नीमचमध्यप्रदेश

जिला पंचायत सीईओ  ने सचिवों के सात दिवस के वेतन कटौत्रा के आदेश  जारी

///////////////////////////////

काम में लापरवाही एवं उदासीनता  पर

नीमच 15 जनवरी 2024, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की जिला पंचायत नीमच में एक एवं 2 नवम्बर 2023 के दौरान संबधित ग्राम पंचायतो के सचिवो की आवास पूर्णता की समीक्षा की जाकर अपूर्ण आवासों को पूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किएजाने के बावजूद विगत दो माह में एक भी आवास पूर्ण नही करवाए जाने के कारण कार्य में घोर लापरवाही बरतने तथा निर्देशों का पालन नही किए जाने पर ग्राम पंचायत सचिवों का सात दिवसके वेतन कटौत्रा के आदेश जारी किए गए।
जनपद पंचायत नीमच के पंचायत सचिव मदनलाल जाटिया बामनबर्डी, कन्‍हैयालाल भारतीकुचडौद, रंगलाल कुमावत कराडिया महाराज, सोहनलाल शर्मा दुदरसी, वर्दीचंद मीणा बमोरा, जनपदपंचायत जावद के पंचायत सचिव प्रकाश धाकड ताल, रमेशचंद धाकड गुजरखेडी सांकला, जगन्‍ना‍थराव कोज्‍या, बालकिशन धाकड धारडी, गोपाल शर्मा डोराई, जनपद पंचायत मनासा के पंचायतसचिव भेरुलाल राठौर मजीरिया, जीवनलाल पाटीदार दांता, भूपेन्‍द्र सिंह चन्‍द्रावत सांकरिया खेडी,धनराज चौधरी डायली, रविन्‍द्र पाटीदार खेतपालिया, के सात दिवस के वेतन कटौत्रा आदेश जारी किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}