समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 जनवरी 2024
/////////////////////////////
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्याण का संकल्प पूरा हो रहा है-श्री परिहार
कराडिया महाराज एवं हरनावदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्पन्न
नीमच 3 जनवरी 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं, किसानों, युवाओंऔर गरीबों के कल्याण का संकल्प पूरा हो रहा है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर विकसितभारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। यह बात विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार नेबुधवार को नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरनावदा एवं कराडिया महाराज में आयोजित विकसितभारत संकल्प यात्रा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।इस मौके पर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्रीमेहरसिह जाट, मंदसौर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिह राणावत, श्री मोहनसिहराणावत तथा अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान ने संवाद करते हुए कहा कि केंद्र व राज्यसरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रहे, हितग्राहियों को यात्रा के दौरान लाभांवित किया जा रहाहै। विधायक श्री परिहार ने क्वीज प्रतियोगिता में उपस्थितजनों से प्रश्न भी पूंछे और उनका सहीउत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए। कार्यक्रम को कलेक्टर श्री दिनेशजैन ने संबोधित किया। प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रमका शुभारंभ किया। ग्रामीणों ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। छात्राओं ने सरस्वतीवंदना एवं सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए।विधायक श्री परिहार ने उपस्थितजनों को विकसित भारत के लिए कार्य करने की शपथ भीदिलाई तथा ग्राम पंचायत को हर घर नल से जल आपूर्ति करने पर प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया।
इस मौके विधायक श्री दिलीप सिहपरिहार, श्री सज्जन सिह चौहान एवं कलेक्टर श्री जैनने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभपत्र वितरित किए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि,पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्यामें विभिन्न वार्डवासी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
===================
जिले के 13 गांवो में आज राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन
नीमच 3 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग सेसंबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहाहै। इस अभियान के तहत आज 4 जनवरी 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4: बजे तक जिले कीसमस्त तहसीलों के ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा कैम्प लगाया जाएगा।
नीमच नगर तहसील के डूंगलावदा, जयसिंगुपरा, नीमच ग्रामीण तहसील के बामनबर्डी, झालरी,नीमच तहसील के बमोरी, जावद तहसील के सरोदा, निलिया, मनासा तहसील के पिपलोन, उचेड,फूलपुरा, सिंगोली तहसील के धारडी, रतनगढ, रामपुरा तहसील के अमपुरा ब्लॉक में राजस्व सेवाशिविर आयोजित किये जा रहे है।
========================
पीएम यशस्वी योजनांतर्गत आवेदन 5 जनवरी तक आमंत्रित
नीमच 3 जनवरी 2024, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व्दारा विद्यालयों की सूची अनुसार पीएम यशस्वी योजनांतर्गत विद्यालयों में प्रचार-प्रसार किया जाना है। योजनांतर्गतऑनलाईन आवेदनों की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2024 है। उक्त के संबंध में विद्यार्थियों केऑनलाईन आवेदन करने के लिए विद्यालयों को निर्देशित किया गया है। जिससे कि अधिक सेअधिक विद्यार्थी योजना से लाभांवित हो सके।
