मंदसौरमध्यप्रदेश

डॉक्‍युमेंट्री फिल्‍म प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक करें

======================

मंदसौर 21 दिसंबर 23/ संचालनालय पुरातत्‍व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय मप्र. द्वारा प्रदेश की विलुप्‍त पुरासम्‍पदा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्‍य से प्रदेश की सांस्‍कृतिक एवं पुरातत्‍वीय विरासत पर डॉक्‍युमेंट्री फिल्‍म प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 31 दिसंबर2023 तक आवेदन वेबसाइट https://archaeology.mp.gov.in से डाउनलोड कर विभागीय ई-मेल
mparchaeology@gmail.com या पेन ड्राइव के माध्‍यम से संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवंसंग्रहालय, बाणगंगा मार्ग, भोपाल, म.प्र. को भेजना होगा। प्रतियोगिता में पुरातात्विक स्मारकों, संग्रहालयोंके संबंध में 11 इन्टरप्रिटेशन सेन्‍टर तथा 22 स्‍मारकों चयन किया गया है। जिस पर 2 से 5 मिनट की डॉक्‍युमेंट्री फिल्म का निर्माण करना होगा।
इन्टरप्रिटेशन सेन्‍टर:– राज्य संग्रहालय भोपाल, केन्द्रीय संग्रहालय इन्दौर, गूजरी महल संग्रहालय ग्वालियर, महाराजा छत्रसाल संग्रहाल धुबेला, त्रिवेणी संग्रहालय उज्जैन, रानी दुर्गावती संग्रहालय जबलपुर,जिला पुरातत्व संग्रहालय दमयंती महल, दमोह, जिला पुरातत्व संग्रहालय पन्ना, जिला पुरातत्व संग्रहालय सागर, नरवर दुर्ग जिला शिवपुरी, घुबेला जिला छतरपुर के स्मारक ।
स्मारक:- कृष्णपुरा की छत्रियां इन्दौर, बोलिया सरकार की छत्री इन्दौर, पवार वंश की छत्रियां धार,छत्रसाल महल माण्डव धार, मल्हार राव होलकर की छत्री आलमपुर भिण्ड, किला भिण्ड, गोहद दुर्ग, बेहटदुर्ग, रासलीला घर बरई, चाचोड़ा दुर्ग, बजरंगगढ़ दुर्ग, सबलगढ़ दुर्ग जिला मुरैना, विजयपुर दुर्ग जिला श्योपुर, सूर्य मंदिर मढ़खेरा, जिला टीकमगढ़, सूर्य मंदिर उमरी जिला टीकमगढ़, विरूपाक्ष मंदिर विलपांक जिला रतलाम, शिव मंदिर जामली जिला धार, यशवंत राव की छत्री भानपुरा जिल मन्दसौर, राणो जी शिन्देकी छत्री शुजालपुर जिला शाजापुर, आशापुरी के स्मारक जिला रायसेन, देवबड़ला के स्मारक जिला सीहोर एवं तेली की सराय हण्डिया जिला हरदा सम्मिलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}