समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 जनवरी 2024 बुधवार
======================
जनसुनवाईं में आज 53 आवेदन आयें
मंदसौर 9 जनवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रमआयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 53 आवेदकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री यादवने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों नेअपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्ठप्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभागप्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासयोजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसीविवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदनप्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
=================
विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में कर रही है भ्रमण
मंदसौर 9 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सभी जनपदों में किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम लसुडावन, धुंधड़का, बोहराखेड़ी,खिलचीपुरा एवं मंदसौर के मांगलिक भवन वार्ड नं 36, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा सोकड़ी एवंनिनोरा, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा पण्डेरिया, कुंडला खुर्द, बामनी एवं बर्डियाइस्तमुरार, जनपदपंचायत सीतामऊ में पतलासीकला, नकेडिया, ढाबलादेवल एवं गैलाना में भ्रमण किया। यात्रा के दौरानसंकल्प यात्रा की शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण जन एवंपत्रकार उपस्थित थे ।
==============
सेक्टर अधिकारियों की बैठक एवं प्रशिक्षण आज 11 बजे
मंदसौर 9 जनवरी 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बतायागया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्यों यथा, निर्वाचक नामावली कीतैयारी, स्वीप, ईवीएम प्रचार- प्रसार, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, वल्नरेबिलिटी मैपिंग, आदर्श आचरणसंहिता का पालन, मतदान व्यवस्था आदि के सुगम, सुचारू एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो केअनुसार संपादन करने हेतु मंदसौर, मल्हारगढ़, सुवासरा एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर अधिकारीनियुक्त किये गए है। नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक एवं प्रशिक्षण 10 जनवरी 2024 को प्रात: 11बजे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में आयोजित की गई है।
================
मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्थायी प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन
मंदसौर 9 जनवरी 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर द्वारा बताया गयाकि मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत विपत्ति ग्रस्त महिलाऐं, बलात्कार से पीडित महिलाएवं बालिका, दूर्रव्यापार से बचाई गई महिलाए जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करती हो, एसिड अटैकविक्टिम, जैल से रिहा महिलाऐं, परित्यक्ता, तलाकशुदा, विधवा, अनाथ महिलाऐं जो गरीबी रेखा के नीचेजीवनयापन करती हो, शासकीय एवं अशासकीय नारी निकेतन, आश्रयगृह, बालिका गृह, अनुरक्षण गृह, शार्टस्टे होम आदि गृहों में निवासरत विप्पतीग्रस्त बालिका एवं महिलाऐं, दहेज प्रताडिति/ अग्नि पीडितमहिलाएं, बाल विवाह पीडिता, सजायाप्ता महिलाओं को जैल में प्रशिक्षण दिया जावेगा। योजना के तहतऐसी विपत्ति ग्रस्त, पीडित कठिन परिस्थितियों में निवास कर रही महिलाओं के आर्थिक/ सामाजिक उन्नयनहेतु स्थायी प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सके। यह प्रशिक्षण ऐसी संस्थाओं केमाध्यम से प्रदान किया जावेगा जिन संस्थाओं द्वारा जारी डिग्री/प्रमाण पत्र शासकीय/ अशासकीय सेवाओं मेंमान्य हो। महिलाओं का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जावेगा। प्रशिक्षण के विषय फार्मेसी,नर्सिग, फिजियोथेरेपी, आया/दाई/वार्ड परिचर, ब्यूटिशियन, शार्ट टर्म मैनेजमेंट कोर्स (कुकिंग/ बैकिंग),आई.