कोटा। कोटा मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है। रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। रेल यात्री इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई।
कोटा मंडल के स्टेशनों से यात्रा के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से अबतक इस सत्र में 17 हजार जनरल बुक किये गए टिकट पर कुल 6.5 लाख यात्रियों ने यात्रा किया जिससे रेलवे को 1.84 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ यानि यूटीएस मोबाइल ऐप से प्रतिदिन 235 जनरल बुक टिकट पर औसतन 2375 यात्री रेल यात्रा का लाभ ले रहे है।
ऐप पर उपलब्ध सुविधाएँ:-अनारक्षित टिकिटों की बुकिंग, सीजन टिकिट जारी एवं नवीनीकरण, पेपर टिकिट एवं पेपरलेस टिकिट दोनों प्रकार के टिकिट उपलब्ध,आर-वालेट की शेष रकम चेक करने की सुविधा,बुक किए टिकिटों का विवरण चेक करने की सुविधा।
यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने से यात्रियों को प्रोत्साहन एवं सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा मिल रहा है और साथ ही यात्रियों को काउंटर टिकेट की लाइन में लगने से निजात मिल रही है।