मंदसौर जिलासीतामऊ
नेपाल से ब्रह्माकुमारी नीला दीदी का 12 जनवरी सीतामऊ आगमन
सीतामऊ- ब्रह्माकुमारी कृष्णा बहन ने बताया कि नगर में पहली बार नेपाल से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीला दीदी जी का 12 जनवरी 2024 शुक्रवार को आगमन हो रहा है अतः उनका आध्यात्मिक प्रवचन व ईश्वरीय अनुभव सुनने के लिए आप सभी स परिवार दोपहर 12:00 बजे से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु उपहार भवन खेड़ा रोड सीतामऊ सादर आमंत्रित हैं