समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 जनवरी 2024
/////////////////////////////////////
22 जनवरी को रामलला पदार्पण महामहोत्सव पर आतिशबाजी की दुकानें लगाने की अनुमति दी जाना चाहिए-टांक
मंदसौर । 22 जनवरी को अयोध्या में 500 वर्षों के पश्चात भगवान रामलला का महा पदार्पण हो रहा है। 14 वर्षों के वनवास के पश्चात त्रेता युग में भगवान राम का अयोध्या में लौटने पर अयोध्या में घर-घर दीप ज्योति प्रज्वलित कर और रंगोली सजाकर दीपावली महोत्सव मनाया गया था उससे भी बढ़कर दीपावली महोत्सव संपूर्ण भारतवर्ष में बड़े उत्साह उल्लास उमंग के साथ अयोध्या व संपूर्ण राष्ट्र ही नहीं विदेश में भी मनाया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए पतंजलि योग संगठन जिला प्रभारी बंसीलाल टांक ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दीपावली पर यदि आतिशबाजी नहीं हो तो दीपावली पर्व सूना-सूना सा लगता है। किसी भी विशिष्ट आयोजन में स्वागत सम्मान में चाहे वह किसी महान पुरुष का हो, राजनेता का हो अथवा आध्यात्मिक जगद्गुरु का हो आतिशबाजी अवश्य की जाती है ऐसी स्थिति में यदि भगवान रामलला का 500 से अधिक लंबी अवधि के पश्चात जहां अयोध्या में पदार्पण हो रहा है पूरा राष्ट्र दीपोत्सव धूमधाम से मनाएगा, घर-घर दीप ज्योति और रंगोली सजाने के मंगल कार्यक्रम होंगे और उस समय यदि आतिशबाजी नहीं हो तो उत्सव एक प्रकार से फीका फीका ही लगेगा इसलिए जिला प्रशासन को 21 एवं 22 जनवरी को 2 दिन के लिए उचित स्थान पर जो लगाना चाहे उनको आतिशबाजी दुकान लगाने के लिए निःशुल्क अनुमति प्रदान की जाना चाहिए।
================
मिड इंडिया एवं गीता भवन अंडरब्रीज पर पानी भराव की समस्या का निदान हो
श्री सलोद ने जनसुनवाई में दिया आवेदन, प्रशासन जल्द निराकरण करवाये
मंदसौर। लंबे समय से अभिनंदन क्षेत्र को जोडने वाले दोनो मुख्य मार्ग मिड इंडिया रेल्वे फाटक एवं गीत भवन रेल्वे फाटक पर निर्मित अंडर ब्रीजो पर पानी भरे रहने के कारण आवागमन में आ रही समस्याओ को लेकर अभिनंदन विकास समिति के सचिव एवं जिला कांग्रेस अजा विभाग के अध्यक्ष श्री संदीप सलोद ने जनसुनवाई में आवेदन समस्या के निराकरण करने का आग्रह किया।
श्री सलोद ने जनसुनवाई के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर श्री सुरेश कुमार सोलंकी को आवेदन देते हुये बताया कि गीता भवन एवं मिड इंडिया रेल्वे फाटक दोनो में पानी भरा रहता है। पानी के भरे रहने के कारण लगातार दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है। इस मामले मेें नपा को अनेक बार अवगत कराने के बावजुद समस्या का निदान नही हो सका है। श्री सलोद ने जनसुनवाई में बैठे अधिकारियो से भी दोनो अंडरब्रीजो का मौका मुआयना करते हुये आम नागरिको की समस्या से रूबरू होने का आग्रह किया ताकी जनमानस को हो रही परेशानी के उचित निराकरण में मदद मिले।
=================
आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए जिला पुलिस कंट्रोल रूम में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित
कलेक्टर, एसपी की ट्रांसपोर्ट, फल, सब्जी के संगठनो के साथ बैठक संपन्न
मंदसौर 2 जनवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने ट्रांसपोर्ट संगठन, फल व सब्जी के
संगठनों के साथ एक विशेष बैठक जिला पंचायत सभागार में ली। बैठक के दौरान सभी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। दिशा
निर्देश प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो इसके लिए जिला पुलिस कंट्रोल रूम में जिला
स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 07422-220500 एवं 7049101039 यह है। कलेक्टर ने सभी को
