समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 31 मई 2023

दिव्यांग खिलाड़ियों को देंगे अधिक से अधिक सुविधाएँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान से स्पेशल ओलंपिक में जा रहे दिव्यांग खिलाड़ियों ने की भेंट
बर्लिन में हो रहे स्पेशल ओलंपिक में जाएंगी मध्यप्रदेश की सात महिला प्रतिनिधि
मंदसौर 30 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएँ दी जाएंगी। इन्हें श्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के साथ ही शासकीय सेवाओं में प्राथमिकता, खेल क्षेत्र में आवास सुविधा के साथ प्रशिक्षण और अन्य प्रोत्साहन दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में 18 जुलाई को दिव्यांग पंचायत के लिए भी तैयारियाँ प्रारंभ की जा रही हैं। इस पंचायत में प्रदेश के लगभग ढाई हजार दिव्यांग शामिल होंगे, जिनमें खिलाड़ी एवं अन्य क्षेत्रों की दिव्यांग प्रतिभाएँ शामिल होंगी। विशेष रूप से मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों की भागीदारी का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज स्पेशल ओलंपिक भारत, नई दिल्ली की चेयरपर्सन श्रीमती मल्लिका नड्डा और क्षेत्रीय निदेशक श्री दीपांकर बनर्जी और अन्य पदाधिकारियों ने भेंट की। श्रीमती नड्डा ने जबलपुर एवं प्रदेश के अन्य स्थानों के दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रोत्साहन केलिए गत 3 दशक से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिव्यांग कल्याण के इन प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनसे भेंट करने आए दिव्यांग खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी और अपने हाथ से मिठाई खिलाई। जर्मनी के बर्लिन में 17 से 24 जून तक हो रही अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता (स्पेशल ओलंपिक) में करीब 180 देश के लगभग 7 हजार मानसिक दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। स्पेशल ओलंपिक में 16 खेलों में भाग लेने के लिए भारत से 198 एथलीट और 57 कोच जाएंगे। मध्य प्रदेश से 3 महिला खिलाड़ी और 4 महिला कोच इस स्पेशल ओलंपिक के लिए 6 जून को भोपाल से रवाना होंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट के अवसर पर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल और सामाजिक न्याय मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल भी उपस्थित थे। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास आगमन पर श्रीमती नड्डा एवं श्री बनर्जी का स्वागत किया।
=======================
नया फाग फायर ब्रिगेड खरीदे, घुमटी व हाथ ठेला व्यवसायियों को नपा परेशान न करे- श्री शर्मा
पार्षद श्री शर्मा ने बताया कि प्रकरण नं. 1 के अंतर्गत वार्ड नं. 35 के बादरपुरा क्षेत्र में जो पुलिया बन रही है उसमें डिजाईन व निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। पुलिया के निर्माण में हॉच बॉक्स कल्वर्ट का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
पार्षद श्री शर्मा ने परिषद को अवगत कराया कि मंदसौर नगर में जो घुमटिया लग है उसमें हजारों लोगों को रोजगार मिलता है। हाथ ठेला व्यवसायियों के हितों का भी ध्यान नपा को रखना चाहिये। घुमटियां व हाथ ठेला व्यवसायियों को नपा परिषद अनावश्यक रूप से परेशान न करे।
पार्षद श्री शर्मा ने मंदसौर शहर में नई आधुनिक फाग फायर ब्रिगेड की कमी को बताते हुए कहा कि शहर में आधुनिक फायर बिग्रेड नहीं होने के कारण कई दुकानों व घरों में हुई आगजनी की घटनाओं में लाखों रू. का नुकसान हुआ। नपा को शीघ्र ही आधुनिक तकनीक की फायर ब्रिगेड खरीदना चाहिये। श्री शर्मा ने सफाई कामगारों को समय पर शासकीय क्वार्टर आवंटन नही करने पर नपा की आलोचना की और कहा कि 20 वर्ष से नपा की हठधर्मिता के कारण पात्र सफाई कामगारों को उनका हक नहीं मिला है जो प्रस्ताव लाया गया है उस पर जल्द अमल हो और सफाई कामगारों के हितों का ध्यान रखा जाए।
तरूण शर्मा
हर घर जल का संकल्प लिए प्रदेश के कोने-कोने में चल रहा नल से जल पहुँचाने का कार्य
मंदसौर 30 मई 23/ प्रदेश के हर घर में नल से शुद्ध जल पहुँचाने का कार्य तेज़ी से जारी है। जल स्त्रोतों का चिन्हांकन कर भौगोलिक स्थिति अनुसार एकल ग्राम नल जल और समूह जल प्रदाय योजना से जल प्रदाय का कार्य किया जा रहा है। जल की गुणवत्ता जाँच के लिए प्रदेश में 144 एनएबीएल प्रमाणित लेब हैं। साथ ही नागरिकों को जल के प्रबंधन, जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। मिशन से अब तक प्रदेश के 59 लाख 28 हजार घरों में नल से जल पहुँचाया जा चुका है।