टी.आई./ पॉलीटेक्निक कोर्स/ कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग एण्ड आसिस्टेट ( COPA), हॉस्पिटालिटी/होटल/ ईवेन्ट मेनेजमेंट, प्रयोगशाला सहायक, बीएड / डी एड (सिर्फ शासकीय संस्थान से) अन्य प्रशिक्षणजो कि शासन द्वारा समय समय पर निर्धारित किये जाते है, में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती है उपरोक्त ट्रेडमें से जो भी ट्रेड जिले में उपलब्ध होगा में प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण के लिए आवेदन 10 दिवस तककार्यालय में जमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संबंधितपरियोजना कार्यालयों में संपर्क कर सकते है।
==================
शीत लहर को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन संबंधी आदेश जारी
मंदसौर 9 जनवरी 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार शासन ने स्कूलों के संचालनसमय में परिवर्तन कर दिया है। शासन से जारी आदेशानुसार आगामी 20 जनवरी तक के लिये स्कूलखुलने की नई समय-सीमा निर्धारित की गई है। म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग से जारीआदेशानुसार ऐसे समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय, जो जल्दी सुबह से संचालित होते हैं, वेप्रात: 10 बजे से संचालित होंगे। दो पालियों में संचालित होने वाले शासकीय एवं अशासकीय स्कूल भीप्रात: 10 बजे से ही संचालित होंगे। ऐसे विद्यालय, जो प्रात: 10:30 से संचालित होते हैं, वे यथावतनिर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होंगे। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 6 से12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी अनुसार होगा।आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है।
==============
वाहन जांच अधिकारी विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए फिटनेस जारी करता
मंदसौर 9 जनवरी 24/ अतिरितक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंदसौर द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित ‘’ऐसे कैसे फिट मान रहे साहेब’’ के संबंध में बताया गया कि मोटरयान अधिनियम 1988 एवंमोटरयान नियम 1994 के नियमों का पालन करते हुये वाहन की जाचं परिवहन विभाग द्वारा नियुक्त संबंधित अधिकारी के द्वारा जांच करने के उपरांत विविध प्रक्रिया का पालन करते हुए फिटनेस प्रदाय किया जाता है।
================
विकसित भारत संकल्प यात्रा 10 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी
मंदसौर 9 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्प यात्रा 10 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायतमंदसौर के ग्राम गुलियाना, बड़वन, अघोरिया, सेजपुरिया एवं मंदसौर के ओसवाल धर्मशाला के सामनेअभिनंदन वार्ड नं. 3, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा सनावदा एवं सेमली, जनपद पंचायत गरोठ में यात्राटकरावद, छायन, कुरलासी एवं बरखेड़ीमीठ्ठु, जनपद पंचायत सीतामऊ में सरगसेदरा, झांगरिया, धानखेड़ीएवं लखवा में भ्रमण करेंगी।
====================
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
सभी जिलों में महाविद्यालय स्तर पर ‘’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ विषय पर होगी स्पर्धा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतियोगिता का आयोजन कराने सभी कलेक्टर्स को जारी किए निर्देश