कहा कि वाहनों को अनावश्यक रूप से ना रोका जाए। आवश्यक वस्तुओं को लाने ले जाने में सभी समन्वय के साथ काम करें। ऐसे
बस ऑपरेटर जो बेवजह बस नहीं चला रहे हैं। उन्हें आरटीओ नोटिस जारी करें। सब्जियों को लाने ले जाने में अगर कोई समस्या आ
रही हो, तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दे। प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी। संगठन ड्रायवर को काम पर लाने के
लिए प्रयास करें। उन्हें नए कानून के बारे में बताए। नए कानून की अच्छाइयों को बताएं। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि नियम
अनुसार कार्य नहीं करने एवं गैर कानूनी कार्य करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। अगर किसी को ट्रांसपोर्ट में कोई समस्या
आती है, तो उसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। समन्वय करें। प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। बैठक के दौरान
सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, संगठनों के प्रमुख एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।
====================
जिले में कुल 9 लाख 98 हजार 278 लीटर पेट्रोल, डीजल उपलब्ध
जिले में 1 लाख 36 हजार लीटर पेट्रोल, डीजल की होगी आज आवक
जिले में 11 हजार 275 गैस की टंकियां उपलब्ध, 2 हजार 575 टंकियों की आज होगी आवक
मंदसौर 2 जनवरी 24/ जिले में पेट्रोल, डीजल, गैस की टंकियां पर्याप्त मात्रा में है। वर्तमान में जिले में कुल 9 लाख 98 हजार 278
लीटर पेट्रोल, डीजल उपलब्ध है। जिले में 1 लाख 36 हजार लीटर पेट्रोल, डीजल की आज आवक होगी। वही प्रतिदिन मात्र 1 लाख
50 हजार लीटर पेट्रोल, डीजल की खपत हो रही है। जिले में कुल 42 गैस एजेंसियां है। जहां पर पर्याप्त मात्रा में गैस टंकिया
उपलब्ध है। वर्तमान में जिले में 11 हजार 275 गैस की टंकियां उपलब्ध है एवं प्रतिदिन 4 हजार 600 गैस की टंकियां की खपत
होती है। गैस की टंकियां की इतनी मात्रा होने के बावजूद भी 2 हजार 575 टंकिया आज और आ रही है। इस तरह जिले में पेट्रोल,
डीजल, गैस की टंकियां को लेकर कोई भी कमी नहीं है। हर चीज पर्याप्त उपलब्ध है। किसी को भी किसी भी तरह से घबराने की
कोई आवश्यकता नहीं है।
=======================
दैनिक उपयोगी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने के लिए कलेक्टर ने किया दल गठित
मंदसौर 2 जनवरी 24/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा ट्रक एवं बस ड्राइवरों के द्वारा की जा रही
हड़ताल के दौरान समस्त दैनिक उपयोगी आवश्यक वस्तुओं की जन सामान्य को आपूर्ति निर्बाध रूप से बनाए रखने एवं समन्वय
स्थापित करने हेतु दल का गठन किया। जिसमें श्री राकेश शर्मा संयुक्त कलेक्टर (दल प्रभारी) मोबाइल नंबर 9893506630, श्री
रमेश चंद्र जांगडे जिला आपूर्ति अधिकारी मोबाइल नंबर 9425108015, श्री वीरेंद्र यादव अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मोबाइल
नंबर 9165164683, श्री रौनक दुबे वाणिज्यिक कर अधिकारी मंदसौर मोबाइल नंबर 8085605107, श्री जीपीएस सिसोदिया सचिव
कृषि उपज मंडी मंदसौर (नोडल मंडी) मोबाइल नंबर 9926582922, श्री प्रकाश डोडवे जिला श्रम अधिकारी मोबाइल नंबर
9725640499, श्री वैभव बैरागी जिला प्रबंधक लोक सेवा मोबाइल नंबर 9926296183 एवं श्री रणवीर सिंह जोदान प्रबंधक दुग्ध
संयंत्र जग्गा खेड़ी मंदसौर मोबाइल नंबर 8889830729 रहेंगे। गठित दल हड़ताल अवधि में स्थापित विशेष कंट्रोल रूम (07422-
220500 एवं 7049101039) मैं दैनिक उपयोगी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को निर्बाध रूप से सुनिश्चित करेगा।
============================
बस संगठनों द्वारा कहा गया कल से लोकल स्तर पर चलेंगी बसें
कलेक्टर, एसपी की ट्रांसपोर्ट, फल, सब्जी के संगठनो के साथ बैठक संपन्न