प्रदेश के हर हिस्से में जल जीवन मिशन का कार्य दिखाई दे रहा है। इंदौर संभाग के 8 ज़िलों में 12 लाख 28 हज़ार 442, घर में नल से जल पहुँचाया गया है। भोपाल संभाग के 5 ज़िलों में 5 लाख 51 हज़ार 100, सागर संभाग के 6 ज़िलों में 5 लाख 16 हज़ार 830, जबलपुर संभाग के 8 ज़िलों में 11 लाख 82 हज़ार 88, नर्मदापुरम संभाग के 3 ज़िलों में 3 लाख 46 हज़ार 463, ग्वालियर संभाग के 5 ज़िलों में 4 लाख 3 हज़ार, शहडोल संभाग के 3 ज़िलों में 2 लाख 12 हज़ार 287, उज्जैन संभाग के 7 ज़िलों में 7 लाख 58 हज़ार 309, चंबल संभाग के 3 ज़िलों में 3 लाख 43 हज़ार 431 और रीवा संभाग के 4 ज़िलों में 3 लाख 86 हज़ार 938 घर में नल से जल पहुँचाया जा चुका है।
=======================
प्रदेश में नागरिकों को कराया जा रहा है ऑनलाइन योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भी की जा रही है तैयारियाँ
मंदसौर 30 मई 23/ प्रदेश में नागरिकों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाये रखने के लिये आयुष विभाग द्वारा ऑनलाइन योगाभ्यास कराया जा रहा है। आयुष विभाग ने कोविड काल में अप्रैल 2021 से प्रदेश में योग से निरोग कार्यक्रम शुरू किया था। कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा विभाग और इंडियन योग एसोशिएशन द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है। प्रदेश में इस वर्ष आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अधिक से अधिक जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये स्वयं सेवी संगठनों का सहयोग लेने का कार्यक्रम भी तैयार किया है।
=======================
चीतों की सुरक्षा, संरक्षण, संवर्धन और प्रस्तावित चीता प्रोटेक्शन फोर्स के लिए केंद्र सरकार का मिलेगा हर संभव सहयोग : केंद्रीय मंत्री श्री यादव
परियोजना स्टॉफ को भेजा जाएगा अध्ययन प्रवास पर
मध्यप्रदेश सरकार चीता परियोजना की सफलता के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री श्री चौहान
चीता प्रोजेक्ट पर हुई उच्च स्तरीय बैठक
मंदसौर 30 मई 23/ केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि चीता परियोजना अंतर्गत चीता संरक्षण एवं प्रबंधन में संलग्न अधिकारी और कर्मचारियों को नामीबिया/ दक्षिण अफ्रीका अध्ययन प्रवास के लिए चयनित कर भेजा जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा चीतों की सुरक्षा, संरक्षण, संवर्धन और प्रस्तावित चीता प्रोटेक्शन फोर्स के लिए केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय संसाधन सहित हर संभव सहयोग दिया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री श्री यादव आज मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मुख्यमंत्री श्री चौहान, वन मंत्री डॉ. विजय शाह और राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री श्री यादव ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान के लिए अतिरिक्त वन रक्षक और वनपाल की व्यवस्था का आग्रह करते हुए कहा कि अधो-संरचना और मानव संसाधन दोनों आवश्यक हैं। परियोजना से संबंधित भ्रामक सूचनाएँ प्राय: सामने आती हैं। आमजन को भी प्रामाणिक जानकारी मिलना चाहिए। वर्तमान में कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 7 चीते खुले वन क्षेत्र और 10 चीते अनुकूलन बाड़ों में रह रहे हैं। आगामी नवम्बर तक चीतों के लिए वैकल्पिक रहवास के तौर पर गांधी सागर अभयारण्य को भी तैयार किया जा रहा है। कूनो में भी अनुमानित क्षमता के मुकाबले अभी चीते कम हैं। चीतों की देखभाल करने वाला स्टॉफ भी परिश्रमी है। परियोजना निश्चित ही सफल होगी। मध्यप्रदेश सरकार गंभीरता से परियोजना के क्रियान्वयन के लिए कार्य कर रही है। परियोजना में फारेन एक्सपर्ट की सेवाएँ निरंतर मिल ही रही हैं। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि वे आगामी 6 जून को कूनो राष्ट्रीय उद्यान जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश चीता स्टेट है। यह प्रतिष्ठा की बात है। राज्य सरकार चीता परियोजना की सफलता के लिए प्रतिबद्ध है। प्रारंभ में ही चीता शावकों के जन्म के सर्वाइवल रेट की जानकारी दी गई थी। चीता परियोजना से जुड़ा सम्पूर्ण अमला, जज्बे के साथ कार्य कर रहा है। परियोजना की प्रगति संतोषजनक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि चीतों के लिए वैकल्पिक रहवास के लिए गांधी सागर अभयारण्य में आवश्यक व्यवस्थाएँ युद्ध स्तर पर पूर्ण करवाएँ। बैठक में परियोजना से पर्यटन विकास की गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। वन मंत्री डॉ. शाह ने चीता की मॉनिटरिंग में तैनात कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से आधुनिक वाहन भी उपलब्ध करवाने का सुझाव दिया। केन्द्रीय वन महानिदेशक एवं विशेष सचिव श्री सी.पी. गोयल, मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव वन श्री जे.एन. कंसोटिया, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली, के सदस्य सचिव डॉ. एस.पी. यादव, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य-प्राणी श्री जे.एस. चौहान, अपर सचिव वन विभाग श्री अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