मंदसौर 9 जनवरी 24/ प्रदेश में 25 जनवरी 2024 को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनायाजाएगा। विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों मेंमहाविद्यालय स्तर पर ‘’वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम’’ विषय पर निबंध स्पर्धा काआयोजन कराया जाएगा। स्पर्धा के आयोजन को लेकर प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी को निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25जनवरी को पूरे प्रदेश में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मतदाता जागरूकता के लियेमतदान केंद्र स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभीजिलों में महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शब्द सीमाअधिकतम 1000 शब्दों की रहेगी। सभी जिलों में 15 जनवरी तक निबंध प्रतियोगिता का आयोजनकराया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालेप्रतिभागियों को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजितकार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
सभी जिलों में नोडल अधिकारी किए जाएंगे नियुक्त
श्री राजन ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता के लिए सभी जिलों में आयुक्त उच्च शिक्षा विभागद्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए गएहैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी जिला स्तर के उच्च शिक्षा विभाग के नोडलअधिकारी की रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सहयोग किया जाएगा। इसके साथही जिला स्तर पर चयन समिति का गठन कलेक्टर एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा, जबकिराज्य स्तर पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा। समिति गठन की जानकारी मुख्य निर्वाचनपदाधिकारी कार्यालय को दी जाएगी। श्री राजन ने बताया कि सभी 52 जिलों में चयनित प्रथमपुरस्कार प्राप्त करने वाले 52 प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय (तीन नाम प्रविष्टि के साथ)19 जनवरी तक आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा चयनित कर कलेक्टर भोपाल एवं मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजें जाएंगे। इन प्रतिभागियों को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत कियाजाएगा।
=====================
जनजातीय विशिष्ट आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि 10 जनवरी तक बढ़ी
6वीं कक्षा की 8447 सीटों के लिए 11 फरवरी को होगी प्रवेश परीक्षा
मंदसौर 9 जनवरी 24/ जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित प्रदेश के विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं की 8447 सीटों की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 जनवरीसे बढ़ाकर 10 जनवरी की गई है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर और आदर्शआवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिये 11 फरवरी 2024 को सुबह 10 बजे परीक्षा आयोजित होगी।प्रवेश-पत्र 29 जनवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय केअधीन प्रदेश में संचालित 63 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में 6वीं कक्षा में 3615 सीटें हैं। प्रदेशके 81 कन्या शिक्षा परिसर में कुल 4552 बालिकाओं के लिये और 8 आदर्श आवासीय विद्यालयों मेंकुल 280 सीटें हैं। मेरिट सूची में चयनित एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्पके अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरुद्ध प्रवेश के लिये पात्र होंगे। विभागीयवेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जासकते हैं।
=====================
जिले की 2 लाख 67 हजार लाडली बहनो के खातों मे कल मुख्यमंत्री डालेंगे राशि
मंदसौर 9 जनवरी 24/ महिला बाल विकास अधिकारी श्री चौहान द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्रीडॉ. मोहन यादव प्रदेश के साथ-साथ मंदसौर जिले की 2 लाख 67 हजार 959 लाडली बहनों के खातों में 10जनवरी को 32 करोड़ 48 लाख 75 हजार 950 रूपये की राशि लाड़ली बहना के खाते मे राशि का वितरणकरेंगे। यह राशि सभी बहनों के खातों में डीबीटी के माध्यम से आएगी। मंदसौर जिले में 10 जनवरी को हरगांव एवं शहर तथा वार्डों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। जहां पर बड़ी संख्या में लाडली बहन पहुंचेगी।
========================
संकीर्तन में भाग ले और श्री राम नाम संकीर्तन का आनंद उत्सव का लाभ उठाएं
