मंदसौर के द्वारा मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड की गाईड लाईन दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम जिसकी थीम इस वर्ष मैं भी बाघ का आयोजन तहसील शामगढ़ के धमनार (धर्मराजेश्वर) में किया गया। शासकीय माध्यमिक एवं हाई स्कूल ढाबला गुर्जर तथा दूसरे दिन शासकीय मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल गरोठ के 252 छात्र –छात्राओं ने अनुभूति कार्यक्रम में भाग लिया। अनुभूति प्रेरक श्री राजकमल आर्य (सेवानिवृत उप वनक्षेत्रपाल) ने बच्चो को शिविर में मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान, अभ्यारण्य, टाइगर रिजर्व, जीवाश्म धरोहर, शाकाहारी एवं मांसाहारी वन्यप्राणी, पक्षी, सर्प, तितलियां एवं पेड़ पौधों का महत्व बताते हुए औषधीय पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी बच्चो के साथ साझा की। शिविर में Lifestyle for environment के तहत Pro planet-people के अनुसार दिनचर्या में परिवर्तन कर, जलवायु परिवर्तन से हो रहे नुकसान से बचाने हेतु प्रेरित किया गया। प्रशन उत्तर कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं ने बड़ चढ़कर भाग लिया जिसमें 50 बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। बच्चो द्वारा शिविर का भरपूर आनंद उठाया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक श्री देवीलाल धाकड़, श्री भगतसिंह पंवार प्रकृति प्रेमी, शिक्षक एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे ।
=================
राज्य व जिला स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदन 25 जनवरी तक आमंत्रित
मंदसौर 16 जनवरी 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि राज्य शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के क्षेत्र में समाज सेवा महिला सुरक्षा हेतु वीरता तथा साहस के कार्य करने पर व्यक्तिगत/ संस्थागत सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु 06 राज्य/जिला स्तरीय पुरुस्कारों के लिये आवेदन आमंत्रित किये गए है। रानी अवंती बाई वीरता पुरुस्कार महिला वीरता हेतु, राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरुस्कार महिला समाज हेतु, विष्णु कुमार समाज सेवा पुरुस्कार संस्था/व्यक्ति समाज सेवा, मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरुस्कार पुरुष/महिला नारी सम्मान की रक्षा हेतु, अरुणा शानबाग साहस पुरुस्कार पुरुष/महिला साहसिक कार्य हेतु, राष्ट्रमाता पदमावती पुरुस्कार पुरुष/महिलाओं की सुरक्षा साहसिक कार्य हेतु । सभी पुरुस्कारों के लिए 1 लाख रूपये दिये जाएगे। आवदेन 25 जनवरी तक विभाग की वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर अपलोड करते हुए एक प्रति जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर में जमा करावे।
======================
दलोदा स्वास्थ्य केंद्र पर चार अधिकारी व एक वार्डबाय की लगाई ड्यूटी
मंदसौर 16 जनवरी 24/ मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंदसौर द्वारा ‘’ शुभारंभ के 5 साल बाद भी दलोदा के स्वास्थ्य केंद पर लगा है ताला’’ के संबंध में बताया कि स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण वर्ष 2018 में किया गया था परंतु उसके पश्चात स्वास्थ्य केंद्र हेतु राज्य स्तर से अधिकारियों की पदस्थापना नहीं कि गई। दलोदा स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. अभिषेक घोडावल मेडिकल आफिसर, श्रीमती कृष्णा मालवीय कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, श्रीमती सी.के. चौहान ए.एन.एम, श्री कृष्णपालसिंह सिसोदिया मेडिकल ऑफिसर एवं श्री दशरथ करवरीया वार्डबाय की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दलोदा चौपाटी में ड्युटी लगाई गई है।
==========================
राज्य शासन पारदर्शी वित्तीय प्रशासन देने के लिये प्रतिबद्ध- उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा
भुगतान संबंधी लापरवाही के लिये जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध होगी एफआईआर
