मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ
सीतामऊ नगर शक्ति केंद्र के बुथ स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी के मन कि बात कार्यक्रम लाइव प्रसारण किया

******************–
सीतामऊ । नगर में शक्ति केंद्र क्रमाक 1 व 2 नगर के बूथ क्रमांक 81,82, 89,84 पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 99 वी मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर, भाजपा ज़िला मंत्री सुनीता पालीवाल, भाजपा मंडल महामंत्री जितेंद सिंह तोमर,सीतामऊ नप. सभापति बूथ विस्तारक विवेक सोनगरा, संयोजक जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित पटवा, बूथ अध्यक्ष 82 गोपाल सोनी, 81 कुलदीप सोलंकी, 84 सुनील धानक, मिडिया प्रभारी रोहित गुप्ता,आईटी प्रभारी पर्व मराठा, युवा मोर्चा कार्यालय मंत्री विशाल जैन, रेखा गिरी, भाजपा कार्यकर्ता सुनील चौहान, गोविंद योगी, एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मन की बात सुनी गई।