मंदसौर 2 जनवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने ट्रांसपोर्ट संगठन, फल व सब्जी के संगठनों के साथ एक विशेष बैठक जिला पंचायत सभागार में ली। बैठक के दौरान सभी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। दिशा निर्देश प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो इसके लिए जिला पुलिस कंट्रोल रूम में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 07422-220500 एवं 7049101039 यह है। बैठक के दौरान बस संगठनों द्वारा कहा गया है कि कल से स्थानीय स्तर पर बसें पुनः संचालित होगी। लोकल स्तर पर सभी बसों को सुगम तरीके से संचालित किया जाएगा।
कलेक्टर ने सभी को कहा कि वाहनों को अनावश्यक रूप से ना रोका जाए। आवश्यक वस्तुओं को लाने ले जाने में सभी समन्वय के साथ काम करें। ऐसे बस ऑपरेटर जो बेवजह बस नहीं चला रहे हैं। उन्हें आरटीओ नोटिस जारी करें। सब्जियों को लाने ले जाने में अगर कोई समस्या आ रही हो, तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दे। प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी। संगठन ड्रायवर को काम पर लाने के लिए प्रयास करें। उन्हें नए कानून के बारे में बताए। नए कानून की अच्छाइयों को बताएं। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि नियम अनुसार कार्य नहीं करने एवं गैर कानूनी कार्य करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। अगर किसी को ट्रांसपोर्ट में कोई समस्या आती है, तो उसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। समन्वय करें। प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, संगठनों के प्रमुख एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।
=============
जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा प्रयाप्त पेट्रोल डीजल है कही पर भी कोई समस्या नहीं
सीतामऊ। नई कानून को लेकर ट्रक एवं बस ड्राइवरों ने हड़ताल की गई जिससे बड़े वाहन बंद है जिसमे डीजल पेट्रोल के वाहन भी बंद होने की जानकारी मिली थी जिसको लेकर आमजन में पेट्रोल डीजल के लिए भयभीत होना पड़ रहा था आज कुछ कतिपय पंपों पर 100 रुपए से ज्यादा तेल नही भरा जा रहा था था उसी को लेकर आमजन में शंका बनी हुई थी जब पेट्रोल डीजल को लेकर मंदसौर जिला आपूर्ति अधिकारी से पेट्रोल डीजल की जानकारी चाही गई तो उनका कहना हे जिले में सभी पेट्रोल पंप पर प्रयाप्त पेट्रोल हे ऐसी कोई समस्या नहीं है आज ही जिले में 1लाख 50 हजार लीटर पेट्रोल आया हे जो पिपलिया मंडी मंदसौर सीतामऊ पहुंचा हे ऐसे में कोई भी भयभीत नहीं होवे कही पर भी कोई समस्या नहीं है वही इस विषय में कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बैठक लेकर अधिकारियों का दल गठित किया गया है जिसमे सबंधित अधिकारी के नाम एवं मोबाइल नंबर दिए गए किसी को भी वाहन लाने में समस्या हो तो कंट्रोल रूम नंबरों पर फोन लगाकर पुलिस सहजता ले सकते हे
======================
जिले में पेट्रोल, डीजल की पर्याप्त आपूर्ति है, आमजन को घबराने की आवश्यकता नहीं : कलेक्टर
कलेक्टर ने पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसियों के संचालकों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
