मंदसौरमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जिले की 2 लाख लाड़ली बहनों को 32 करोड़ रुपए का हितलाभ प्रदान किया

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा का शहर के अभिनंदन कॉलोनी में हुआ आयोजन

मन्दसौर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों के साथ मंदसौर जिले की 2 लाख 67 हजार 959 लाड़ली बहनों को 32 करोड़ 48 लाख 75 हजार 950 रुपए की राशि का सिंगल क्लिक से वितरण किया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में किया गया। जिसका लाइव प्रसारण जिले में देखा और सुना गया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों को 1576 करोड़ रूपये एवं 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को 341 करोड़ रूपये की पेंशन व आर्थिक सहायता का अंतरण किया। जिले में हर गांव एवं शहर तथा वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी स्थानों पर देखा सुना गया। लाड़ली बहना का कार्यक्रम मंदसौर शहर में अभिनंदन वार्ड में आयोजित हुआ । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, श्री बंशीलाल गुर्जर, पार्षद गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे।विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के विभिन्न गांव में आयोजित हो रही है। संकल्प यात्रा मंदसौर शहर में अभिनंदन वार्ड में शिविर का आयोजन हुआ । शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए स्टॉल लगाकर आवेदन लिए गये। केन्द्र सरकार की योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा” में किसानों की सुविधा के लिये बनाये गये एग्री ड्रोन को भी प्रदर्शित किया जा रहा है। किसानों के समय की बचत और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिये एग्री ड्रोन का निर्माण किया गया है। ड्रोन के इस्तेमाल से खेतों में खाद या दवा का छिड़काव कम समय में किया जा सकेगा। साथ ही एक एकड़ फसल में खाद या अन्य कीटनाशकों का छिड़काव लगभग 15 मिनिट में किया जा सकेगा। कृषि क्षेत्र में ड्रोन के प्रयोग से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मध्यप्रदेश शासन के कृषि कल्याण एवं विकास विभाग द्वारा किसानों को ड्रोन क्रय करने में अनुदान दिया जायेगा। साथ ही ड्रोन ऑपरेटर करने के लिये निर्माणकर्ता कंपनी के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा में आई.ई.सी. वेन के कार्यक्रम स्थल पर माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश, संकल्प- वीडियो विकसित भारत का प्रदर्शन, फिल्म का प्रदर्शन, “मेरी कहानी मेरी जुबानी” लाभार्थियों की व्यक्तिगत कहानियों का उल्लेख- अनुभव साझा किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}