मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 जनवरी 2024

//////////////////////////////////////

कलेक्टर श्री यादव ने आश्रय स्थल का निरीक्षण किया
मंदसौर । नपा मंदसौर अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर नपा मंदसौर द्वारा डे -एन यू एल एम योजना अतंर्गत संचालित आश्रय स्थलों पर बेघर नगरीको के सर्द मौसम मे ठहरने हेतु विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है । नगर पालिका परिषद मंदसौर नगर में 2 स्थानो पर आश्रय स्थल का संचालन कररही है महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड, बालागंज पायगा पानी की टंकी के समीप नपा के द्वारा आश्रय स्थल का संचालन किया जा रहा है ! इन दोनो स्थानो पर रात्रि में रूकने के लिये स्थान उपलब्ध है !
कल दिंनाक 2/01/2024 को जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने दोनो आश्रय स्थल का औचक निरिक्षण किया निरीक्षण के अवसर पर नपा सी एम ओ श्री सुधीर कुमार सिंह एवं सिटी मिशन मैनेजर अजय शर्मा सहित नपा के कर्मचारीगण उपस्थित थे !
कलेक्टर श्री यादव ने आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया और आश्रय स्थल पर ठहरने वाले नागरिकों से चर्चा की और नपा सी एम ओ श्री सुधीर कुमार सिंह को मोके पर ही आश्रय स्थल के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश भी दियें ।

======================

शासन की योजनाओं का सभी लाभ लेवे – कलेक्टर श्री यादव
विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम दलोदा रेल में कलेक्टर हुए शामिल

मंदसौर 3 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ग्रामदलोदा रेल में शामिल हुए। यात्रा के माध्यम से सभी जनपद पंचायत के ग्रामों में केंद्र सरकार की योजनाओं केबारे में जानकारी दी जा रही है। यात्रा में पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया। इस अवसर परसीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, श्री नानालाल अटोलिया स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी,कर्मचारी, ग्रामीण जन एवं पत्रकार उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि सभी शासन की योजनाओं का लाभ लेवे। सभी पात्रहितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा । सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा स्टॉल लगाए गएहैं । अगर किसी को कोई समस्या है तो यहां आवेदन दे उन आवेदनों का निराकरण किया जाएगा । सभी अपनेआयुष्मान कार्ड जरूर बनवा लें । विकसित भारत संकल्‍प यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्रामसेमलियाकाजी, कुचडोद, दलोदा रेल एवं दलोदा चौपाटी, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा लसुडियाराठौर एवं बरूजना, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा बापच्‍या एवं असावती, जनपद पंचायत भानपुरा मेंयात्रा सातलखेड़ी एवं परोनिया जनपद पंचायत सीतामऊ में अरन्‍यागौड़, खजरूगौड़, जमुनिया एवंगुराडियाप्रताप में भ्रमण किया ।

=============

विकसित भारत संकल्प यात्रा 4 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 4 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम लाउखेड़ी, सिहोर, एलची एवं बानीखेड़ी, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा रिछा एवं लिम्‍बावास, जनपद पंचायतगरोठ में यात्रा बनी एवं कुरावन, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा दुधाखेड़ी एवं टुंगनी, जनपद पंचायतसीतामऊ में बारेखेड़ीजागीर, खेताखेड़ा, किशोरपुरा एवं ढाबलाभगवान में भ्रमण करेंगी।

================

जिला विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति की बैठक 4 जनवरी को

मंदसौर 3 जनवरी 24/ अपर कलेक्‍टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 4 जनवरी 2024 को प्रात: 9.30 बजे जिलापंचायत सभागृह मंदसौर में सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में आयोजित की जाएगी।

==================

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में बैठक 8 जनवरी को

मंदसौर 3 जनवरी 24/ संयुक्‍त कलेक्‍टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह केआयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक 8 जनवरी 2024 को टीएल मीटिंग के पश्‍चात आयोजित की गई ।

==========================
पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को

किसी प्रकार की समस्‍या हो तो 10 जनवरी तक सैनिक कल्‍याण विभाग में प्रस्‍तुत करें

मंदसौर 3 जनवरी 24/ जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी श्री संजय दीक्षित (से.नि.) द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को सूचित किया जाता है कि उन्‍हेंकिसी प्रकार की समस्‍याऍं हो तो जिला सैनिक कल्‍याण विभाग में 10 जनवरी 24 तक पोस्‍ट, व्‍यक्तिगतउपस्थित होकर, पोस्‍ट द्वारा या ई-मेल कर सकते है। कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्‍यक्षता मेंजिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की मीटिंग जनवरी 2023 में आयोजित करना प्रस्‍तावित है जिसमें इन समस्‍यापर मीटिंग के दौरान विचार विमर्श किया जाएगा।