=======================
प्रदेश के किसी भी नगर में स्ट्रीट वेंडर्स से वसूली नहीं होगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान
हाथ ठेला जब्त नहीं होगा, ठेला खरीदने के लिए मिलेगी सब्सिडी
गरीबों की तकलीफों को दूर करना शिवराज का धर्म
मुख्यमंत्री निवास पर हुई नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला चालक, फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत
मंदसौर 30 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कहीं भी किसी भी नगर में स्ट्रीट वेंडर्स से रोज शुल्क वसूली नहीं होगी, यह तत्काल बंद की जाएगी। स्ट्रीट वेंडर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए नाममात्र का शुल्क लिया जाएगा। आपकी जिंदगी को आसान बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। हाथठेला लगाने के लिए व्यवस्थित और उपयुक्त स्थान तैयार किए जाएंगे। गरीबों की जिंदगी में खुशियाँ लाने का प्रयास हमेशा जारी रहेगा। हाथ ठेला रोजी-रोटी का साधन है। आज मैं तत्काल प्रभाव से निर्देश दे रहा हूँ कि कोई भी हाथ ठेला जब्त नहीं होगा। इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नियम बना दिए जाएँ। जिनके पास हाथ ठेला नहीं है उनको सब्सिडी पर हाथ ठेला देने की योजना बनाई जाएगी। इसके लिए सरकार 5 हजार रूपए सब्सिडी देगी। गरीबों की तकलीफों को दूर करना शिवराज का धर्म है। मुख्यमंत्री श्री चौहान, मुख्यमंत्री निवास पर नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला चालक, फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि स्ट्रीट वेंडर्स मेहनतकश भाई-बहन हैं। अपना खून-पसीना एक कर रोजी-रोटी कमाते हैं। आप श्रम साधक हैं, आपके बिना दुनिया नहीं चल सकती है। आप घर-घर पहुँच कर लोगों को सामान की बिक्री करते हैं। जरूरत की हर छोटी-बड़ी चीज आसानी से लोगों तक पहुँचाते हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव से शहर में आने वाले गरीबों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। माफिया से छुड़ाई गई 23 हजार एकड़ जमीन पर गरीबों को पट्टा दिया जाएगा। जनता की तकलीफों को दूर करना सरकार का धर्म है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 1000 रूपए हर महीना बहनों के खाते में डाले जायेंगे। संबल योजना का लाभ मिलता रहेगा। इस योजना में महिलाओं के पोषण, बच्चों की पढ़ाई, इलाज, शादी, दुर्घटना में मृत्यु पर सहायता की व्यवस्था की गई है। सभी पात्रों को योजना में शामिल कर लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिलेगा। बारहवीं पास बच्चों को अलग-अलग संस्थाओं में काम सीखने के लिए भेजने की व्यवस्था की जाएगी। उनको काम सीखने के दौरान प्रतिमाह 8 हजार रूपए भी दिए जायेंगे। मैं आपके परिवार का सदस्य की तरह हूँ । इसलिए आपको योजनाओं का लाभ देने के लिए पंचायत बुलाई गई है। सामाजिक क्रांति लाकर स्ट्रीट विक्रेताओं की हालत को बदल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कमजोर नहीं ताकतवर बनें। इसके लिये जरूरी है कि संगठित होकर काम करें। अपना एक संगठन बनायें। हाथठेला में कचरा पेटी रखें और सोलर बेट्री लगायें। शराब नहीं पियें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर महापंचायत का शुभारंभ किया। उन्होंने पुष्प-वर्षा कर स्ट्रीट वेंडर्स का स्वागत किया। स्ट्रीट वेंडर्स की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान को तुलसी का पौधा भेंट किया गया। लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनों ने धन्यवाद-पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीएम स्व-निधि योजना में प्रतीकस्वरूप हितग्राहियों को लाभान्वित किया। प्रदेश में योजना से कुल 51 हजार हितग्राही लाभान्वित किए गए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हाथठेला-चालक और पथ-विक्रेताओं के लिये शहरों में हॉकर्स जोन बनाये जाना चाहिये। उन्हें शासन की सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना काल में लगातार पथ-विक्रेताओं की चिंता की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम स्व-निधि योजना लागू कर कोरोना काल में पथ-विक्रेताओं को बहुत बड़ी राहत दी। इस योजना में मध्यप्रदेश देश में नम्बर-1 है। योजना में 9 लाख 50 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इनमें से 7 लाख एक हजार पथ-विक्रेताओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है। आज पूरे प्रदेश में 51 हजार पथ-विक्रेताओं को ऋण स्वीकृति-पत्र वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्टॉम्प शुल्क 2500 के स्थान पर मात्र 50 रूपये लिया जा रहा है।
