मंदसौरमंदसौर जिला
विहिप ने श्री रामराज्य स्थापना जनजागरण यात्रा का किया भव्य स्वागत
मन्दसौर। 12 जनवरी शुक्रवार को भगवान पशुपतिनाथ की नगरी में श्री रामराज्य स्थापना जनजागरण यात्रा का शुभागमन हुआ। जिसका विश्व हिन्दू परिषद द्वारा गांधी चौराहा पर भव्य स्वागत किया। यात्रा में शामिल महामंडलेश्वर स्वामी श्री मधुसूदनानंदजी महाराज, अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरीजी महाराज तिजारा और प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित सभी साधु संतों का पुष्पमाला के साथ स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के श्री गुरुचरण बग्गा, श्री रघुवीरसिंह चुण्डावत, श्री प्रदीप चौधरी, श्री महेंद्र सुराहा, श्री प्रतिक व्यास, श्री शंकर शर्मा, श्री अमरदीप कुमावत, श्री अंतिम देवड़ा, श्री नवनीत पारीख, श्री कन्हैयालाल सोनगरा, श्री गौरव शर्मा, श्री हरीश राव, श्री सूरज कुमावत, श्री प्रदीप मोटवानी, श्री अरविन्द नवले, श्री उमेश सिँह बेस, श्री अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के श्री गुरुचरण बग्गा, श्री रघुवीरसिंह चुण्डावत, श्री प्रदीप चौधरी, श्री महेंद्र सुराहा, श्री प्रतिक व्यास, श्री शंकर शर्मा, श्री अमरदीप कुमावत, श्री अंतिम देवड़ा, श्री नवनीत पारीख, श्री कन्हैयालाल सोनगरा, श्री गौरव शर्मा, श्री हरीश राव, श्री सूरज कुमावत, श्री प्रदीप मोटवानी, श्री अरविन्द नवले, श्री उमेश सिँह बेस, श्री अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।