दशनामी गोस्वामी समाज द्वारा निकाली गई भव्य वाहन रैली,जगद्गुरु शंकराचार्य भानपुरा पीठ,,महामंडलेश्वर सहित संतगण हुए शामिल
सीतामऊ -दशनामी गोस्वामी समाज के दो दिवसीय दत्तात्रेय जयंती महोत्सव निमित्त सोमवार को बसई चम्बल पुल से लेकर सीतामऊ तक भव्य वाहन रैली निकाली गई जिसमें जगद्गुरु शंकराचार्य ज्ञानानंद तीर्थ भानपुरा पीठ,,राष्ट्रीय सन्त मुकेशानंद गिरी सहित महामंडलेश्वर उज्जैन व अनेकों सन्तो ने शिरकत की सन्तो की अगवानी के साथ निकली भव्य वाहन रैली का अनेको गांवो व सीतामऊ नगर में भव्य स्वागत सत्कार हुवा तित्तरोद में जेसीबी लगाकर सन्तो पर पुष्पवर्षा की तो महाराणा प्रताप चौराहा सीतामऊ पर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा स्वागत किया गया।। सोमवार रात्री भजन सन्ध्या सम्पन्न होगी।
मंगलवार को प्रातः नो बजे पोरवाल मांगलिक भवन सीतामऊ से धूमधाम से भव्य कलशयात्रा सन्तो का नगर भृमण होगा जिसके उपरांत भगवान दत्तात्रेय जयंती महोत्सव पर सन्त उद्बोधन व प्रसादी का आयोजन सम्पन्न होगा।