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव ने योजना के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार रूपये का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाता है। पथ-विक्रेताओं से उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली जा रही है। नगरपालिक निगम भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने आभार माना। विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और श्रीमती कृष्णा गौर, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मण्डलोई और बड़ी संख्या में पथ-विक्रेता और रेहड़ी वाले उपस्थित थे।
=======================
स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 आज तक अधूरी
पदवृद्धि के साथ भर्ती पूर्ण कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने वित्त मंत्री को सौंपा ज्ञापन
मन्दसौर। शिक्षक भर्ती लगभग 5 वर्षों से बड़े ही धीमी गति से नाम मात्र के पदों पर चल रही है। 2018 की उच्च एवं माध्यमिक स्थाई शिक्षक भर्ती आज तक अधूरी है जिसको पदवृद्धि के साथ पूर्ण कराने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने श्यामलाल रविदास के नेतृत्व में मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग रखी गई कि माध्यमिक शिक्षक भर्ती के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी, उर्दू, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत आदि के पदों में वृद्धि की जाए। उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के हिंदी, उर्दू, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, कृषि, समाजशास्त्र, बायोलॉजी एवं कॉमर्स, रसायन शास्त्र आदि के पदों में वृद्धि की जाए। माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष रहें 2237 पदों पर चयन सूची जारी की जाए। उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष 6,530 पदों पर चयन सूची जारी की जाए। प्राथमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत 51,000 पदों पर भर्ती की जाए। ओबीसी वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण का शीघ्र निराकरण कर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किया जाए। अतिरिक्त सूची/प्रतीक्षा सूची एवं सत्यापित सूची के समस्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएं। नामों की पुनरावृत्ति पर पूर्णतया रोक लगाते हुए अन्य शेष अभ्यर्थियों को चयन सूची में सम्मिलित किया जाए। आगामी चयन भर्ती प्रक्रिया से पहले 2018 की शिक्षक भर्ती को ही पद वृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग करते हुए पूर्ण किया जाए। विभाग परिवर्तन, प्रवर्ग परिवर्तन एवं पदोन्नति के रिक्त पदों पर शेष पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान की जाए।
इस अवसर पर संगठन संयोजक श्यामलाल रविदास और साथ में मौजूद अभ्यर्थी वीरेंद्र पाटीदार, शबीना शाह, किशन राव, देव प्रकाश, अजय पाटीदार, प्रकाश गंधर्व सहित अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि वह निर्धारित आयु सीमा को पार कर रहे हैं। अतः उनकी मांग है कि पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग करते हुए स्थाई शिक्षक भर्ती को पूर्ण किया जाए अन्यथा हम प्रदेश के हजारों-लाखों बीएड/डीएड एवं पात्रता परीक्षा क्वालीफाईड अभ्यर्थी सत्ता परिवर्तन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
श्यामलाल रविदास
वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं लाड़ली बहना योजना के कार्यों की समीक्षा की
मंदसौर 30 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2 एवं लाड़ली बहना योजना के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जन सेवा अभियान के अंतर्गत जितने भी लंबित आवेदन है। उनका निराकरण करें। इस तरह के कार्य को लगातार चलने दे और अपनी प्रणाली का अंग बनाएं। लाड़ली बहना योजना अंतर्गत हितग्राहियों को 1 जून से स्वीकृति पत्र घर-घर जाकर प्रदान करें। 10 जून को सभी हितग्राहियों के खाते में सीधे बैंक के माध्यम से राशि प्रदान की जाएगी। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव सहित अन्य सभी अधिकारी मौजूद थे।
अनेक बीमारियों का बिना दवाई के शुरू हुआ उपचार
इस अवसर पर श्री प्रवीण गुप्ता ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा हमारे ऋषि मुनियों की देन है। दवा रहित पद्धति से रोगी अपना उपचार कराकर महंगी इलाज से बच सकते है। आर्य समाज अध्यक्ष श्री मधुसुदन आर्य ने कहा कि आर्य समाज इस तरह के शिविर निरंतर आयोजित कर रहा है जिसका बड़ी संख्या में रोगी लाभ ले रहे है।