डाटा एनालिसिस एवं विभिन्न इंटेलीजेंस टूल ने पकड़े 162 करोड़ रुपये के गलत भुगतान, 15 करोड़ से अधिक राशि की वसूली
मंदसौर 16 जनवरी 24/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि राज्य शासन पारदर्शीवित्तीय प्रशासन देने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि वित्तीय अनियमितताओं पर नियंत्रण के लियेडाटा एनालिसिस एवं विभिन्न इंटेलीजेंस टूल आधारित व्यवस्थाओं को लागू किया गया है। इससे संभावितवित्तीय अनियमितताओं पर प्रभावी रोक लगी है। श्री देवडा ने गलत भुगतान के प्रकरणों में जाँच केनिष्कर्ष के आधार पूरे वित्तीय इंटेलीजेंस सिस्टम में सुधार करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने सभीआहरण एवं संवितरण अधिकारियों को वित्तीय अनुशासन का पालन करने, सतर्क रहने और संवेदनशीलताके साथ भुगतान संबंधी कार्य करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि भुगतान संबंधी लापरवाही के लियेजिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध एफआईआर की जायेगी और उन्हें कड़ी सजा दिलाई जायेगी।
उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग में एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली का साफ्टवेयर संचालितहै। इसके माध्यम से लगभग 5600 आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा देयकों के भुगतान किये जातेहैं। इनमें प्रदेश के 10 लाख से अधिक कर्मचारियों के वेतन एवं विभिन्न स्वत्वों के भुगतान, कार्यालयीनव्यय, अनुदान, स्कालरशिप आदि के भुगतान भी शामिल हैं। विगत माहों में डाटा एनालिसिस एवं विभिन्नइंटेलीजेंस टूल का उपयोग करते हुए कुछ कार्यालयों में गलत भुगतान के गंभीर प्रकरणों में कार्रवाई की गईहै। बीते पांच वित्तीय वर्षों में 85 लाख देयकों से हुए लगभग 15 करोड़ भुगतानों का विश्लेषण किया गया।अनियमितताओं की संभावनाओं वाले क्षेत्रों की पहचान की गई। डाटा के विश्लेषण के लिये मापदण्डअपनाए गये। गलत भुगतान का पहला प्रकरण कलेक्टर कार्यालय इंदौर में सामने आया। अब तक लगभग162 करोड़ रुपये के गलत भुगतान पकड़े गये और 15 करोड़ रुपये की वसूली की गई। जिम्मेदारअधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय जांच चल रही है। एक प्रकरण में संबंधित कर्मचारी कोबर्खास्त किया गया है।
डाटा एनालिसिस एवं विभिन्न इंटेलीजेंस टूल आधारित व्यवस्था से प्रथमत: संदिग्ध भुगतानों कोचिन्हित किया जाता है। इनकी विस्तृत जाँच के लिये संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक, कोष एवं लेखाको जाँच करने के लिये आदेशित किया जाता है। अनियमितताओं, अधिक भुगतान तथा अनियमितता कीपुष्टि होने पर जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाते हुए तुरंत वैधानिक कार्रवाई की जाती है। भविष्य मेंआर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करते हुए SFIC (स्टेट फाइनेंसियल इंटेलिजेंस सेल) का सुद्दढ़ीकरणकिया जायेगा।
=============
सांखला परिवार के द्वारा ब्राह्मणों को पंचांग, मिष्ठान व कम्बल वितरित
मंदसौर। मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार को सांखला मार्केट में धर्मसेवी श्री सावन सांखला परिवार के द्वारा 101 ब्राह्मणों को पंचांग, मिष्ठान व कंबलों का वितरण किया गया। धर्मसेवी श्री बद्रीभाई सांखला के द्वारा स्थापित परंपरा को कायम रखते हुए उनके पुत्र सावन सांखला के द्वारा भी मकर संक्रांति पर्व पर 101 ब्राह्मणों को पंचांग, मिष्ठान व कंबलों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला गरबा मण्डल अध्यक्ष व समाजसेवी श्री हिम्मत डांगी, वसीठा धोबी समाज अध्यक्ष श्री राजू अखेरिया, समाजसेवी व योगगुरू श्री बंशीलाल टांक भी मंचासीन थे। इन सभी ने सांखला परिवार के द्वारा पंचांग, मिष्ठान व कंबलों का वितरण किया। इस अवसर पर राकेश बगेरिया, धर्मेन्द्र सांखला, महेन्द्र सांखला, अजय मावर, मितांश बगेरिया, गोविन्द बगेरिया, अर्जुन मावर, राहुल मावर भी उपस्थित थे।
