मंदसौर जिलासीतामऊ

विश्वकर्मा महापंचायत तहसील स्तर का हुआ गठन, विश्वकर्मा जयंती को भव्य मनाने पर विचार विमर्श किया

========================

बिशनिया (देव विश्वकर्मा)। विश्वकर्मा महापंचायत सीतामऊ तहसील स्तर का गठन किया गया बैठक जिला विश्वकर्मा महापंचायत के जिला अध्यक्ष बाबूलाल विश्वकर्मा के नेतृत्व में कचनारा बाबा रामदेव मंदिर परिसर पर सम्पन्न हुई।बैठक में विश्वकर्मा युवा संघ की तहसील स्तर से विश्वकर्मा महापंचायत नवीन कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें संरक्षक- रमेश चंद्र विश्वकर्मा कचनारा अध्यक्ष -निरंजन विश्वकर्मा कयामपुर उपाध्यक्ष- प्रभुलाल विश्वकर्मा झल्लारा एवं कंवरलाल विश्वकर्मा आक्या साखतली सत्यनारायण विश्वकर्मा कयामपुर ओम प्रकाश विश्वकर्मा मोतीपुरा, महामंत्री- बालुराम विश्वकर्मा नाहरगढ़ पप्पू विश्वकर्मा झलारा ,मंत्री- राज विश्वकर्मा गुराडिया गौड आशीश विश्वकर्मा कचनारा, संगठन मंत्री- भेरूलाल विश्वकर्मा बेटी खेड़ी मंत्री रामबाबू विश्वकर्मा तितरोद शेलेन्द विश्वकर्मा सीतामऊ मिडिया प्रभारी देव विश्वकर्मा गुराडिया गौड, सदस्य- मांगीलाल विश्वकर्मा सुठी रंजीत विश्वकर्मा गुराडिया गौड राकेश विश्वकर्मा गुराडिया गौड प्रहलाद विश्वकर्मा सेदरा प्रहलाद विश्वकर्मा रामगढ़ सुरेश चंद्र विश्वकर्मा भिल्याखेडी किशोर विश्वकर्मा सेदरा करनाली निलेश विश्वकर्मा रावटी बलवन्त विश्वकर्मा मुण्डला फोजी वल्लभ विश्वकर्मा सुंटी आयुश विश्वकर्मा नाहरगढ़ विनोद विश्वकर्मा कोटड़ा बहादुर सुरज विश्वकर्मा झलारा को लिया गया।विश्वकर्मा जिला महापंचायत के महामंत्री मांगीलाल विश्वकर्मा ने बताया कि बैठक में समाज हित में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। 22 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती को भव्य मनाने पर विचार विमर्श किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}