मंदसौर 2 जनवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के पेट्रोल पंप संचालक एवं गैस एजेंसी के संचालकों के साथ एक विशेष बैठक जिला पंचायत सभागार में ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठककी दौरान उन्होंने आमजनता से अपील करते हुए कहा कि जिले में पेट्रोल, डीजल एवं गैस की पर्याप्त आपूर्तिहैं। जनता को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही पेट्रोल, डीजल, गैस पर लगातारप्रशासन की निगरानी भी है। पुलिस फोर्स के साथ पेट्रोल, डीजल, गैस को टैंकरों से मंगवाया जा रहा है। कोईभी व्यक्ति पैनिक होकर स्टॉक न करें। पंप पर अनावश्यक भीड़ न लगाए। जिले में सप्लाई लगातार जारी है।रात में भी सप्लाई लगातार आ रही है। पुलिस सुरक्षा के साथ पेट्रोल, डीजल के टैंकरों को जिले में बुला रही है।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, पेट्रोल पंप के संचालक, गैस एजेंसी के संचालक मौजूद थे।पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसियों के संचालक को निर्देश देते हुए कहा कि पेट्रोल एवं डीजल का पर्याप्त स्टॉकरखें। बिना किसी घबराहट के टैंकरों को भेजें। टैंकरों के साथ में फोर्स के जवान को भी भेजा जाएगा। जिससेपेट्रोल, डीजल, गैस लाने में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं रहेगी। पंप संचालक पेट्रोल पंप परसीसीटीवी कैमरे को भी लगातार निगरानी करे। जिससे कोई अनाधिकृत व्यक्ति व्यवस्था ना बिगाड़े। पंप केसंचालक इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखे की पेट्रोल, डीजल, गैस देने में दर को लेकर कोई समस्या नहो। कोई भी पंप संचालक अधिक दर पर पेट्रोल एवं डीजल को ना बेचे। अगर कहीं से इस तरह की शिकायतआती है, तो कार्यवाही होगी। किसी भी पंप से ब्लैक मार्केट की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
==================
हर घर जल अंतर्गत पंचायतों में कार्य की प्रगति को बढ़ाएं: कलेक्टर श्री यादव
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 2 जनवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीयसमीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने पीएचई विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि हर घर जल अंतर्गत पंचायत में किए जा रहे कार्य की प्रगति को बढ़ाएं। इसके साथ हीपंचायत को अभिनंदन पत्र जारी करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सभी अधिकारी यात्रा में जाएतथा लोगों की समस्याओं को सुने। यात्रा के दौरान जितने भी आवेदन आते हैं। उनको पोर्टल पर दर्ज करें।यात्रा के दौरान चलाए जा रहे ड्रोन की निगरानी कृषि विभाग करें। इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें। जिससेकिसान इसका लाभ उठा सके। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित सभी जिलाअधिकारी मौजूद थे।
==================
विकसित भारत संकल्प यात्रा 3 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी
मंदसौर 2 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्प यात्रा 3 जनवरी 2024 को यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम सेमलियाकाजी, कुचडोद, दलोदारेल एवं दलोदा चौपाटी, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रालसुडिया राठौर एवं बरूजना, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा बापच्या एवं असावती, जनपद पंचायतभानपुरा में यात्रा सातलखेड़ी एवं परोनिया जनपद पंचायत सीतामऊ में अरन्यागौड़, खजरूगौड़, जमुनियाएवं गुराडियाप्रताप में भ्रमण करेंगी।
========================
कलेक्टर, एसपी ने सब्जी मंडी एवं धान मंडी का औचक निरीक्षण किया
सब्जी को लेकर आम जनता को कोई परेशानी ना हो
मंदसौर 2 जनवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने ड्रायवर की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए सब्जी मंडी एवं धान मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण केदौरान उन्होंने मंडी सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि सब्जी मंडी में सब्जियों की पर्याप्त आपूर्ति हो। सब्जी कोलेकर आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विगत15 दिवस में कितनी सब्जी प्रतिदिन सब्जी मंडी में आ रही थी। कितनी खपत होती थी एवं अब विगत दोदिवस में कितनी सब्जी आ रही है और कितनी खपत हो रही है। उसकी जानकारी भेजें। मंडी सचिव मंडी कीसभी व्यवस्थाएं बेहतर करें एवं सब्जियों की आवागमन को सतत चलने दे। निरीक्षण के दौरान को सीईओजिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, मंडी सचिव मौजूद थे।