=======================

शीत लहर में पशुओं को खुले वातावरण में कम समय के लिये छोड़े

मंदसौर 3 जनवरी 24/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि जनवरी माह में अत्‍यधिक कम तापमान होने एवं शीत लहर चलने से पशुओं के स्‍वास्‍थ्‍य पर इसका सीधाअसर होता है। शीत लहर चलने पर पशु के शरीर का तापमान कम होने के साथ-साथ पशु का कापना, सुस्‍तहोना जैसे लक्षण नजर आते है। ज्‍यादा समय खुले मे रहने पर पशु शॉक में चला जाता है। जिससे अनियंत्रितहार्ट रेट, कमजोर पल्‍स जैसे लक्षण दिखाई देते है। शीत लहर से बचाव के लिये पशुओं को खुले वातावरण मेंकम समय के लिये छोड़े एवं पशुओं के शरीर पर टाट बांध देवे। पशुओं को ताजा पानी पिलाये, पशुशाला मेंटाट एवं बोरिया आदि लगावे। पशु का कापना एवं सुस्‍त होने जैसे लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी पशुचिकित्‍सा संस्‍था में सम्‍पर्क करें।

=================

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अपेक्स कमेटी का गठन

मंदसौर 3 जनवरी 24/ राज्य शासन ने विशेष पिछडी जनजाति समुदायों के लिए लागू की गई प्रधानमंत्री जन-मन योजना/मिशन के अन्तर्गत संबंधित विकास विभागों द्वारा कार्य योजना तैयारकरने, योजना का सुचारू क्रियान्वयन, समन्वय, अभिसरण एवं अनुश्रवण करने  के लिये राज्य स्तरीयअपेक्स कमेटी का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया गया है।समिति में अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वन, एवं प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा, उर्जा, लोक स्वास्थ्ययांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा सदस्य होंगे। अपर मुख्य सचिव,जनजातीय कार्य, सदस्य सचिव होंगे।

========================

मुख्यमंत्री मोहन का बड़ा फैसला, मध्यप्रदेश के हर गांव में लगेंगे CCTV

नए साल के मौके पर सीएम ने कहा कि अपराधों पर प्रभावी निगरानी एवं अपराधों की ट्रेसिंग के लिये अब गांवों के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर भी पंचायतों के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें. इसके लिए उन्होंने जन सहयोग की बात भी कही, सीएम ने शहरों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाने के भी निर्देश दिये जिससे अपराधों और अपराधियों पर निगरानी कर उस पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

================

एमपी में शीतलहर का दौर जारी,कोहरा और सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड

मौसम वैज्ञानिकों ने शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। ग्वालियर, दतिया, सतना, छतरपुर जिलों में तीव्र शीतल दिन रह सकता है, जबकि चंबल संभाग की जिले और शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना में शीतल दिन रह सकता है। रीवा संभाग के जिलों और विदिशा, रायसेन, भोपाल, ग्वालियर, सागर, मंदसौर में दृश्यता घटकर 50 मीटर से 500 मीटर के बीच रह सकती है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और बढ़त रहने का दृष्टिकोण जारी किया है।

=================

मां सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई

शामगढ़।माली समाज की महानायिका एवं प्रथम महिला अध्यापिका, समाज सुधारक मां सावित्रीबाई फुले की जयंती के पावन अवसर पर 3 जनवरी सन 2024 वार बुधवार कृषि उपज मंडी शामगढ़ समय प्रातः 9:30 बजे बड़ी धूमधाम के साथ श्री मेवाडा माली सेवा संस्थान के समस्त पंचगणों अन्य नागरिक बंधुओ की गरिमामय में उपस्थिति में जयंती मनाई गई ।

=========

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आर्ष मुंजी का चयन

मंदसौर निप्र। मंदसौर के मेधावी छात्र आर्ष पिता विनय मुंजी का चयन देश की प्रसिद्ध नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के नई दिल्ली लॉ कॉलेज में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक आर्ष ने लॉ इंट्रेन्स परीक्षा आल इंडिया लॉ इंट्रेन्स टेस्ट (एआईएलईटी) में 316 वी रेंक हासिल की है। बता दे कि मेधावी आर्ष ने इसी साल क्लेट परीक्षा भी उत्तीर्ण कर एनएलआईयू भोपाल में भी प्रवेश प्राप्त कर लिया था। गौरतलब है कि आर्ष के बड़े भाई विवेक मुंजी भी पूर्व से ही देश के प्रसिद्ध टॉप लॉ कॉलेज में ही अध्ययनरत है। आर्ष की इस उपलब्धि पर मंदसौर गुर्जर समाज समेत स्नेहीजनों व मित्रो ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

============

मानवसेवा कल्याणकारी संस्था ने 20 कम्बल वितरित किये

मंदसौर। मंदसौर मानवसेवा कल्याणकारी संस्था के माध्यम से मंगलवार शाम गांधी चौराहे पर गरीब खानाबदोश लोगों को 20 कंबल वितरण किए गए।
संस्था अध्यक्ष मोहम्मद मेहमूद नागोरी ने बताया कि कड़कड़ाती ठंड से बचाव हेतु यह कम्बल वितरित किये गये है। संस्था द्वारा आगे भी निर्धन व्यक्तियों के सेवा हेतु कार्य किये जायेंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष मोहम्मद मेहमूद नागोरी, उपाध्यक्ष शाहरुख खान लाल, अरशद मेव, सचिव आसिफ खान, सह सचिव रिजवान खान पेंटर, कोषाध्यक्ष शाहिद खान, सह कोषाध्यक्ष शाहिद मंसूरी, वरिष्ठ मार्गदर्शक सदस्य रफीक खान, सदस्य आरीफ खान, इशाक शाह, सरफराज, सलमा सैय्यद, गुड्डी बाजी आदि उपस्थित रहे।

———————–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}