पूर्व मंत्री व विधायक श्री डंग पहुंचे लक्ष्यम फिजिकल एकेडमी और पुलिस की तैयारी कर रहे वे युवाओ से मिले दी बधाई
=============
सीतामऊ : पूर्व मंत्री एव विधायक श्री हरदीप सिंह डंग लक्ष्यम फिजिकल एकेडमी मंडी ग्राउंड पर पहुंच कर मध्य प्रदेश पुलिस की तैयारी कर रहे वे युवाओ से मिले और उनसे तैयारी के बारे मे बात की तैयारी कर रहे युवाओ ने मध्य प्रदेश पुलिस भाग का रिजल्ट अभी तक नहीं आया इस संबंध में एकेडमी के संचालक संजय चौहान विधायक श्री डंग को जानकारी दी। फिजिकल तैयारी की जानकारी के लिए नगर के जनप्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज शुक्ला मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडमल सभापति विवेक सोनगरा पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र राठौर पत्रकार विजय गिरोठिया महाकाल मुक्तिधाम अध्यक्ष मुकेश चोरडिया थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति सभी में युवाओ की तैयारी को देखा साथ में मैदान पर अपने फिजिकल की जोर आजमाइश की साथ ही विगत कई वर्षों से चल रही निशुल्क एकेडमी सरहाना की विधायक श्री डंग एवं समस्त जनप्रतिनिधि साथी संजय चौहान को इस राष्ट्र कार्य के लिए बधाई प्रेषित की ओर एकेडमी की उज्जवल भविष्य की कामना की