========
राज्य स्तरीय वार्षिक जैवविविधता पुरस्कार-23 हेतु प्रविष्ठियां आमंत्रित
नीमच 3 जनवरी 2024, म.प्र.राज्य जैवविधिता बोर्ड द्वारा प्रदेश में जैवविविधता संरक्षण को प्रोत्साहन देनेके उद्देश्य से वार्षिक राज्य स्तरीय जैवविविधता पुरस्कार येाजना प्रांरभ की गई है। इस योजना कामुख्य उद्देश्य प्रदेश में जैव विविधता सरंक्षण के क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे, लोगों की पहचान करनाएवं उन्हे प्रोत्साहित करना है।
पुरस्कार के लिए इच्छुक व्यक्ति, अशासकीय संस्थान, जैवविविधिता, स्वामित्व रखने वाले शासकीयविभाग (वन, कृषि, उदयानिकी, पशुपालन, मछली पालन एंव जल संसाधन) तथा स्थानीय निकायों पर गठितजैवविविधता प्रबंधन समितियां निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जिले के कलेक्टर को सीधे अथवा सीईओ जिलाअथवा जनपद पंचायत, वन मण्डलाधिकारी अथवा जिले के जैवविधिता से संबंद्ध विभाग कृषि उद्यानिकी,मत्स्य पालन, पशुपालन एंव जल संसाधन के जिला स्तरीय अधिकारी उप संचालक के माध्यम से हीम.प्र.राज्य जैवविविधता बोर्ड को प्रेषित करेगें। आवेदक द्वारा बोर्ड को सीधे प्रेषित की गई प्रविष्टी मान्यनही की जावेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाईट www.mpforest.gov.in/mpsbb परप्राप्त की जा सकती है। श्रेष्ठतम प्रविष्टि 30 अप्रैल 2024 तक म.प्र.राज्य जैवविविधता बोर्ड कार्यालयको प्रेषित की जा सकेगी।
=================
केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिर्वतन मंत्री श्री यादव ने किया
वन नेशन-वन पास योजना के तहत एनटीपी सिस्टम का शुभांरभ
हरी झण्डी दिखाकर किया जम्मू – कश्मीर से ट्रक रवाना, पहुंचा नीमच
नीमच 3 जनवरी 2024, केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिर्वतन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने 29 दिसंबर 2023 को वन नेशन- वन पास योजना के तहत नेशनल ट्राजिस्ट पास सिस्टम (एनटीपीएस) का शुभांरभकिया। इस मौके पर एनटीपीएस के प्रति जागरूकता पैदा करने और एनटीपीएस के उपयोग और उसकीसुगमता को प्रदर्शित करने के लिए श्री यादव ने वनोपज परिवहन करने वाले ट्रक क्रमांक JK 03 F3747 कोजम्मू–कश्मीर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रक श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, किशनगढ होताहुआ 2 जनवरी 2024 को नयागांव, नीमच स्थित अर्न्तराज्यीय बैरीयर पहुंचा, जहां नीमच वन विभाग केअधिकारियों द्वारा ट्रक का स्वागत किया गया। नीमच से यह ट्रक हैदराबाद, अनंतपुर, किशनगढ, सेलम,कोयंबटूर, बैंगलूरू, हुबली, कोल्हापुर, सतारा होते हुये पुणे पहुंचेगा।
नेशनल ट्राजिस्ट पास सिस्टम के संबंध में जानकारी देते हुये वन परिक्षेत्राधिकारी नीमच शरद जाटवने बताया कि, नेशनल ट्राजिस्ट पास सिस्टम का उद्देश्य देश भर में लकड़ी, बांस और अन्य वन्य उपज कीनिर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करना है। वर्तमान में, राज्य विशिष्ट पारगमन नियमों के आधार पर लकड़ीऔर वन उपज के परिवहन के लिए पारगमन परमिट जारी किए जाते हैं। एनटीपीएस की कल्पना "वननेशन-वन पास व्यवस्था के रूप में की गई है, जो पूरे देश में निर्बाध पारगमन को सक्षम बनाएगी। यहपहल देश भर में कृषि वानिकी में शामिल वृक्ष उत्पादकों और किसानों के लिए एक एकीकृत, ऑनलाइन मोडप्रदान करके लकड़ी पारगमन परमिट जारी करने को सुव्यवस्थित करेगी, जिससे व्यापार करने में आसानीहोगी। एनटीपीएस के जरिए उत्पन्न क्यूआर कोड वाले पारगमन परमिट की वैधता को सत्यापित करने औरनिर्बाध पारगमन की अनुमति देने के लिए विभिन्न राज्यों में चेक गेट की सुविधा मिलेगी।