गरोठमंदसौर जिला

गरोठ पुलिस द्वारा अवैध सट्टा पर बडी कार्यवाही , लोगो को 10 गुना लाभ देने का प्रलोभन देकर फोन पे / युपीआई से पैसे डलवाने वाले चार आरोपी रंगे हाथो गिरफ्तार

 04 आरोपियो के कब्जे से 7230 रूपये नगदी, लगभग 1.51 करोड रुपये की सट्टा अंक लिखे हुए 13 बण्डल, 15 मोबाईल, 05 कैल्कुलेटर, 04 सट्टा पर्ची कट्टे, 04 हिसाब लिखी डायरी व 15 पेन किये गये जप्त ।

गरोठ- पुलिस अधीक्षक  श्री अभिषेक आनन्द द्वारा निर्देशित किया गया  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील एवं SDOP गरोठ श्री विजय कुमार यादव के निर्देशन मे थाना प्रभारी गरोठ निरीक्षक हरीश मालवीय व बोलिया चोकी प्रभारी सउनि धन्नालाल योगी की टीम द्वारा दिनांक 12.06.2025 को नई आबादी मस्जीद वाली गली इमरान के मकान ग्राम बोलिया से सट्टा पर्ची लिखते 04 आरोपियो के कब्जे से 7230 रूपये नगदी, लगभग 1.51 करोड रुपये की सट्टा अंक लिखे हुए 13 बण्डल, 15 मोबाईल, 05 कैल्कुलेटर, 04 सट्टा पर्ची कट्टे, 04 हिसाब लिखी डायरी व 15 पेन को जप्त किया गया।

आरोपीयो से पुछताछ करने पर प्रकरण के फरार एवं अन्य संदेही आरोपियो द्वारा लोगो को दस गुना लाभ का प्रलोभन देकर पैसे फोन पे/ युपीआई पर डलवाये जा रहे थे । जिस पर से गिरफ्तार आरोपियो के विरूद्ध थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 242/2025 धारा ¾ (क) जुआ अधिनियम, 4 (क)सट्टा अधिनियम, एवं 318 (4) ,49 बीएनएस के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे अन्य फरार आरोपीगण की तलाश जारी है ।

जप्त मश्रुका – 7230 रूपये नगदी, लगभग 1.51 करोड रुपये की सट्टा अंक लिखे हुए 13 बण्डल, 15 मोबाईल, 05 कैल्कुलेटर, 04 सट्टा पर्ची कट्टे, 04 हिसाब लिखी डायरी व 15 पेन कुल किमती 209480 रूपये

गिरफ्तार आरोपी-

1 जसवंतसिंह पिता कमलसिंह जाति राजपुत उम्र 35 साल निवासी हरीजन मोहल्ला पिपल्यामंडी

2 साहिल पिता रमजानी शाह जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी नई आबादी बोलीया

3 सुलेमान पिता रईस रंगरेज मुसलमान उम्र 20 साल निवासी इन्द्रा नगर नीमच हा.मु. नई आबादी बोलीया

4 मुकेश पिता रामप्रसाद नगार उम्र 35 साल निवासी बस स्टेण्ड झालरापाटन जिला झालावाड़ राजस्थान

फरार आरोपी –1. रईस पिता बाबु भाई रंगरेज निवासी नीमच जिला नीमच (म.प्र.)

सराहनीय कार्य – निरीक्षक कमलेश प्रजापति (थाना प्रभारी सुवासरा), उनि सुनिल जाटव (चोकी प्रभारी भैसोदामण्डी) सउनि धन्नालाल योगी , आर 757 अशोक कागडे, आर 497 राजेंद्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}