अयोध्या से देश के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच गए अक्षत कलश

//////////
गरोठ । भव्य श्री रामलला के मंदिर उद्घाटन समझ में शामिल होने के लिए दिया न्योता
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आरएसएस संघ हिंदू जागरण मंच के द्वारा घर-घर जाकर दिया जा रहा न्योता
500 वर्ष संघर्ष बाद के बाद 22 जनवरी को पूरा हो रहा स्वप्न
कल निकाली गई थी सर्व हिंदू समाज द्वारा वाहन रैली
आज सर्व हिंदू समाज महिलाओं ने सर पर कलश धारण कर निकली शोभा यात्रा।
अयोध्या से आए अक्षत कलश हाथ लेकर घर-घर जाकर दिया जा रहा अयोध्या श्री राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने का न्योता।
राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी कहती हुई उत्साह पूर्ण नजर आई कलश धारी महिलाएं।श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर से शुरू हुई कलश यात्रा, जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत।
सत्यनारायण मंदिर में सुरेश खंड संचालक बजरंग दल जिला बोलो पास ना प्रमुख अंतिम मौर्य द्वारा महाआरती पश्चात समापन।महाआरती पश्चात महाप्रसादी का हुआ वितरण संघ के खंड संघचालक श्री सुरेश जजावरा द्वारा की गई और बजरंग दल के जिला बालोउपासना अंतिम मौर्य द्वारा महा आरती की गई कार्यक्रम सत्यनारायण मंदिर पर संपन्न हुआ।