शिविर में सेवा दे रहे प्रसिद्ध थेरेपिस्ट अर्जुन कटारिया एम.डी. (एक्यू.) ने बताया कि यह शिविर 5 जून, सोमवार तक प्रतिदिन प्रातः 8 से दोप. 1 बजे व दोप. 3 से सायं 7 बजे तक यूनिवर्सल हाईस्कूल धमनार रोड़, नगरी पर आयोजित रहेगा। शिविर में सभी बिमारियों जैसे दमा, सांस, बवासिर, गठिया, रिंगण (सायटिका), जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, एडी का दर्द, ब्लड प्रेशर का बढ़ना-घटना, नजर की कमजोरी, लकवा, शुगर (1 साल पुरानी), मानसिक रोग, माइग्रेन, थायराईड, गुप्त रोग, शारीरिक दर्द, रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोग, गर्दन का दर्द (सरवाईकल), हाथों पैरों में दर्द व सुनापन, चक्कर आना, नाभि का खिसकना (धरन), मोटापा, लकोरिया (श्वेत प्रदर) व धात रोग आदि रोगों का ईलाज विदेशी मशीनों एवं एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा बिना दवाई के इलाज किया जावेगा। रोगी को शिविर में 1 घंटे के लिए आना होगा। यह इलाज पद्धति दवा रहित है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन मो.नं. 8003708162 पर करवा सकते है। जो मरीज शिविर में आने में असमर्थ है उनको घर पर देखने की सुविधा भी उपलब्ध रहेेगी।
इस अवसर पर मोहनलाल देवड़ा दलौदा, रामजी चित्तौड़गढ़, उमरावसिंह भाटी, चन्द्रकला, श्री पुरोहित, प्राचार्य गोपाल धाकड़, जगन्नाथ विश्वकर्मा, दुर्गालाल विश्वकर्मा, गायत्री विश्वकर्मा, दशरथ विश्वकर्मा, शांतिलाल बग्गड़, जगदीश बग्गड़, गोपाल परिहार, प्रिंस कटारिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अर्जुन कटारिया
भाजपा सरकार की कमीशन खोरी सामने आई, भगवान की भक्त जनता जरूर जवाब देगी
मंदसौर। महाकाल लोक में भारतीय जनता पार्टी सरकार का भ्रष्टाचार सामने आया है। सरकार का भ्रष्टाचार का तूफान प्रकृति की आंधी में सामने आ गया। यह बात कांग्रेस नेता कमलेश सोनी लाला ने एक प्रेस वक्तव्य में कही।
अपने बयान में लाला ने कहा कि एक आंधी तूफान में महाकाल लोक में जो उजागर हुआ है। भारतीय जनता पार्टी सरकार और उसके नुमाइंदों के भ्रष्टाचार को उजागर करता है। यहां मूर्तियां टूट कर गिरना इस बात का प्रतीक है कि, कमीशन खोरी में घटिया और निम्न स्तर का काम किया गया। भगवान और उनके भक्त भाजपा सरकार को इस भ्रष्टाचार का जवाब जरूर देंगे।
लाला ने कहा कि मंदसौर में हुए पशुपतिनाथ मंदिर निर्माण में भी इसी तरह का घटिया निर्माण किया गया है। यहां का निर्माण भी लापरवाही, भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को बयां कर रहा है। धर्म की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार धार्मिक स्थलों को भी भ्रष्टाचार से नहीं छोड़ रही है। जिसके उदाहरण सामने आ रहे हैं। लाला ने उज्जैन महाकाल लोक एवं मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में हुए समस्त निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
लाला ने अपने बयान में यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को इस भ्रष्टाचार पर जरूर सबक सिखाएगी। इस बार दिखावे के भक्तों की नहीं बल्कि असली भक्त कमलनाथ जी की सरकार मध्यप्रदेश में बनेगी
मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा सेवा प्रकल्प के अंतर्गत अपना घर की बालिकाओं के बीच स्व. श्री जड़ावचन्द चण्डालिया (सैलाना वाले) के स्मृति दिवस को मनाया गया। इस दौरान बालिकाओं को भोजन भी कराया व आईस्क्रीम भी वितरित की गई।
इस अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप के झोन कॉर्डिनेटर कपिल भण्डारी ने कहा कि दिवंगतों की पुण्य स्मृृति दिवस सेवा कार्यों के रूप में मनाने से उनकी स्मृति चिरस्थायी होती है। ऐसे कार्य अन्य लोगों के लिये प्रेरणास्पद होते है।
जैन सोश्यल ग्रुप मेन के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने कहा कि अपना घर में आने से अपनेपन का अहसास होता है। यहां के बच्चें कभी स्वयं को अकेले ना समझे। सामाजिक संस्थाएं उनकी मदद के लिये सदैव तत्पर रहती है।
प्रारंभ में लाभार्थी परिवार का गु्रप द्वारा बहुमान किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष सतीश लोढ़ा, अशोक मारू, विशाल गोदावत, अजय पोरवाल, ग्रुप उपाध्यक्ष कमलेश मारू, सचिव नरेन्द्र चौधरी, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, बीओडी सदस्य अरूण जैन, जॉय भण्डारी, मयंक गांधी, प्रदीप जैन, लाभार्थी परिवार के सुजानमल लोढ़ा, ललिता लोढ़ा, शालिनी लोढ़ा, रौनक लोढ़ा, हर्षिता लोढ़ा आदि उपस्थित थे। संचालन जॉय भण्डारी ने किया एवं आभार सहसचिव गौरव सुराणा ने माना।
संजय जैन श्वेता
