नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 जनवरी 2024

//////////////////////////////////////////

जीर्णशीर्ष आंगनवाडी एवं स्‍कूलों भवनों को चिहिंत कर प्रस्‍ताव भिजवाएं-श्री जैन

मनासा क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 15 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करते हुए मनासा जनपद क्षेत्र की पॉच ग्राम पंचायत भाटखेडी बुजुर्ग, पिपलोन, पडदा, पिपल्‍याहाडीएवं भेरपुरा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से रूबरू होकर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनकानिराकरण करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए।
कलेक्‍टर श्री जैन ने ई-जनसुनवाई में कहा, संबधित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा समस्‍याएंबताने पर जीर्ण-शीर्ष आंगनवाडी एवं स्‍कूलों को अभियाना चलाकर चिहिंत करलें और उनके प्रस्‍ताव बनाकरभिजवाएं, ताकि नवीनभवनों की कार्यवाही की जा सके। पात्र हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभदिलाना सुनश्चित करें। ग्राम पंचायत भाटखेडी बुजुर्ग, पिपलोन, पडदा, पिपल्‍याहाडी एवं भेरपुरा के ग्रामीणोंद्वारा एक-एक कर अपनीसमस्‍याएं बताई। कलेक्‍टर ने सीएम किसान निधि एवं पीएम किसान सम्‍माननिधि, आयुष्‍मान कार्ड, उज्‍जवला योजना, पेयजल की उपलब्‍धता, राशन की उपलब्‍धता, ग्राम में टीबी रोगीउपचार संबंधी जानकारी प्राप्‍त करे। जहां किसी ग्राम में एक या दो टी.बी.रोगी उपचार लाभ लेकर स्‍वथ्‍यहो गये है, उनकी जॉच करवाकर ग्राम पंचायत को टीबी मुक्‍त करवाने के निर्देश दिए।इसी तरह ई-जनसुनवाई में पडदा सरपंच द्वारा नई पंचायत भवन एवं आंगनवाडी भवन की मांग कीगई। श्‍मशान के रास्‍ते का अतिक्रमण हटवाने, गंगा बावडी निर्माण का शेष कार्य भी पूर्ण करवाने,पिपलियाहाडी हाईस्‍कूल का सीमांकन करवाने, भेरपुरा पंचायत भवन की मांग आम रास्‍ते का अतिक्रमणहटवाने, राजस्‍व ग्राम घोषित करवाने संबंधी मांग पर कलेक्‍टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर संबंधितअधिकारियों को समस्‍याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

===================

जिले में 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित

नीमच 15 जनवरी 2024, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिरके गर्भगृह में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए, प्रदेश में शुष्क दिवसघोषित करने का निर्णय लिया है। इस दिन प्रदेश में भांग, शराब एवं सभी प्रकार के मादक पदार्थो कीदुकानें बंद रहेगी। अयोध्या में भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थितरहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा है, कि पूरा देश इस कार्यक्रम को लेकर रोमांचित है। मध्य प्रदेशसरकार भी जन भावनाओं के साथ है।

==================
जिले में आयुष्मान अभियान के दूसरे दिन बनाए  9 हजार 700 से अधिक आयुष्मान कार्ड
नीमच 15  जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन मेंनीमच जिले के नगरीय क्षेत्रो एवं सभी ग्राम पंचायतो में आयुष्मान कार्ड से शेष रहे पात्र हितग्राहियों केआयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया गया पंचायत सचिव पटवारी आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तावार्ड प्रभारी ने गांव-गांव, घर-घर जाकर शेष रहे हितग्राहियों को चिन्हित कर, उनके आयुष्मान कार्ड बनाएं।इस अभियान के पहले दिन शनिवार  को जिले में कुल 7242 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, जबकि दूसरे दिनजिले में 9700 आयुष्‍मान कार्ड बनाए गये है।  विकासखंड नीमच जावद व मनासा में दो,दो हजार से अधिकहितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाए गए हैं।

=====================

जिले में राजस्व संबंधी प्रकरणों का गंभीरतापूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें-श्री जैन

राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 15 जनवरी 2024 ,राजस्‍व प्रकरणों का नियमित, गम्‍भीरतापूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें।कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सोमवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी राजस्‍व अधिकारियों कोनिर्देश दिए कि नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण निर्धारितसमय सीमा कर, अविवादित नामांतरण के प्रकरणों में तेजी लाए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, सभीएसडीएम, तहसीलदार उपस्थित थे।
जिले की सभी तहसीलों में राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदारों द्वाराक्षेत्र के एक-एक गांव में विशेष राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जाकर, राजस्व संबंधी आवेदनों,शिकायतों, सीमांकन, नामांतरण बंटवारा, राजस्व रिकार्ड में सुधार, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का वितरण,रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण, सार्वजनिक मार्ग चरनोई भूमि, शमशान भूमि मंदिर भूमि, सार्वजनिक स्थानआदि के अतिरिक्त नदी नालों पर से अतिक्रमण को रोकने एवं अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थलका मौका मुआयना कर, शिविर में प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास किया जावे।

