मंदसौरमध्यप्रदेश
श्री राम कथा पर आधारित कार्यक्रम 11 से 13 जनवरी तक पशुपतिनाथ मंदिर परसिर में
मंदसौर। पर्यटन विभाग द्वारा जानकारी साझा की गई की, श्री राम कथा के चरीत्रों पर आधारित कार्यक्रम 11 से 13 जनवरी को सायं 6 बजे से पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में आयोजित किये जाएंगे। 11 जनवरी को भक्तिमति शबरी लीला का आयोजन निर्देशक सुश्री कीर्ति प्रमाणिक उज्जैन, 12 जनवरी को निषादराज गुह्य लीला का आयोजन निर्देशक श्री विशाल कुशवाहा उज्जैन एवं 13 जनवरी को श्री हनुमान लीला का आयोजन निर्देशक श्री चंद्रमाधव बारीक भोपाल द्वारा नाट्य, नृत्य, नाटिका के माध्यम से बताया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।