मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 05 जनवरी 2024

//////////////////////

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 05 जनवरी 2024

 

राज्यपाल महामहिम श्री मंगु भाई पटेल के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत विधायक एवं कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण किया

रतलाम 04 जनवरी 2024प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल के आगामी 7 जनवरी को जिले के ग्राम लालाखेडा के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय तथा कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया। आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। राज्यपाल जावरा के ग्राम लालाखेडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित होंगे। निरीक्षण के दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर तैयारियों को लेकर विधायक तथा कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

==================

रतलाम के 40 कृषि आदान विक्रेताओं ने देसी डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त किये

रतलाम 04 जनवरी 2024भारत सरकार सहायतीत कृषि आदान विक्रेताओं के लिए एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम (देसी) अन्तर्गत मैनेज हैदराबाद के माध्यम से आत्मा द्वारा संचालित एक वर्षीय देसी कार्यक्रम आयोजन द्वारा 40 कृषि आदान विक्रेताओं को देसी डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ।

उपसंचालक सह परियोजना संचालक ’’आत्मा’’ किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि कृषि आदान विक्रेताओं को बीएससी कृषि की डिग्री करना आवश्यक है बिना इस डिग्री के कोई नया लाइसेंस नहीं बनवा सकता था जिसमें कई पुराने दुकानदार ऐसे थे जिनके पास कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं था, इस कारण कई दुकानें बंद हो सकती थी। सरकार ने इस विषय को ध्यान में रखते हुए एक वर्षीय देसी डिप्लोमा कोर्स अंतर्गत कुल 48 क्लासों में से 40 थ्योरी क्लासेस में समय-समय पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण एवं 8 फील्ड विजिट होती है जिसको पुराने डीलर एवं नए डीलर आसानी से कर सकते हैं। देसी डिप्लोमा के फैसिलिटेटर श्री दीपक बकावले ने बताया कि रतलाम के सभी 40 कृषि आदान विक्रेताओ ने बहुत ही लगन मेहनत से इस डिप्लोमा कक्षाओं में भाग लेकर अन्तिम परीक्षा में सफलता प्राप्त की। अब यह विक्रेता किसानों के हित में कार्य करेंगे एवं अच्छा खाद बीज, गुणवत्ता कीटनाशक उपलब्ध कराएंगी। साथ ही तकनीकी सलाह भी कृषकों को देंगे।

सहायक संचालक कृषि श्री भीका वास्के द्वारा खाद, बीज, दवाई गुण नियत्रण अधिनियम का पालन करने की समझाईश दी। सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री आर.के. सिंह द्वारा कक्षाओं एवं अन्तिम परीक्षा के आयोजन सम्बध में विचार व्यक्त किये। डिप्लोमाधारक आदान विकृता श्री संदीप जोशी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सरकार का यह डिप्लोमा कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है, इससे किसानों को फायदा होगा। किसानों को प्रशिक्षित व्यापारी से सही दवाईयों के साथ ही उचित सलाह मिलेगी जिससे किसानों की आय बढेगी।

बुधवार को सम्पन्न हुए इस समारोह में मुख्य अतिथि डा. सर्वेश त्रिपाठी ने बताया कि कृषि आदान विक्रेता पैरा एक्सटेंशन वर्कर के रुप में किसानों के बीच में रहकर उन्नत अनुशंषित कृषि तकनीकी की सलाह पहुंचाने का काम करेंगे। विशेष अतिथि उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान द्वारा पैरा एक्सटेंशन वर्कर को नियमानुसार रिकार्ड संधारण करने की सलाह एवं डिप्लोमा कार्यक्रम में सफल होने पर शुभकामनाएं दी गई। परियोजना संचालक आत्मा श्री निर्भयसिंह नर्गेश द्वारा कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी.एम. सोलंकी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

======================

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत  जिले में 5  जनवरी को आयोजित होने वाले कैंप

रतलाम 04 जनवरी 2024रतलाम जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 5 जनवरी को जिन स्थानों पर कैंप आयोजित होंगे उनमें विकासखंड आलोट के हिंगडी तथा जहानाबाद, विकासखंड बाजना के जाम्बु खादन तथा अमरपुरा कला, विकासखंड जावरा के गुर्जर बरडिया तथा डुमाहेड़ा, विकासखंड पिपलोदा के नवेली तथा रणायरा, विकासखंड रतलाम के जड़वासाकला तथा सीमलावदाखुर्द, विकासखंड सैलाना के बावड़ी तथा कुआंझागर शामिल है

=====================

नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन के लिये मतदान 5 जनवरी को होगा

मतदान दल रवाना

रतलाम 04 जनवरी 2024नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन के लिये मतदान 5 जनवरी, 2024 को होगा। मतदान की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं। मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिये रवाना हो गए हैं।

सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग श्री अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है पंचायतों में मतदान 5 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक और नगरीय निकायों में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। नगरीय निकायों की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी।

पंचायत उप निर्वाचन में पंचायत पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की ईव्हीएम में की जाने वाली मतगणना 9 जनवरी को संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से की जायेगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि 9 हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिये उप निर्वाचन होगा। इसी तरह विभिन्न नगरीय निकायों में 20 पार्षद पद के लिये उप निर्वाचन होना है।

=============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}