शामगढ़-प्रभु श्री राम जी 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रही है स्थापना पर्व पर शामगढ़ नगर की श्री बरसाना धाम गौशाला समिति एवं प्रातःकालीन हरि नाम संकीर्तन मंडल द्वारा नगर के प्रत्येक मोहल्ले गली प्रमुख चौराहे एवं मंदिरों में 29 सितंबर से राम नाम संकीर्तन जारी है संकीर्तन में गौ माता की सेवा के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है नगर की समस्त जनता से नागरिक युवा एवं महिला मंडलों द्वारा नाम संकीर्तन किया जा रहा है यह संकीर्तन 22 जनवरी स्थापना तक जारी रहेगा नगर के सभी नागरिकों से विनम्र अपील कि वे इस आयोजन में तन मन से सहयोग प्रदान करें आयोजन निशुल्क है अधिक संख्या में संकीर्तन में भाग ले और श्री राम नाम संकीर्तन का आनंद उत्सव का लाभ उठाएं।
====================
पीर गुराड़िया महिला सरपंच को मिला स्टे
मल्हारगढ़(दिलराज शर्मा) ।तहसील के पीर गुराड़िया सरपंच राधाबाई विनोदसिंह को उज्जैन आयुक्त से स्टे मिला है।उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिला पंचायत सीइओ ने गोशाला निर्माण की राशि के नाम पर सरपंच को पद से हटाया था,जबकि राशि पूर्व सरपंच द्वारा निकाली गई थी,यहां सीईओ को पूर्व सरपंच पर कार्यवाही करना थी।,वही स्टे की एक कॉपी जनपद सीईओ रामचन्द्र हालु को भी सौप दी गई है।सूत्रों से यह भी जानकारी मिली कि जल्द ही जिला पंचायत सीईओ पर गाज गिरने की संभावना है।
============================
18 साल के युवक ने फ़ासी लगा कर अपनी जीवन लीला सम्पात कर ली
मल्हारगढ़/बूढ़ा नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा चौकी अंतर्गत गांव चिलोद पिपलिया में शुभम शर्मा उम्र 18 साल ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
-================
परिन्दे सब हैरान छोड़कर बसेरा, एक सा उजास कितना बड़ा सवेरा
अ.भा. साहित्य परिषद की शीत सरस काव्य गोष्ठी सम्पन्न
नन्दकिशोर राठौर ने शीत लहर से मनुष्यों एवं जीवों पर प्रभाव की कविता ‘‘परिन्दे सब हैरान छोड़कर बसेरा, एक सा उजास कितना बड़ा सवेरा’’ प्रस्तुत की। डॉ. उर्मिला तोमर ने जीवन के दृष्टिकोण को समझाते हुए कविता ‘‘जीवन यात्रा ओजमय हो, शांतिमय हो, जीवन हमारा प्रेममय हो’’ प्रस्तुत की। गोपाल बैरागी ने हास्य कविता ‘‘जश्न मनाओ शान से खूब बजाओ बैण्ड, पत्नीजी तुमको मिला किचन किंग हसबैण्ड’’ सुनाकर हास्य की फुलझड़िया बिखेरी।
सुरेन्द्र पहलवान ने ‘‘जब भी रहो हम सफर बनकर रहो, झील बहुत गहरी तुम किनारे पर रहो’’ प्रस्तुत की। चंदा डांगी ने वृक्षारोपण की महत्ता बताते हुए कविता ‘‘सौ पेड़ लगाओ धरा पर तब एक पेड़ को काटो’’ सुनाई। अजय डांगी ने बाल्यावस्था का सजीव चित्रण करते हुए कविता ‘‘जब तक जागता है, सक्रिय रहता है, सोता तो घोड़े बेचकर सोता है’’ को सुनाया। हरिओम बड़सोलिया ने राम जन्म भूमि उत्सव कविता ‘‘राम सत्य है, राम है साक्षात’’ को सुनाया। नरेन्द्र राणावत ने कृष्ण भजन ‘‘कन्हैया के छोटे-छोटे पांव’’ को सुनाया। नरेन्द्र भावसार ने ‘‘कहानी मेरी तुम से जुदा नहीं, तुम खूदा से परेशान मैं भगवान से‘‘ को सुनाया। विजय अग्निहोत्री ने समय गीत ‘‘साथी रे साथी रे ये समय है सोना, इसको नहीं खोना’’ सुनाया।
भेरू सुनार मनासा ने समसामयिक आशु कविताएं सुनाते हुए व्यंग किये तो बेटियों पर कविता ‘‘हवाओं से महरूम हो जाते वो घर जिनमें खिड़किया नहीं होती, वो घर बिखर जाते है। जिनमें बेटा तो होता है बेटिया नहीं होती’’ सुनाई। कार्यक्रम में मुन्ना बेट्री ने हास्य के साथ भगवान राम मंदिर स्थापना पर ‘‘राम शबरी भेंट‘‘ पर कविता सुनाई। गीत एवं गजल गायक राजकुमार अग्रवाल ने गजलों एवं गीतों से सभी को आनंद विभोर कर दिया।
इस अवसर पर फिल्म निर्माता एवं स्क्रीप्ट राईटर संजय भारती एवं प्रदीप शर्मा ने भी मालवा में फिल्म निर्माण की संभावना पर विचार रखते हुए कवियों सेआव्हान किया कि मालवी गीत एवं रचनाओं को लिखे जिससे उनका प्रयोग आगामी समय में आने वाली मालवी फिल्म में किया जा सके।