======================
जनसुनवाईं में आज 22 आवेदन आयें
मंदसौर 2 जनवरी 24/ संयुक्त कलेक्टर ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजितकिया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 22 आवेदकों की समस्याएं सुनी। संयुक्त कलेक्टर नेअधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों नेअपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्ठप्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभागप्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासयोजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसीविवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदनप्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
===============
सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु शिविर आज गरोठ में
मंदसौर 2 जनवरी 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु एसआईएस इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया है। सुरक्षागार्ड पद भर्ती शिविर जनपद पंचायत गरोठ में 3 जनवरी को, नगर परिषद सुवासरा में 4 जनवरी को, जनपद पंचायत सीतामऊ में 5 जनवरी को, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में 8 जनवरी को, ग्राम पंचायत दलोदा में 9 जनवरी को,जनपद पंचायत मंदसौर में 10 जनवरी को एवं जनपद पंचायत भानपुरा 11 जनवरी को प्रात: 11 बजे से 3 बजे तकशिविर का आयोजन किया गया है। इच्छुक युवा जो कक्षा 10वी पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी., वजन56 किलो से 90 किलो एवं चेस्ट 80-85 हो शिविर में आवेदन कर सकते है । कक्षा 10वी मार्कशीट की फोटो कॉपी, 1फोटो एवं आधार कार्ड रजिस्ट्रेश शुल्क 500 रूपये साथ लेकर आवे।
==================
शासकीय व अशासकीय संस्थाओं में आंतरिक समिति का करें गठन
मंदसौर 2 जनवरी 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि समस्त जिला अधिकारी/ नोडल अधिकारियों/ संस्था प्रमुख अपने-अपने कार्यालय एवं अधीनस्थ शासकीय/अशासकीय संस्थाओं में आंतरिक समिति का गठन करें। पूर्व में गठित समितियों को तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने केपश्चात नवीन समिति का गठन करें। समिति का सही गठन या गठन न होने पर अधिनियम की धारा-26(1) केअनुसार 50 हजार रूपए की राशि से जुर्माना दंडित करने की कार्यवाही की जाएगी।
====================
लोकहित में की गई सेवाएं अमूल्य हैं – उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा
सेवानिवृत हुए शासकीय सेवकों के विदाई समारोह में शामिल हुए
मंदसौर 2 जनवरी 24/ उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि शासकीय सेवा से सेवा निवृत होने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की सेवाएं अमूल्य हैं। जितना समय और विशेषज्ञतानागरिकों की सेवाओं का समाधान करने में अधिकारियों-कर्मचारियों ने लगाई उसे पैसों से गिना नहींजा सकता। श्री देवड़ा आज यहां मंत्रालय परिसर में वर्ष 2023 में मंत्रालयीन सेवा से सेवानिवृत हुएशासकीय सेवकों के विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ने कहा कि यदि पेंशन आदि ऐसेकाम जिनमें प्रशासनिक बाधाओं के कारण देर लग रही हो इसके लिये हर प्रकार से मदद की जाएगी।श्री देवडा ने कहा कि यह न समझें रिटायर हो गये हैं। मन से कोई रिटायर नहीं होता। रिटायर होनाएक भावना मात्र है।
