अपराधमंदसौर जिलामल्हारगढ़

पिपलियामण्डी पुलिस द्वारा स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता

*************************************

पिपलियामण्डी-पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी,अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थाना पिपलियामण्डी निरी. नीरज सारवान के नेतृत्व में थाना  पुलिस टीम को मिली सफलता

वारन्टी रज्जाक धारी पिता बफाती धारी उम्र 59 साल नि. बोतलगंज थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर माननीय जे. एम. एफ. सी. महोदय न्यायालय नारायणगढ जिला मंदसौर के प्रकरण क्रमाक SCN2A/172/2021 धारा 138 एन0आई0एक्ट0 के प्रकरण में फरार चल रहा था जो थाना पिपलियामंडी पुलिस टीम द्वारा वारन्टी कि तलाश एवं गिरफ्तारी करने हेतु मुखबीर तंत्र तैयार कर वारन्टी की काफी समय से तलाश की जा रही थी। वारन्टी रज्जाक धारी को दिनांक 11.01.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त कर तत्काल वारन्टी की तस्दीक कराई गई तथा त्वरीत कार्यवाही करते हुवे वारन्टी रज्जाक धारी पिता बफाती धारी उम्र 59 साल नि. बोतलगंज थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर को मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पिपलियामंडी पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।

सराहनिय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरी. नीरज सारवान, प्रआर 111 धिरेन्द्रसिंह. प्रआर 197 वसीम खान , आर. 527 मनिष सांवलिया, आर.चा. 647 धनपालसिंह , मआर 521 सपना जाट का सराहनीय योगदान रहा , जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}