मन्दसौर। पेंशनर एसोसिएशन मध्यप्रदेश के प्रांतीय आवहान पर 11 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने केा लेकर गांधी चौराहे पर सैकड़ों पंेशनरों द्वारा एकत्रित होकर रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन एवं नारेबाजी की गई। इस अवसर पर आयोजित सभा को भारत पेंशनर समाज के अध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा, पेंशनर एसोसिएशन म.प्र. के अध्यक्ष सतीश नागर, उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चौहान, पेंशनर एसोसिएशन म.प्र. विद्युत मण्डल के सचिव राजेन्द्रसिंह चौधरी, पुलिस पेंशनर संघ के श्री एस.के. मिश्रा, वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर महासंघ के सचिव एन.के. राठौर, कन्हैयालाल सोनगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत पेंशन समाज गोविन्दसिंह पंवार, कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, ऋषभ कोठारी ने संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि पेंशनरों की म.प्र. शासन एवं छत्तीसगढ़ शासन के वित्त एवं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मांगों को सही तरीके से नहीं रखे जाने के कारण शासन के खिलाफ गंभीर असंतोष व्याप्त है। जिसका प्रभाव आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्यक्ष रूप से पड़ेगा। वक्ताओं ने धारा 49 (6) के संबंध में भारत सरकार के स्पष्ट निर्देशों के बाद भी पेंशनरों को महंगाई राहत स्वीकृति नहीं की जा रही है, जबकि अन्य दो राज्यों बिहार-झारखण्ड एवं उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड में केन्द्र के समान महंगाई राहत दी जा रही है क्या वहां धारा 49 (6) के प्रावधान नहीं है। पेंशनरों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा भी नहीं दी जा रही है। अतः इन्हें आयुष्मान कार्ड एवं 3000 रू. चिकित्सा भत्ता देने, 27 माह एवं 32 माह का एरियर देने, पेंशन नियम 1976 में केन्द्र के समान संशोधन कर पेंशनर की अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा पुत्री को परिवार पेंशन देने का प्रावधान करने, 1 जनवरी 2005 से बंद कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने, 65 वर्ष, 70 वर्ष, 75 वर्ष के पेंशनर को 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत एवं 15 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन हिमाचल सरकार के आदेश के अनुरूप देने, उत्तर प्रदेश के सरकार के अनुरूप 5 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा देने एवं केन्द्रीय तिथि से प्रदेश के पेंशनरों को 42 प्रतिशत महंगाई राहत देने की, 6 जनवरी 2020 से जून 2021 कोरोना काल में खंडित किए गये, महंगाई भत्ते को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलने वाले उपादान एवं अवकाश नगदी की राशि में गणना करने में केन्द्र सरकार का आदेश लागू करने, पेंशनर संगठनों से चर्चा कर शीघ्र आदेश प्रसारण की मांग की जाकर संवादहीनता समाप्त की जाने की मांग वक्ताओं द्वारा की गई।
इस प्रदर्शन में बलवंतसिंह कोठारी, धर्मवीर गुप्ता, के.के. जोशी, कन्हैयालाल भावसार, आर.एस. गुप्ता, अजीत जैन, गुलाबचंद कटारा, नाहरसिंह, रहीम बेग, मो. हनीफ, ब्रजेन्द्रसिंह चौहान, अभय जैन, डी.के. जैन, दिलीप काले, सतीश कापरेले, के.सी. श्रीवास्तव निसार मोहम्मद, निरंजन भारद्वाज, भगवानसिंह आंजना, रमेश सोनी, रमेश भूरिया, हेमराज खाबिया, सुरेन्द्र जोशी, जे.सी. सलोद, आर.बी. चौहान, गोपाल चावड़ा, भूपेन्द्र तिवारी, एस.के. व्यास आदि सैकड़ों पंेशनर सम्मिलित हुए। आभार अशोक कुमार शर्मा, सचिव कन्हैयालाल भावसार ने माना। सभा का संचालन सतीश नागर ने किया। उक्त जानकारी अशोक कुमार शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में दी।
अशोक कुमार शर्मा
हिन्दी साहित्य संस्थान की निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया
श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री सुनील बड़ोदिया ने कहा कि तम्बाकू मानव जीवन के लिये घातक हैं। आर्थिक रूप से अभावग्रस्त बनाता हैं तथा व्यक्तित्व को विकृत कर देता हैं।
विनोद शर्मा
मंदसौर – पश्चिम रेलवे, मुम्बई मुख्यालय द्वारा एक पत्र जारी कर सांसद श्री सुधीरजी गुप्ता की अनुशंसा पर रतलाम मंडल की रेल सलाहकार समिति DRUCC में सांसद द्वारा नामित प्रतिनिधि श्रेणी में राजदीप परवाल को पुनः सदस्य नियुक्त किया है।
संस्कारसिंह, संदीप मित्तल व असद खान ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
मन्दसौर। यूनिक क्रिकेट अकादमी द्वारा नूतन स्टेडियम में आयोजित रात्रिकालीन मन्दसौर चैम्पियन लीग (एमसीएल) टी-10 सीजन-5 के सेमीफाइनल मैच जीतकर एम.डी. इलेवन व रॉयल ड्रैगन ने जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। 30 मई को बारिश होने की वजह से आज 31 मई को सायं 7 बजे नूतन स्टेडियम मेें फाइनल मैच खेला जाएगा।