========================

काम में लापरवाही एवं उदासीनता  पर

जिला पंचायत सीईओ  ने सचिवों के सात दिवस के वेतन कटौत्रा के आदेश  जारी
नीमच 15 जनवरी 2024, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की जिला पंचायत नीमच में एक एवं 2 नवम्बर 2023 के दौरान संबधित ग्राम पंचायतो केसचिवो की आवास पूर्णता की समीक्षा की जाकर अपूर्ण आवासों को पूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किएजाने के बावजूद विगत दो माह में एक भी आवास पूर्ण नही करवाए जाने के कारण कार्य में घोरलापरवाही बरतने तथा निर्देशों का पालन नही किए जाने पर ग्राम पंचायत सचिवों का सात दिवसके वेतन कटौत्रा के आदेश जारी किए गए।
जनपद पंचायत नीमच के पंचायत सचिव मदनलाल जाटिया बामनबर्डी, कन्‍हैयालाल भारतीकुचडौद, रंगलाल कुमावत कराडिया महाराज, सोहनलाल शर्मा दुदरसी, वर्दीचंद मीणा बमोरा, जनपदपंचायत जावद के पंचायत सचिव प्रकाश धाकड ताल, रमेशचंद धाकड गुजरखेडी सांकला, जगन्‍ना‍थराव कोज्‍या, बालकिशन धाकड धारडी, गोपाल शर्मा डोराई, जनपद पंचायत मनासा के पंचायतसचिव भेरुलाल राठौर मजीरिया, जीवनलाल पाटीदार दांता, भूपेन्‍द्र सिंह चन्‍द्रावत सांकरिया खेडी,धनराज चौधरी डायली, रविन्‍द्र पाटीदार खेतपालिया, के सात दिवस के वेतन कटौत्रा आदेश जारीकिए गए।
====================

दीपावली पर्व की तरह मनाएं श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का दिवस
सभी मंदिरों में आकर्षक विद्युत साज सजा एवं आतिश्‍बाजी की जायेगी

नीमच 15 जनवरी 2024, कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सोमवार को सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता की उपस्थिति में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी एवं समाज जनों द्वारा की जा रही तैयारी के संबंध में एक बैठक जिले के सभी मंदिरों की साफ-सफाई एवं विदयुत साज-सझा करने संबंधी आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी उपस्थित जनों से 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उस दिवस को सभी दीपावली के पर्व की तरह मनाएं। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के लिए 21 एवं 22  जनवरी 2024 को प्रातः 7 बजे से मंदिर परिसरों में सफाई अभियान की जायेगी बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, सीईओ जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद, सभी एसडीएम, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सभी नगरपालिका एवं नगरपरिषद के सीएमओं एवं विभिन्‍न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन अतिशबाजी एवं दीपक जलाए जायेगें-बैठक के दौरान कलेक्टर श्री जैन ने कहा, कि श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन शाम 5 बजे से मंदिर परिसरों में विदुयत साज सझा, अतिशबाजी एवं दीपक जलाए जायेगें। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी किया जायेगा। जिलास्तर के मुख्य कार्यक्रम 40 चौराहे पर आयोजित होगा। प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण की व्यवस्था भी किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के मुख्य मंदिरों में लाइव प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने सभी समाज जनों से कहा कि मंदिरों की भव्य साज सजा करें। सफाई अभियान चलाएं, रंग रोगन का कार्य करें। महा आरती,प्रसाद, भण्‍डारे का आयोजन भी होगा। दीप प्रज्‍ववलित किये जाएंगे। इसके लिए लोगों के घर- घर जाकर पीले चावल भी लोगों को दिए जा रहे हैं। मंदिरों में पांच दिवसीय विशेष कार्यक्रम भी होंगे।धार्मिक प्रतियोगिताएं एवं कलश यात्राएं भी आयोजित होगी। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होगी। श्रीराम कथा, रामलीला, भजन, किर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाने का आव्‍हान किया है।

============

हेल्दी और स्मार्ट इंदौर के लिए दौड़ा शहर, 5 किमी रेस में मयंक सोलंकी ने मारी बाजी

नीमच। हेल्दी और स्मार्ट इंदौर के लिए सोमवार 15 जनवरी सुबह सैकड़ों शहरवासी दौड़े। मैराथन में भीड़ अधिक थी इस मैराथन में बच्चों से लेकर बड़ों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 5 किलोमीटर की दौड़ सुबह शुरू हुई। इस मैराथन में 5 किमी की दौड़ में कीर समाज के 16 वर्षीय मयंक सोलंकी पुत्र दीपक सोलंकी निवासी रालामंडल इंदौर ने 16 वर्ष तक की केटेगरी में गोल्ड मेडल हांसिल किया। मयंक सोलंकी नीमच जिला प्रेस क्लब सचिव मनीष चान्दना के साले के सुपुत्र है। मयंक इस बड़ी उपलब्धि पर समाजजनों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।

=========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}