अपराधउज्जैनमध्यप्रदेश

डेली कलेक्शन के नाम से लाखों की धोखाधड़ी , 420 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज

********************************************

उज्जैन- छोटा-मोटा व्यवसाय कर बचत करने वालों के साथ पेढ़ी संचालकों ने लाखों की धोखाधड़ी की और ऑफिस बंद कर भाग गये , शिकायती आवेदन पर माधव नगर पुलिस ने जांच के बाद पेढ़ी अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया है_

पुलिस ने बताया कि फ्रीगंज के पाटीदार काम्लेक्स में संचालित होने वाली अंशदान क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी के सदस्यों द्वारा व्यवसायियों व अन्य लोगों से 100-200 रुपये डेली कलेक्शन कर एक वर्ष में जमा होने वाली राशि ब्याज सहित लौटाने की बात कहकर खाते खोले गये थे , लोगों ने बचत की राशि पेढ़ी में जमा की और जब समय पूरा हुआ तो पेढ़ी संचालकों ने उन्हें फर्जी चेक पकड़ाये , जिसे बैंक में लगाने पर वह बाउंस हो गये

इधर पेढ़ी संचालक भी अपना कारोबार समेटकर भाग गये तो मो. जाकरिया पिता मो. रफीक निवासी मौलाना आजाद मार्ग जांसापुरा सहित 35 अन्य लोगों ने माधव नगर थाने पहुंचकर पेढ़ी संचालकों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया और पुलिस को बताया कि उक्त लोगों द्वारा 10 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई है , टीआई मनीष लोधा ने बताया कि आवेदन की जांच के बाद पेढ़ी अध्यक्ष खातून बी निवासी शाजापुर सहित अन्य सदस्यों के खिलाफ धारा 406, 409, 420 सहित म.प्र. निष्पक्षकों के हितों का अधिनियम 2000 की धारा 5-1, 4-1 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}