
///////////////
अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा जिला नीमच का नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम नाकोड़ा रेस्टोरेंट मनासा पर मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत भादवा माता में गरीबों को 40 दरी वितरण से हुई उसके बाद सावन स्थित संभावनाथ गौशाला में गायों को गुड एवं चारा खिलाया गया।
उसके पश्चात नाकोड़ा रेस्टोरेंट मनासा पहुंचकर किटी गेम,हाउजी एवं अन्य गेम खेल कर कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में नीमच मनासा रामपुरा कुकड़ेश्वर एवं नीमच जिले की महिलाओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष-माया पोरवाल कोषाध्यक्ष-सोनम पोरवाल सचिव-वंदना पोरवाल एवं महिलाएं उपस्थित रही।सचिव वंदना पोरवाल के आभार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।