अपराधमंदसौर जिलामल्हारगढ़

नारायणगढ पुलिस द्वारा लुट का फरार आरोपी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार ,कब्जे से 01 देशी कट्टा एवं 01 जिंदा राउण्ड जप्त किया

 

• लुट की घटना मे प्रयुक्त बिना नंबर टीवीएस जुपीटर स्कुटी कीमती 80,000 रुपये जप्त ।

• लुटा गया विवो कंपनी का मोबाईल कीमती 8000 रुपये जप्त।

नारायणगढ-पुलिस अधीक्षक  श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा निर्देशित किया जिसके तारतम्य मे दिनांक 19.04.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी, अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नारायणगढ़ अनिल रघुवंशी को थाना नारायणगढ के लुट के अपराध मे फरार आरोपी धीरज सिंदम के सबंध मे मुखबिर सुचना प्राप्त होने पर नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर कार्य़वाही करते हुवे बालाजी मंदिर के सामने बादरी फंटा से एक बिना नंबर की टीवीएस जुपीटर स्कुटी के चालक धीरज पिता नारायण सिंदम उम्र 21 साल निवासी लुनाहेडा थाना पिपलिया मंडी जिला मन्दसौर को पकडा जो मौके पर अपनी कमर मे एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 01 जिंदा राउण्ड के लगाये मिला जिसे मौके से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपी के विरुध्द अपराध धारा 25,27 ARMS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । आरोपी से लुट की घटना मे प्रयुक्त टीवीएस जुपीटर स्कुटी तथा लुटा गया मोबाइल जप्त किया गया तथा जप्तशुदा अवैध देशी कट्टे के संबंध मे पुछताछ के लिये पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा ।

गिर. आरोपीः– धीरज पिता नारायण सिंदम उम्र 21 साल निवासी लुनाहेडा थाना पिपलिया मंडी

जप्त मश्रुकाः– अवैध हथियार 01 देशी कट्टा मय 01 जिंदा राउण्ड के कीमती 10,000 रुपये ।

घटना मे प्रयुक्त बिना नंबर टीवीएस जुपीटर स्कुटी कीमती 80,000 रुपये जप्त ।

लुटा गया विवो कंपनी का मोबाईल कीमती 8000 रुपये जप्त।

आपराधिक रिकार्ड

क्रं. थाना अपराध क्रमांक धारा

01 पिपलियामंडी 02/2023 379 भादवि

02 पिपलियामंडी 03/2023 379, 411 भादवि

05 नारायणगढ 36/2024 394,34 भादवि

06 नारायणगढ 89/2024 25,27 आर्म्स एक्ट

पुलिस टीमः– उक्त कार्यवाही मे पुलिस थाना नारायणगढ़ के थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी, प्रआर.पुष्पेन्द्रसिह, प्रआर. दीपक बैरागी, प्रआर. विजयपाल, आर. शिवलाल पाटीदार, आर.कन्हैयालाल गुर्जर, आर. राहुल परमार, आर संजय धनगर, आर. निर्मल सिह, आर. सुर्यपाल सिह, सैनिक कृष्णपाल की सराहनीय भूमिका रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}