सेवानिवृत्त पेंशन एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए
///////////////////////////////////
सीतामऊ- सेवानिवृत्ति पेंशन संघ तहसील सीतामऊ का निर्वाचन चुनाव हुआ जिसमे श्री भगवान दास बैरागी तहसील इकाई अध्यक्ष की उपस्थिति में सर्वानुमति से निर्विरोध चुनाव संपन्न कराए गए
जिसमें अध्यक्ष पद पर भागीरथ भम्भोरिया उपाध्यक्ष पद पर वरदीचंद वर्मा मोहनलाल सोलंकी सचिन पद पर रमेश चंद्र सिसोदिया सहसचिव पद पर नंदकिशोर भट्ट कोषाध्यक्ष पद पर नानालाल भम्भोरिया संगठन सचिव पद पर नंदकिशोर तथा संरक्षक रामचंद्र जामलिया तुलसीराम कसौंदिया बालमुकुंद गिरोठिया सदस्य गण बद्री नारायण पाटीदार श्रीमती पार्वती पांचाल श्री पुष्पा मेहता सत्यनारायण तिलावत जगन्नाथ पवार चूने गए अंत में आभार रमेश चंद्र सिसोदिया सचिव ने प्रकट किया
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियो का स्वागत कर बधाई दी