हाथ जोडो़ अभियान : प्रभारी मुजीब कुरैशी ने ली कांग्रेसजनों की बैठक , संगठनात्मक रुपरेखा तय की

*””””******************************
शामगढ़- AICC के निर्देशानुसार व PPC के आह्वान पर राहुल गांधी द्वारा की जा रही भारत जोड़ो यात्रा के सन्देश को आमजन तक पहुंचाने के लिए आगामी 26 जनवरी 2023 से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत गांव-गांव तथा प्रत्येक बूथ व हर घर तक पदयात्रा के माध्यम से पहुंचने की तैयारियों को लेकर आज शामगढ़ में जायसवाल कृषि फार्म पर बैठक आयोजित की गई।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलेश जायसवाल , राकेश पाटीदार की उपस्थिति में नीमच-मंदसौर प्रभारी मुजीब कुरैशी ने प्रेसवार्ता के दौरान आयोजन की जानकारी साझा की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की , मिडिया के सवालों पर जवाब दिए।
बैठक में बालुसिंह सोलंकी तरनोद , कर्मवीरसिंह भाटी , दुलेसिंह दसौरीया , रितिक पटेल , मोंटी खन्ना , हरिशंकर धाकड़ , इकबाल खान , संग्रामसिंह चंद्रावत , पीरुलाल डबकरा , मनोज देसाई , गुमानसिंह बापच्या , कन्हैयालाल सिसौदिया हतुनिया , विक्रमसिंह सिसौदिया राणा असावती , आनंद हरौकी , झलक चौहान सहीत अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।