पहले सेमीफायनल में अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राघवेन्द्रसिंह तोमर, कांग्रेस नेता निर्विकार रातड़िया, वरिष्ठ पत्रकार अजय लोढ़ा, जिला युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश सिसौदिया, अनिल जैन, देवेन्द मौर्य तथा दूसरे सेमीफायनल मैच में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दशरथसिंह झाला, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह माच्छोपुरिया, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुनील जैन महाबली, पूर्व पार्षद विजय गुर्जर, जिला क्रिकेट एसोसिऐशन के चेयरमेन डॉ. एस.एस. भाटी उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
आयोजन समिति के सचिव नवीन खोखर ने बताया कि पहला सेमीफायनल मंदसौर इंडियन व एम.डी. इलेवन के बीच खेला गया जिसमें मंदसौर इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 72 रन ही बना पाई। जिसमें अब्दुला सानी ने 23 रन, जुगल तिवारी ने 17 रन बनाये। संदीप मित्तल, मयुर पाटील, हरिश पाटीदार व राज प्रजापति ने 1-1 विकेट लिये। जवाब में एम.डी. इलेवन के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 4.5 ओवर में 74 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को 10 विकेट से एकतरफा जीत दिलाई। संदीप मित्तल ने 23 बॉल में 6 चौके व 6 छक्के की मदद से 66 रन नाबाद तथा नवीन मावर ने 6 बॉल में नाबाद 8 रन बनाये। संदीप मित्तल मैन ऑफ द मैच रहे तथा एम.डी. इलेवन ने जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच क्रिक स्पार्टन व रॉयल ड्रेगन्स के बीच हुआ। जिसमें क्रिक स्पार्टन ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाये। जिसमें शाबाज खान ने 34 बॉल में 6 चौके व 5 छक्के की मदद से नाबाद 76 रन बनाये। नितिन ठाकुर 13 बॉल में 4 चौके 2 छक्के की मदद से 34 रन बनाये, यश पाटीदार ने नाबाद 10 रन का योगदान दिया। संस्कार सिंह व नजीम खान ने 1-1 विकेट लिया। बड़े स्कोर का पीछा करते हुए रोमांचक मैच में रॉयल ड्रेगन्स 9.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाकर जीत दर्ज की। जिसमें संस्कारसिंह ने कप्तानी पारी खेलते हुए 24 बॉल में 5 चौके व 3 छक्के जड़कर 53 रन, असद खान ने 20 बॉल में 5 चौके 4 छक्के मारकर 52 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को 5 विकेट से फायनल में प्रवेश दिलाया। नितिन ठाकुर ने 3 व पोपट सौलंकी ने 2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच संस्कार सिंह रहे।
मैच के अम्पायर कपिल सारस्वत, विवेक भावसार, दीपकसिंह चन्द्रावत, स्कोरर नीरज सिसौदिया उज्जैन, संयम वेद रहे।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 मई को आयोजित होना था लेकिन बारिश की वजह से मैच 31 मई को सायं 7 बजे एम.डी. इलेवन व रॉयल ड्रैगन के बीच खेला जाएगा। उसके पश्चात समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा। प्रतियोगिता के विजेता को 51 हजार रू. व कश ट्रॉफी उद्योगपति विनोद गर्ग की ओर से, उपविजेता टीम को 25 हजार रू. व ट्राफी यश प्रापर्टी नारायणगढ़ की ओर से एवं मैन ऑफ द सीरीज को 5100 रू. व ट्राफी राहुल पंवार की ओर से भेंट की जाएगी। साथ ही बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट फील्डर, मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार समिति द्वारा दिये जायेंगे।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के नवीन खोखर, विक्की गोसर, सन्नी गोसर, ललित चौधरी, निलेश खोखर, अनिल शिन्दे, आकाश गाजवा, कपिल सारस्वत, यश पाटीदार, संस्कारसिंह, विवेक भावसार, धीरेन्द्र नोगिया, भूपेन्द्र पंवार, दीपकसिंह चन्द्रावत, जयदीपसिंह राणावत, निखिल पंवार, धर्मेद्र राठौर, अबुजर कुरेशी, विश्वजीत चौबे, शुभम सेन मारोठिया, दीपक कोठारी, मुकेश कुमावत, लक्की गोसर, राहुल पंवार, धर्मेन्द्रसिंह सिसौदिया, हिमांशु शर्मा, मोहम्मद सईद, मिहिर सौलंकी, हितेश आडवानी, रिदम नाहटा, वैभव खेमानी ने आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश सेन मारोठिया ने किया एवं आभार आयोजन समिति सचिव नवीन खोखर ने माना।
नवीन खोखर
मन्दसौर । दिनांक 28 मई से श्री ऋषियानन्द कुटिया रेवास देवड़ा रोड़ पर 5 दिवसीय श्री गंगा माता मंदिर स्वर्ण कलश स्थापना समारोह का आयोजन प्रारंभ हो चुका है। इस 5 दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 28 मई को भगवान श्री गणेशजी व अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर इस समारोह की शुरूआत की गई। दिनांक 31 मई को प्रातः 8 बजे नरसिंहपुरा स्थित रामजानकी मंदिर से कलश स्थापना हेतु भव्य चल समारोह निकलेगा। यह चल समारोह रामटेकरी मेन रोड़ होते हुए श्री ऋषियानन्द कुटिया पहुंचेगा। दिनांक 1 जून को प्रातः 7 बजे शिव परिवार की मूर्ति स्थापना होगी। प्रातः 11.55 बजे शुभ मुहुर्त में श्री गंगा माता मंदिर पर स्वर्ण कलश की स्थापना की जायेगी। आयोजक परिवार के लोकेन्द्र कुमावत (बाथरा) ने सभी आमंत्रित धर्मालुजनों से कार्यक्रम मेें शामिल होने की विनती की है