उप मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य के लियेशुभकामनाएं देते हुए श्री देवड़ा ने कहा कि तीन दशकों तक सेवा करना कोई आसान काम नहीं है।अवकाश के कुछ दिनों को छोड़कर सभी साथी रात-दिन मेहनत करते रहे। समय का पता नहीं चला किकब सेवा निवृत्ति का समय आ गया। श्री देवड़ा ने कहा कि विदाई का समय सबके लिये बड़ा भावुकदिन होता है। जो मान-सम्मान सेवाकाल में रहते हुए अर्जित किया है वह हमेशा साथ रहेगा। आजसबके बेटे-बेटियां खुश हैं कि अब पूरा समय परिवार में साथ रहेंगे।
विदाई समारोह का आयोजन मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी – कर्मचारी संघ (अजाक्स) की मंत्रालयीन शाखा द्वारा किया गया था। अपर मुख्य सचिव श्री जे.एन. कंसोटिया नेकार्यक्रम की अध्यक्षता की। श्री देवडाने सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों का शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह कार्यक्रम आयोजित करने केलिये अजाक्स की पहल की भी सराहना की। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष म.प्र. अजाक्स एवं अपरमुख्य सचिव म.प्र. शासन, श्री जे.एन. कंसोटिया श्री सी.एस. धुर्वे, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री एस.एल.सूर्यवंशी, महासचिव (प्रशासन) श्री गौतम पाटिल, महासचिव श्री सुभाष वर्मा, अध्यक्ष मंत्रालयअधिकारी/कर्मचारी संघ एवं मंत्रालय अजाक्स शाखा के अध्यक्ष श्री घनश्याम भकोरिया तथा बड़ीसंख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
=======================
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत अब तक दिये गये 1.39 करोड़ डिजिटल जाति प्रमाण पत्र
लोक सेवा गारंटी में 9 करोड़ 92 लाख आवेदनों को निराकरण
मंदसौर 2 जनवरी 24/ प्रदेश में नागरिक अधिकारों को सशक्त बनाने और लोक सेवा प्रदाय प्रणाली को प्रभावी एवं सरल बनाने के लिये सुशासन की दिशा में अभिनव प्रयास किये जा रहे है।सामान्य प्रशासन विभाग कीअधिसूचित सेवा क्रमांक 6.4 "जाति प्रमाण पत्र प्रदाय अभियान के तहतलोक सेवा केन्द्रों द्वारा प्रदेश भर के स्कूल के छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र के प्रदान करने संबंधीअभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक लगभग एक करोड़39 लाख डिजिटल हस्ताक्षरित रंगीन प्रमाण पत्र प्रदान किये जा चुके हैं। यह सभी जारी किये गये डिजिटल हस्ताक्षरित रंगीन प्रमाण पत्र एक कॉमन रिपाजिटरी सेवेबसाइट www.mpedistrict.gov.in पर उपलब्ध हैं। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत दीजाने वाली सेवाओं के अंर्तगत अब तक करीब 9 करोड़ 92 लाख आवेदनों का निराकरण किया जा चुकाहै।
लोक सेवा प्रबंधन विभाग का गठन
राज्य में नागरिकों को बेहतर लोक सेवा दिये जाने के मकसद से राज्य सरकार ने लोक सेवा प्रबंधन विभाग का पृथक से गठन किया है। विभाग द्वारा मुख्य-रूप से लोक सेवा प्रदाय गारंटीअधिनियम का क्रियान्वयन, लोक सेवा केन्द्रों की स्थापना एवं संचालन, सीएम हेल्पलाइन कॉल सेंटरका संचालन के साथ सीएम डैशबोर्ड का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश की सभी तहसीलों में लोकसेवा केन्द्रों की स्थापना की गई है। इन केन्द्रों के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को निश्चित समयावधि मेंविभागों की सेवाएँ प्रदाय किये जाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में पी.पी.पी. मॉडल के अनुसार432 लोक सेवा केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। लोक सेवा गारंटी अधिनियम में अब तक 720 नागरिकसेवाएँ अधिसूचित की जा चुकी हैं। इनमें से लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिकों को 341 सेवाएँऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं।
