समस्यामंदसौरमध्यप्रदेश

मेलखेड़ा – कुरावन रोड़ पर बड़े बड़े गड्डे जिनसे हो सकती है बड़ी दुर्घटना

 

=======================

रोजाना निकलते होंगे अधिकारी पर नही पड़ती नजर

सीतामऊ- बसई से मेलखेड़ा रोड़ हरिपुरा फंटे लेकर कुरावन कालेश्वर मंदिर तक रोड़ के बीचों बीच बड़े बड़े गड्डे हो रहे हे जिससे वाहनों को काफी परेशानियां होती है वही टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन को रात के अंधेरे में गड्डे नही दिखाई देते हे जिससे वाहनों के पल्टी खाने की भी संभावना बनती है ऐसे में अगर वाहन का बैलेंस बिगड़ जाए तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है लेकिन सबंधित अधिकारी ने कोई संज्ञान नही लिया गया जबकि उस रोड़ से रोजाना कोई न कोई अधिकारी तो निकलते होंगे ऐसे में अधिकारी की नजर गड्डे पर नहीं पड़ना ये भी सबंधित विभाग की घोर लापरवाही हो सकती गड्डे को लेकर pmgsy योजना के एसडीओ निर्मल पाटीदार से जानकारी चाही गई तो उनका कहना है की बसई से लेकर कुरावन हाई स्कूल तक हमारे विभाग के अधीन है अगर रोड़ में गड्डे है तो जल्द सुधरवाए जायेंगे वही PWD विभाग के एसडीओ कमल जैन गरोठ से उनके सेल फोन नंबर 9926493766 पर दो बार काल किया गया पर उनके द्वारा रिसिव नही किया गया जबकि कुरावन हाई स्कूल से हरिपुरा फंटे तक रोड़ पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन आता है जिसमे भी कई बड़े बड़े गड्डे हो रहे है ऐसे दोनो विभाग के अधिकारी राहगीरों से सुविधा को देखते हुवे रोड़ की मरम्मत करेंगे या नही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}