श्री डांगी ने इस अवसर पर इलेक्ट्रानिक मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि श्री बद्रीभाई सांखला प्रतिवर्ष नवरात्रि पर्व पर एवं मकर संक्रांति पर्व पर कार्यक्रम करते थे। नवरात्रि पर्व पर मॉ अम्बे की तस्वीर का वितरण व मकर संक्रांति पर्व पर पंचांग मिष्ठान का वितरण करते थे। इस परम्परा को सावन सांखला ने भी कायम रखा है जो कि अनुकरणीय है।
श्री सावन सांखला ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व पर दानपुण्य का विशिष्ट महत्व है। इसी कारण धर्मसेवी बद्रीभाई सांखला मकर संक्रांति पर्व पर यह आयोजन करते थे। उनकी परम्परा को हमारे परिवार ने भी कायम रखा है। सांखला परिवार नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस मॉ अम्बे की तस्वीरों का भी वितरण करता है। कार्यक्रम का संचालन राकेश बगेरिया ने किया।
————
चौधरी कॉलोनी में नवनिर्मित जिनालय में अष्टानिका महोत्सव प्रारंभ
मंदसौर। चौधरी कॉलोनी में नवनिर्मित भगवान श्री आदिनाथजी व नवग्रह मंदिर की प्रतिष्ठा का समारोह प्रारंभ हो चुका है। 16 जनवरी को इस प्रतिष्ठा समारोह की शुरूआत श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ के द्वारा कुंभ स्थापना कर की गई। आचार्य श्री अशोकसागर सूरिश्वरजी म.सा., आचार्य श्री प्रसन्नचन्द्रसागरजी म.सा. व साध्वी श्री मोक्षज्योतिश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में अष्टानिका महोत्सव की शुरुआत कुंभ स्थापना कर की गई। इस अवसर पर आचार्य श्री सोम्यचन्द्रसागरजी, श्री विवेकचन्द्रसागरजी, श्री धैर्यचन्द्रसागरजी व साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने भी सहभागिता की। भगवान श्री आदिनाथजी की अष्ठधातु से निर्मित चलित प्रतिमा के समक्ष विधिकार श्री हितेशभाई (मनासा) ने कुंभ स्थापना एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान की विधि पूर्ण कराई गई। जिसमें कुंभ स्थापना का धर्मलाभ लक्ष्मीलाल धींग परिवार, दीपक स्थापना का धर्मलाभ कंचनबाई चांदमल संघवी परिवार, ज्वारारोपण का धर्मलाभ कमलाबाई दाडमचंद नाहर परिवार, जलयात्रा विधान का धर्मलाभ सोहनलाल हंसादेवी पामेचा परिवार, क्षेत्रपाल स्थापना का धर्मलाभ गेंदालाल चण्डालिया परिवार (सेलाना), माणक स्तंभ रोपण का धर्मलाभ धापूबाई रूपचांद धारीवाल परिवार, वैदिक पूजन का धर्मलाभ पुष्पादेवी दुलीचंद तांतेड़ परिवार के द्वारा लिया गया। घण्टाकर्ण वीर अनुष्ठान सुरेश शोभाबेन नाहटा परिवार, लघु नंदावृत पूजन का धर्मलाभ उषाबेन नरेन्द्रकुमार हिंगड़ परिवार, ने लिया। श्री केसरिया आदिनाथ श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन ने सभी आमंत्रित धर्मालुजनों से 22 जनवरी तक आयोजित अष्ठानिका महोत्सव अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में पधारने की विनती की है।
====
दवा रहित पद्धति से रोगों का होगा इलाज
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए आर्य समाज अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने बताया कि इस शिविर में प्रसिद्ध थेरेपिस्ट अर्जुन कटारिया एम.डी. (एक्यू.) अपनी सेवाएं दंेंगे। शिविर में सभी बिमारियों जैसे दमा, सांस, बवासिर, गठिया, रिंगण (सायटिका), जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, एडी का दर्द, ब्लड प्रेशर का बढ़ना-घटना, नजर की कमजोरी, लकवा, शुगर (1 साल पुरानी), मानसिक रोग, माइग्रेन, थायराईड, गुप्त रोग, शारीरिक दर्द, रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोग, गर्दन का दर्द (सरवाईकल), हाथों पैरों में दर्द व सुनापन, चक्कर आना, नाभि का खिसकना (धरन), मोटापा, लकोरिया (श्वेत प्रदर) व धात रोग आदि रोगों का ईलाज विदेशी मशीनों एवं एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा बिना दवाई के इलाज किया जावेगा। रोगी को शिविर में 1 घण्टे के लिए आना होगा। यह इलाज पद्धति दवा रहित है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन मो.नं. 8003708162 पर करवा सकते है। जो मरीज शिविर में आने में असमर्थ है उनको घर पर देखने की सुविधा भी उपलब्ध रहेेगी।
शिविर सहयोगी प्रिंस विद्यार्थी एवं आर्य समाज मंदसौर ने सभी से इस शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया है।