स्पीक मैके कॉर्डिनेटर श्रीमती चंदा डांगी के विशेष आग्रह पर सभी ने डिस्पोजल का प्रयोग नहीं किया और इस मौसम के भोजन मक्का के बाफले दाल का गुड़ के साथ सेवन किया तथा नई परम्परा कायम करते हुए अपनी थाली कटोरी को स्वयं धोया। परिषद की इस शीत सरस काव्य गोष्ठी का आनंद शीत मौसम होते हुए भी सभी ने लिया तथा परिषद के सचिव नन्दकिशोर राठौर को जन्मदिन की पुनः बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र भावसार ने किया तथा आभार नरेन्द्र त्रिवेदी ने माना।
==============
नरसिंहपुरा डॉ. अम्बेडकर मांगलिक भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर लगाया गया, पात्र हितग्राहियों को हितलाभ के पत्रकों का किया गया वितरण
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि शासन की जितनी भी योजनायें है उनका लाभ हितग्राहियों का मिले इसके लिये नपा विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर लगा रही है। मंदसौर नगर के जो भी हितग्राही है उन्हें इससे लाभ होगा।
भाजपा दक्षिण मण्डल मण्डल अध्यक्ष अजय आसेरी ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना चार धाम की यात्रा के समान पुण्य का काम है।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला ने कहा कि जो भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित है उन्हें ऐसे शिविरों में जरूर आना चाहिये और आवेदन करना चाहिये। कार्यक्रम में शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने भी मंच पर मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत योजनाओं का हितलाभ मिलने की बात कही। जिसमें आरती दिलीप नरसिंहपुरा व अनिता महेड़ा, ऋतुराज कालोनी शामिल है। कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र छात्राओं को उपकरण भी बाटे गये। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने सभी को विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई।
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन
श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस सोमवार को पं. श्री मनोहरजी नागर उज्जैन ने श्रीकृष्ण सुदामा मित्रता श्री कृष्ण के पूरे परिवार एवं राजा परीक्षित मोक्ष की कथा श्रवण कराई। आपने धर्मसभा में कहा कि राजा परीक्षित ने सुखदेव के मुखारविंद से जब तक उन्होंने श्रीमद् भागवत ने नहीं सुनी थी तब तक वे अपनी मृत्यु के भय से भयभीत थे लेकिन सात दिवस तक पूरे मनोभाव से भगवान विष्णु के सभी अवतारों व श्रीकृष्णजी की लीलाएं सुनकर वे अपनी मृत्यु के भय से भयमुक्त हो गये। श्रीमद् भागवत मनुष्य को भय से मुक्त करती है। मनुष्य जो कि सांसारिक मोह बंधनों से बंधा है। वह यदि श्रीमद् भागवत को मनोभाव से सुनता है तो उसको सभी मोह बंधनों से मुक्ति मिलती है तथा वह भगवान हरि के चरणों में स्थान पा लेता है। श्रीमद् भागवत के सभी अक्षर जीवन में नई प्रेरणा देते है।
श्रीकृष्ण सुदामा जैसी मित्रता हो- पं. श्री मनोहरजी नागर उज्जैन ने कहा कि मित्रता को लाभ हानि के तराजू में नहीं तोलना चाहिये। श्री कृष्ण ने सुदामा के साथ उज्जैनी में विद्या अध्ययन किया। सुदामा गरीब ब्राह्मण थे। जबकि श्री द्वारिका के शासक। दोनो की मित्रता आज भी हमारे लिये प्रेरणादायी है। सुदामा का जब द्वारिका में कृष्ण के यहां आगमन हुआ तो कृष्ण व उनकी सभी रानियों ने सुदामा का खूब आतिथ्य सत्कार किया। श्री कृष्ण ने सुदामा के परिवार की यथासंभव सहायता भी की। कृष्ण सुदामा मित्रता की कथा प्रेरणा देती है कि हम अपने गरीब मित्र कोे उसके हाल पर न छोड़े बल्कि जो भी हो सके उसकी मदद करे।
पं. शिवकरणजी प्रधान व पं. विष्णु शर्मा ने भी किया संबोधित- कथा समापन अवसर पर खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पं. शिवकरणजी प्रधान व भागवताचार्य पं. विश्णु शर्मा ने भी पहुंचकर अपने विचार रखे। आपने अपने विचारों में 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित भगवान रामलला के मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरे देेश में दीपावली मनाने का आव्हान भी किया।