रतलामताल

ग्राम करवाखेडी में पथ संचलन निकला- श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा पर 22जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आव्हान

*********************************

 

ताल – शिवशक्ति शर्मा

समीपस्थ ग्राम करवाखेड़ी में करवाखेड़ी मंडल का पथ संचलन निकला| इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला सह कार्यवाह विनोद पाटीदार ने कहा कि जिस समय हम पराधीन थे,उस समय देश में विभिन्न तरीकों से आजादी का संघर्ष चल रहा था| उस समय डाक्टर हेडगेवार भी क्रांतिकारी गतिविधियों में लगे थे, लेकिन उनके मन में विचार चल रहा था कि देश आजाद तो हो जाएगा लेकिन फिर से गुलाम ना हो इसके लिए मुझे कुछ करना चाहिए| उन्होंने देखा कि देश का हिंदू अपने गौरव को भूल चुका है| देश के हिंदुओं को संगठित करने के लिए आपने 1925 मे संघ की स्थापना की| आपने संघ के जरिए भारत को परम वैभव पर पहुंचाने का स्वपन देखा था| उसे पूर्ण करने का प्रयास करते हुए संघ अपने शताब्दी वर्ष में पहुंचने वाला है| संघ द्वारा शाखा के माध्यम से संगठन कार्य का प्रभाव आज समाज में दिखने लगा है| उसी का परिणाम है कि देश मे हिंदू समाज के आराध्य प्रभु श्री राम 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद 22 जनवरी को भव्य मन्दिर मे विराजित होने वाले है| हमें धूमधाम से प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को मनाना है, घर-घर दीपक लगाना है, घर के ऊपर भगवा ध्वज बांधना है| सभी समाज को लेकर यह कार्यक्रम करना है, समाज को एक सूत्र में बांधना है।|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}