समाधान एक दिन तत्काल प्रदाय सेवा
नागरिकों को एक दिन में सेवा उपलब्ध कराने के मकसद से समाधान एक दिन तत्काल प्रदाय सेवा व्यवस्था भी संचालित की जा रही है। इसके तहत विभिन्न सरकारी विभागों की 32 सेवाओं को एक कार्य दिवस में नागरिकों को प्रदाय किया जा रहा है। इस व्यवस्था से करीब 2 करोड़ 50 लाख सेअधिक नागरिकों को फायदा पहुंचा है। इस सेवा के तहत प्रदान किये जाने वाले डिजिटलि हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र whatsApp/ ई मेल के माध्यम से आवेदकों को भेजे जा रहे हैं, ताकि वे अपनी सुविधानुसारइसे डाउनलोड कर उसका उपयोग कर सकें।
====================
विनय दुबेला जे.बी.एस.सी क्लब के संरक्षक बनाए गए
मंदसौर। जंगली बालाजी स्पोर्ट क्लब के अध्यक्ष अनिल सुराह की अध्यक्षता में जंगली बालाजी स्पोर्ट क्लब की कार्यसमिति बैठक का आयोजन सोमवार शाम कैलाश मार्ग स्थित क्लब कार्यालय पर किया गया। जिसमे समिति पदाधिकारी, समिति सदस्य उपस्थित हुए एवं सबकी सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मंत्री, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, सैफी बैंक के अध्यक्ष श्री विनय दुबेला को क्लब का संरक्षक बनाया गया। उक्त जानकारी जंगली बालाजी स्पोर्ट क्लब के सचिव मोहम्मद नागोरी ने दी।
=====
दशपुर जागृति संगठन का 14वां स्थापना दिवस समारोह 7 जनवरी को
15 स्कूलों में क्रांतिकारियों की तस्वीर लगेगी, 13 सदस्यों का होगा सम्मान
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से 15 स्कूलों को उनके कार्यालय में क्रांतिकारियों की तस्वीर की स्थापना करते हुए देश के महान क्रांतिकारियों के जीवन पर प्रकाश डालने का संकल्प भी स्कूल के संचालकों को दिलाया जाएगा। संगठन के 13 वर्षों तक लगातार क्रांतिकारियों के कार्यक्रम आयोजित करने एवं देश के अंदर क्रांतिकारी विचारधारा लाने में तन मन से धन से सहयोगी 13 सदस्यों को सम्मान भी किया जाएगा। तीन मशालांे का प्रज्वलन के साथ ही क्रांति कथाओं का पूजन भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने के लिए मंदसौर के पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया, वर्तमान विधायक विपिन जैन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, समाजसेवी कृष्णपाल सिंह शक्तावत मुंदेड़ी, नगर पंचायत पिपलिया मंडी पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रवीणा गुप्ता एवं समाजसेवी दृष्टानंद नेनवानी उपस्थित रहेंगे। सभी पदाधिकारी क्रांतिकारी ड्रेस पहनते हुए 7 जनवरी को प्रातः 9 बजे महामृत्युंजय यज्ञ एवं 10.30 बजे मंची कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम सफल बनाने हेतु एक वृहद बैठक संगठन कार्यालय रोम टावर टावर पर आयोजित की गई बैठक में संगठन के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पौराणिक, कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, उपाध्यक्ष इंजीनियर बीएससी सिसोदिया, संरक्षक राजाराम तंवर, सुनील बंसल, परामर्शदाता सुभाष गुप्ता, महिला इकाई वरिष्ठ सदस्य अर्चना गुप्ता, सचिव आशीष बंसल, वरिष्ठ कोष अध्यक्ष आरसी पांड,े अरुण गौड़, देश भक्ति गीत प्रभारी नरेंद्र त्रिवेदी, बंसीलाल टॉक, प्रेमलता मिडा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के लिए सभी ने बढ़ चढ़कर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में 15 स्कूलों का चयन किया जा चुका है और 13 संगठन के प्रमुख सहयोगियों का भी सम्मान इसमें किया जाएगा। राष्ट्रगान के साथ ही देशभक्ति गीतों की वृह स्तर पर प्रस्तुति दी जाएगी । उक्त जानकारी संगठन संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम ने दी।