मंदसौरमंदसौर जिला

करो भव्य स्वागत की तैयारी आ रहे हैं रामलला सरकार, प्रतिदिन भजनों की धुन पर ऋषियानंद नगर में निकल रही राम धुन

//////////////////////////////

भक्तों को अक्षत चावल एवं निमंत्रण किए जा रहे हैं वितरण भगवान श्री राम के दर्शन के लिए
मंदसौर 500 वर्ष के बाद पूरे विश्व भर के भक्तों में 22 जनवरी को भव्य दीपावली मनाने का उत्साह देखा जा रहा है 22 जनवरी को लिखा जाएगा विश्व का सबसे बड़ा इतिहास यह दिन कई युगों युगों तक रहेगा भक्तों को याद कि आज के दिन विराजित होंगे भगवान श्री रामलला अपने भव्य मंदिर में 22 जनवरी के महोत्सव हेतु ऐतिहासिक तैयारी को लेकर पूरे विश्व में भक्तों के मन में भवय उत्साह को देखा जा रहा है भगवान के भक्तों के द्वारा अपने शहर अपने नगर अपने गांव में भगवान श्री राम भक्ति की अलख जगाई जा रही है प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे ही गांव-गांव शहर शहर के अंदर राम धुन का जो अभियान आरंभ हुआ है इस अभियान से हर गांव गांव शहर के अंदर सुंदर भक्तिमय माहौल उत्पन्न हो चुका है ऋषियानंद नगर 500 क्वार्टर मंदसौर के समस्त भक्तों के द्वारा इस कड़ाके की ठंड में भी प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे से ही राम धुन निकालकर भक्तों को भगवान श्री रामलला के स्वागत की तैयारी के लिए आमंत्रित किया जा रहा है समस्त भक्तों के द्वारा नगर के भक्तों से विनती की गई है 22 जनवरी को अपने नगर को ऐसी सजावट कीजिये की कहीं दूर-दूर तक अपने नगर की रोशनी पहुंचनी चाहिए हर घर पर दीपक की रोशनी से अपने घर के अंदर भव्य रोशनी फेलना चाहिए पूरे नगर के अंदर एक बार और दीपावली बनाना है दीपोत्सव की रोशनी फैलाना है इसी अभियान में प्रतिदिन रामधुन के साथ चलने वाले श्री हनुमंत भागवत कर्मकांड परिषद के संस्थापक भागवत आचार्य पंडित श्री मुकेश शर्मा नारायण जी मंदसौर वाले के द्वारा कहा गया की 500 वर्ष का वनवास हम भक्तों का समाप्त हुआ अब हमारे भगवान प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे इतनी बड़ी करो स्वागत की तैयारी युगों युगों तक रहे इस दिन का इतिहास हमारे आने वाली पीढ़ी भी इस बात को करें याद की कैसे हुआ था भगवान का भव्य स्वागत यह स्वागत की परंपरा निरंतर चलती रहे हमारे भगवान प्रभु श्री राम के लिए पंडित नारायण जी के द्वारा समस्त भक्तों से विनती की गई 22 जनवरी को फिर दीपावली मनाना है हर घर दीपक जलाना है नगर टोली द्वारा समस्त भक्तों को अक्षत पीले चावल एवं भगवान श्री राम के दर्शन के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है समस्त जानकारी भक्त टोली के सदस्य जितेंद्र कुमावत के द्वारा दी गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}