मन्दसौर। भगवान महेश नवमी के अवसर पर माहेश्वरी समाज मंदसौर द्वारा सोमवार को भव्य शोभायात्रा व चल समारोह निकाला गया। शोभायात्रा का जिला धार्मिक उत्सव समिति मंदसौर व सर्वसमाज के द्वारा नेहरु बस स्टेण्ड स्थित श्री बडे बालाजी मंदिर पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला धार्मिक उत्सव समिति जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, विनोद मेहता, विनय दुबेला, राजाराम तवर, वर्दीचंद कुमावत, नंदकिशोर राठोर, हरिशंकर शर्मा, जीवन गौसर, राजेन्द्र चाष्टा, कन्हैयालाल सोनगरा, सुरजमल गर्ग (चाचाजी), प्रदीप सोनी, बंशीलाल टाॅक, दृष्टानंद नैनवानी, विनोद जाॅट, नटवर पारीख, मुकेश आर्य, विजय गेहलोत, जयेश नागर, विरेन्द्र आर्य, घनश्याम सोनी, ओम कुमावत, मुकेश चनाल, गुड्डु बसेर व महिला मंडल से अनीता दीदी, शशी झलोया, बिन्दु चन्द्रे, अर्चना सुभाष गुप्ता सहित नगर के कई गणमान्य नागरिकजन उपस्थित थे।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी ओम कुमावत ने दी है।
अब घर पर ही नल की टोटी से मिल रहा शुद्ध और पर्याप्त जल : श्रीमती रामकन्या
मंदसौर 30 मई 23/ मंदसौर जिले के ग्राम राकोदा की रहने वाली श्रीमती रामकन्या सोलंकी कहती है कि अब जल जीवन मिशन के माध्यम से हम को घर बैठे ही टोटी के माध्यम से पर्याप्त शुद्ध जल मिल रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना से मंदसौर जिले की हर ग्राम पंचायत में ग्रामीण लाभान्वित हुए हैं। अब उन्हें घर पर लगी टोटी से ही शुद्ध और पर्याप्त जल मिल रहा है। पहले एक मटका पानी भरने के लिए भी खासी मेहनत करनी पड़ती थी। कुओं और दूर दराज के जल स्त्रोतों से पानी ढ़ोना पड़ता था। जिसमें विशेषकर घर की महिलाओं और युवाओं का समय बर्बाद होता था, लेकिन अब जल जीवन मिशन योजना से घर पर ही पर्याप्त और शुध्द पेयजल मिलने से महिलाओं के समय की बचत हो रही है। रामकन्या बताती हैं कि, बचे हुए समय का सदुपयोग ग्राम की महिलाएं अब अपने बच्चों की बेहतर परवरिश में करती हैं। पापड़ बनाने, सिलाई करने एवं अचार बनाने जैसे कार्य ग्रामों में कुटीर उद्योग का रूप लेते जा रहे हैं। जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर और सशक्त हो रही हैं। दूसरी ओर बच्चों और युवा ग्रामीणों का समय बचने से वे स्कूल और कॉलेज समय पर जाकर अब बेहतर ढ़ंग से पढ़ाई कर पा रहे हैं। शुध्द पेयजल मिलने से लोग अब बार-बार ज्यादा बीमार भी नहीं होते हैं। अब सभी स्वस्थ रहते हैं। घर पर नल लगने से बहुत सुविधा हो गई है। पानी भरने में लगने वाला समय बहुत कम हो गया है। युवाओं को पढ़ने का पर्याप्त समय मिल जाता है। स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में भी शुद्ध पेयजल पहुंचने से बच्चों की उपस्थिति बढ़ रही है। पशुओं को भी ग्रामीण अब घर पर ही पर्याप्त और शुद्ध जल पिला पाते हैं। एक समय था जब हमें शुद्ध जल को लेकर हमेशा चिंता रहती थी और उसके लिए 2 दिन पहले ही बंदोबस्त करना पड़ता था। लेकिन जल जीवन मिशन के माध्यम से अब इस तरह की सारी चिंताएं समाप्त हो गई है।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान-2 में आज तक 648 शिविरों में 72 हजार 102 आवेदनों का किया निराकरण
मंदसौर 30 मई 23/ मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत 29 मई को संपूर्ण जिले में 7 शिविर आयोजित हुए। ये शिविर ग्राम पंचायत/नगरी निकाय वार्डो में आयोजित किए गए। जिसमें 1 हजार 986 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिले में अभियान 10 मई से प्रारंभ हुआ। 10 मई से आज तक जिले में 648 शिविर आयोजित किए जिसमे कुल 75 हजार 468 आवेदन प्राप्त हुए एवं 67 हजार 303 आवेदन प्राप्त हुवे। जिसमे 72 हजार 102 आवेदनों का निराकरण किया गया। 29 मई को सभी 7 शिविरों में देर शाम तक 5 हजार 388 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
मंत्री श्री देवड़ा आज करेंगे निर्माण कार्यों का भूमि पूजन
मंदसौर 30 मई 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज 31 मई 2023 को दोपहर 11 बजे गोगरपुरा मे गोगरपुरा से धारियाखेड़ी सड़क निर्माण का भूमि पूजन, दोपहर 1 जेतपुरा में शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण का भूमि पूजन एवं शाम 4 बजे पीपलखूंटा में नवीन विद्युत ग्रिड निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।
वनवासी लीला कार्यक्रम 31 मई को उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित होंगे
मंदसौर 30 मई 23/ मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम वनवासी लीला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम 31 मई को शाम 7 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित होंगे। जिसमें शहर के सभी आम नागरिक सादर आमंत्रित हैं। 31 मई को लक्ष्मण चरित पर आधारित प्रस्तुतियां होगी। श्री राम कथा साहित्य और लोक आस्था के चरित्रों की लीला प्रस्तुतियां होगी।